बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'सूरज को पश्चिम से उगाएंगे, पहाड़ को हवा में उड़ाएंगे' RJD के घोषणापत्र पर मांझी ने ली चुटकी - LOK SABHA ELECTION 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

JITAN RAM MANJHI ON RJD MANIFESTO:2024 के लोकसभा चुनाव के लिए जारी घोषणापत्र में आरजेडी के बड़े-बड़े वादों पर NDA नेताओं ने चुटकी ली है. HAM नेता जीतनराम मांझी ने कहा है कि आरजेडी के घोषणापत्र में सूरज को पश्चिम से उगाएंगे सहित कई घोषणाएं लगता है छूट गई हैं. पढ़िये पूरी खबर,

आरजेडी के घोषणापत्र पर मांझी की चुटकी
आरजेडी के घोषणापत्र पर मांझी की चुटकी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 13, 2024, 1:31 PM IST

पटनाःबिहार के पूर्व सीएम और गया लोकसभा सीट से NDA कैंडिडेट जीतनराम मांझीने आरजेडी के घोषणापत्र पर जमकर चुटकी ली है. अपने सोशल अकाउंट X पर पोस्ट के जरिये जीतनराम मांझी ने लिखा है कि घोषणापत्र में अमेरिका के भारत में विलय, हवा में पहाड़ उड़ाने जैसी कई घोषणाएं लगता है छूट गयी हैं. मांझी ने लिखा कि चुनाव तो जीतना नहीं है तो जो मन में आए कह डालो!

"सूरज को पश्चिम से उगाने की बात छूट गयी है": आरजेडी के घोषणापत्र में किए गये बड़े-बड़े वादों पर चुटकी लेते हुए जीतनराम मांझी ने लिखा कि "आरजेडी के घोषणा पत्र में शायद कुछ बातें छूट गई हैं जैसे "भारत में अमेरिका का विलय करेंगे. सूरज पश्चिम से उगाएंगे.समुद्र के पानी को मीठा बना देंगें.पहाड़ हवा में उड़ेगा. अब जब तेजस्वी यादव जी को पता है कि उनकी सरकार बन ही नहीं रही तो वह कुछ भी घोषणा कर सकतें हैं"

आरजेडी ने जारी किया परिवर्तन पत्रः दरअसल शनिवार को आरजेडी ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए परिवर्तन पत्र के नाम से अपना घोषणापत्र जारी किया. पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में तेजस्वी यादव ने जगदानंद सिंह, अब्दुल बारी सिद्दीकी, उदय नारायण चौधरी और श्याम रजक के साथ आरजेडी का घोषणापत्र जारी करते हुए कई बड़े वादे किये.

1 करोड़ सरकारी नौकरी का वादाः आरजेडी के घोषणापत्र में देशभर में 1 करोड़ सरकारी नौकरी देने का वादा किया गया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि " बिहार में 17 महीने के अंदर 5 लाख नौकरी दी और अगर केंद्र में हमारी सरकार आती है तो हम 1 करोड़ सरकारी नौकरी देंगे." साथ ही उन्होंने सेना की अग्निवीर भर्ती योजना को रद्द करने और पैरा मिलिट्री के जवानों की मौत पर उन्हें शहीद का दर्जा देने का भी वादा किया.

ये भी पढ़ेंः'देश भर में एक करोड़ सरकारी नौकरी देंगे', लोकसभा चुनाव के लिए तेजस्वी ने जारी किया RJD का घोषणापत्र - RJD Manifesto

ABOUT THE AUTHOR

...view details