नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मैच में हार का सामना करना पड़ा है. मेलबर्न में मिली हार के बाद टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से पिछड़ गई है और अब उस पर सीरीज हार का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में मीडिया रिपोर्ट में एक बड़ी बात निकल कर सामने आ रही है.
गौतम गंभीर ने लगाई खिलाड़ियों की क्लास
इन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, इंडियन क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में मिली हार के बाद, ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों को जमकर लताड़ लगाई है. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि गंभीर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों को भी नहीं छोड़ा है. इसके साथ ही रिपोट्स में उनके मुताबिक टीम न देने की बात भी निकल कर सामने आ रही है.
अब चलेगा टीम में गौतम गंभीर का राज
दरअसल इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, गौतम गंभीर ने मेलबर्न मैच में मिली हार के बाद ड्रेसिंग रूम में सभी खिलाड़ियों को खूब सुनाया है. गंभीर कहा - बस बहुत हो गया. उन्होंने नेचुरल गेम के नाम पर अपना विकेट फेंक देने वाले और बहाने लगाने वाले खिलाड़ियों को खूब सुनाया है. इसके साथ ही हेड कोच ने कहा कि, मैंने टीम को अपने हिसाब से खेलने की छूट अब तक दी थी लेकिन अब टीम मेरे हिसाब से खेलेगी. अब टीम कैसे और किस अप्रोच के साथ खेलेगी, वह ये खुद तय करेंगे.
🚨 GAUTAM GAMBHIR IS NOT HAPPY WITH TEAM INDIA'S PLAYERS 🚨
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 1, 2025
- Gautam Gambhir is not happy with how the players were doing their own thing in the name of " natural game", instead of playing according to the situation. gambhir said "bahut ho gaya" in his speech. (express sports). pic.twitter.com/sv8gnelJyz
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि, अगर टीम के खिलाड़ी उनके अनुसार नहीं खेलते है तो, उन्हें तुरंत धन्यवाद कह दिया जाएगा. गंभीर ने कहा के टीम के खिलाड़ी मैच के लिए बने प्लान और मौजूदा सिचुएशन को छोड़कर नेचुरल गेम खेलने की कोशिश कर रहे हैं.
गंभीर को नहीं मिली मनमुताबिक टीम
रिपोर्ट में कहा गया है कि, गौतम गंभीर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में चेतेश्वर पुजारा को चाहते थे लेकिन चयनकर्ताओं ने पुजारा को टीम में शामिल करने से मना कर दिया. इस सभी के बीच उम्मीद लगाई जा रही है कि टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद मीटिंग कर सकते हैं, जिसमें कुछ अहम फैसले लिए जा सकते हैं.
🚨 GAUTAM GAMBHIR WANTED PUJARA IN TEAM INDIA FOR BGT 🚨
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 1, 2025
- Gautam Gambhir wanted Cheteshwar Pujara in Team India's Squad for Border Gavaskar Trophy but the selectors shot it down. Even after Perth Test Match, Gambhir was still talking about Pujara. (Express Sports). pic.twitter.com/NZRqas1UyK
आपको बता दें कि 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम को दूसरे और चौथे मैच में हार मिली है, जबकि पहले मैच में जीत और तीसरा मैच ड्रा रहा है. रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत समेत कई ऐसे खिलाड़ी है, जिनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. अब उन पर तलवार लटक सकती है.