बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जन विश्वास रैली को लेकर सदाकत आश्रम में जोरदार तैयारी, कांग्रेस का पीएम पर निशाना

Lok Sabha Election Congress preparation: लोकसभा चुनाव से पहले अपनी एकजुटता दिखाने और एनडीए को अपनी ताकत का अहसास कराने को लेकर महागठबंधन ने जन विश्वास रैली का आयोजन किया है. पटना के गांधी मैदान में आयिजत इस रैली को लेकर कांग्रेस ने सदाकत आश्रम में हजारों लोगों के खाने का इंतजाम किया है, पढ़िये पूरी खबर

कांग्रेस की तैयारी
कांग्रेस की तैयारी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 3, 2024, 2:53 PM IST

पटनाःमहागठबंधन की रैलीको लेकर कांग्रेस नेताओं-कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. रैली में भाग लेने के लिए राज्य के सभी इलाकों से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पटना पहुंच रहे हैं. पटना आ रहे कार्यकर्ताओं के रहने-खाने को लेकर पार्टी ने कई जगहों पर खास इंतजाम किए हैं. पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में भी हजारों लोगों के खाने के प्रबंध किए गये हैं.

रैली में राहुल और खड़गे शामिलः महागठबंधन की इस रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी हिस्सा ले रहे हैं. रैली की तैयारी में जुटे बिहार कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि "उनकी पार्टी के दोनों टॉप लीडर रैली में शामिल होने के लिए आ रहे हैं जिसको लेकर सभी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है."

यह रैली अभूतपूर्व तरीके से सफल होगी. रैली में गरीब, किसान, मजदूर, नौजवान, बेरोजगार के मुद्दों पर बात होगी. आज दुनिया की अर्थव्यवस्था में डॉलर के मुकाबले रुपया जो गिर रहा है और देश में पूंजीपतियों का राज आ रहा है इस पर बात होगी.शकील अहमद खान, नेता, बिहार कांग्रेस विधायक दल

"लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर कर रही है बीजेपी": शकील अहमद खान ने कहा कि "बीजेपी देश में लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर करने में लगी हुई है. विधायकों के पाला बदलने का एक नियम बना हुआ है और पूरे देश में एक ही एंटी डिफेक्शन का कानून है. हिमाचल प्रदेश में 6 विधायकों पर जो कार्रवाई हुई है वैसी कार्रवाई बिहार में होनी चाहिए लेकिन बीजेपी के अध्यक्ष हैं और हर तिकड़म में माहिर हैं"

पीएम की रैली पर निशानाःशकील अहमद ने 2 मार्च को हुई पीएम की रैली पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "पीएम झूठ बोलते हैं और कह सकते हैं कि हजार शहर में स्टार्टअप हो रहे हैं. विक्रमशिला विश्वविद्यालय को कहीं और का विश्वविद्यालय बता सकते हैं. झूठ बोलते हैं और इस झूठ के पुलिंदे को वे लोग जनविश्वास रैली में खोलेंगे."

ये भी पढ़ेंःजन विश्वास रैली के मंच पर लालू यादव, राहुल गांधी और अखिलेश समेत कई बड़े नेता मौजूद, गांधी मैदान में उमड़ा समर्थकों का हुजूम

ABOUT THE AUTHOR

...view details