समस्तीपुर:चौथे चरण में 13 मई कोउजियारपुर लोकसभा सीट पर मतदान होना है.लोकसभा चुनाव को लेकर समस्तीपुर जिले के उजियारपुर लोकसभा सीट से गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय तीसरी बार बीजेपी के उम्मीदवार हैं. इस सीट को लेकर नित्यानंद राय के चुनावी नामांकन के दौरान दिए एफिडेविट की मानें तो केंद्रीय मंत्री पर अररिया, समस्तीपुर व हाजीपुर के अलग-अलग थाने में मामला दर्ज है. जिसमे चुनाव के दौरान दो समुदायों के बीच विरोध उत्पन्न करने, अपमानित करने के साथ ही धमकी देने व सरकारी काम में बाधा पहुंचाने को लेकर मामला दर्ज है.
करोड़ों के मालिक हैं नित्यानंद: वहीं नित्यानंद राय के पास 3.15 बोर की राइफल भी है, जिसकी कीमत करीब 61 हजार रुपए है. वहीं अगर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के कुल चल और अचल संपत्ति के आंकड़े को देखें तो, वर्तमान मे इसकी कुल मूल्य 55239417.28 है. जिसमें करोड़ों की आवासीय व खेती की जमीन है.
करोड़ों के पेड़, लाखों के गाय भैंस: वहीं सबसे खास है कि नित्यानंद राय के पास कई करोड़ मूल्य की शीशम, महोगमी, आम व लीची के पेड़ हैं. वहीं वर्तमान में भी डेयरी व्यवसाय से जुड़े नित्यानंद राय के पास कई लाख कीमत की करीब तीन दर्जन गाय व भैंस हैं. गौरतलब है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के गृह जिले में प्राइवेट कंपनी हिस्सेदारी के तहत , डेयरी ,प्लास्टिक व केमिकल्स वर्क के फैक्ट्रियां भी हैं, जिनकी कुल कीमत वर्तमान में कई करोड़ में है.