बिहार

bihar

ETV Bharat / state

' वोटिंग बढ़ानी है..', दो चरणों में कम वोटिंग को लेकर सियासी दलों में चिंता, CM नीतीश ने कार्यकर्ताओं को दिया टास्क - LOK SABHA ELECTION 2024

CM NITISH KUMAR: 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को संपन्न हुए दो चरणों के मतदान में कमी को लेकर सियासी दलों की चिंताएं बढ़ गयी हैं. जिसके बाद जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने वीसी के जरिये पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद किया और तीसरे. चौथे और पांचवे चरण में वोटिंग बढ़ाने का टास्क दिया, पढ़िये पूरी खबर,

विजय कुमार चौधरी
विजय कुमार चौधरी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 27, 2024, 10:00 PM IST

कम मतदान प्रतिशत ने बढ़ाई चिंता

पटनाः 2024 के लोकसभा चुनाव के दो चरण संपन्न हो चुके हैं. इन दोनों चरणों में2019 की अपेक्षा कम वोटिंग हुई है, जिसके बाद ये चर्चा चल रही है कि आखिर कम वोटिंग होना किस बात का संकेत है ? कम वोटिंग ने सियासी दलों की चिंताएं भी बढ़ा दी हैं. आनेवाले चरणों में वोटिंग बढ़ाने के टास्क के साथ सीएम नीतीश कुमार ने पार्टी कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया.

पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक के कार्यकर्ताओं से संवादः शिक्षा मंत्री और जेडीयू नेताविजय कुमार चौधरीने इस संवाद को लेकर विस्तार से जानकारी दी. विजय चौधरी ने बताया कि सीएम नीतीश कुमार ने वीसी के जरिये पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर के कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया और आनेवाले चरणों की वोटिंग को लेकर टास्क भी दिया.

तीसरे, चौथे और पांचवें चरण को लेकर हुई बातःविजय चौधरी ने बताया कि, ''पहले और दूसरे चरण की वोटिंग के पहले भी सीएम नीतीश ने कार्यकर्ताओं से बात कर अधिक से अधिक वोटिंग कराने का टास्क दिया था. शनिवार को भी सीएम ने तीसरे, चौथे और पांचवे चरण में होनेवाली वोटिंग की तैयारी को लेकर कई टिप्स दिए.कार्यकर्ताओं ने भी अपने-अपने इलाकों की बहुत ही अच्छी फीडबैक दी जो आने वाले दिनों में और उपयोगी साबित होंगे.''

'दो चरणों की वोटिंग में NDA की स्थिति काफी बेहतर' : विजय चौधरी ने कहा कि जिस तरह से पार्टी कार्यकर्ताओं ने दो चरणों की वोटिंग को लेकर फीडबैक दी है उससे एक बात स्पष्ट है कि लोगों का रुझान पूरी तरह NDA के साथ है और आनेवाले चरणों में भी जिन-जिन लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है वहां NDA के कैंडिडेट बेहतर स्थिति में हैं.

पीएम और सीएम के कामों पर मिल रहे हैं वोटः विजय चौधरी ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने जो फीडबैक दी है उसमें एक बात स्पष्ट है कि नीतीश कुमार के विकास कार्यों को कोई भी नकार नहीं रहा है. इसके अलावा केंद्र की मोदी सरकार की जो कल्याणकारी योजनाएं हैं और जिस तरह से मोदीजी के नेतृत्व में देश की शान बढ़ी है वो NDA की लोकप्रियता में बड़ी भूमिका अदा कर रहा है.

दो चरणों में वोटिंग प्रतिशत कम रहा है:बता दें कि बिहार सहित पूरे देश में 2019 के चुनाव की अपेक्षा इस बार वोटिंग प्रतिशत में गिरावट आई है. बिहार की बात करें तो पहले चरण की चार सीटों को मिलाकर करीब 48.23 फीसदी मतदान हुआ जबकि दूसरे चरण की पांच सीटों पर 58.58 फीसदी वोटिंग हुई है. दोनों चरणों में हुई वोटिंग प्रतिशत 2019 की वोटिंग के मुकाबले कम रहा है.

ये भी पढ़ेंःदूसरे चरण में घटा मतदान का प्रतिशत, किसको है फायदा और किसको होगा नुकसान, जानें 2009 से 2024 की पूरी कहानी - Second Phase In Bihar

ये भी पढ़ेंः'भारी डिप्रेशन में है बीजेपी', तेजस्वी यादव ने कहा- 'दूसरे चरण के बाद मोदी जी 400 का नारा भूल गए' - Tejashwi Yadav

ABOUT THE AUTHOR

...view details