ETV Bharat / state

मंत्री रत्नेश सदा हादसे का शिकार, मॉर्निंग वॉक के दौरान ऑटो ने मारी टक्कर - RATNESH SADA ACCIDENT

बिहार सरकार के मंत्री रत्नेश सदा हादसे का शिकार हो गए हैं. मॉर्निंग वॉक के दौरान ऑटो वाला ने टक्कर मार दी

Ratnesh Sada Accident In Saharsa
मंत्री रत्नेश सदा हादसे का शिकार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 1, 2025, 10:38 AM IST

Updated : Jan 1, 2025, 11:15 AM IST

सरहसा: बिहार के सरहसा से बड़ी खबर आयी है. बिहार सरकार के मंत्री रत्नेश सदा हादसे का शिकार हो गए हैं. उन्हें सहरसा सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. इस घटना में उनके सुरक्षा गार्ड भी घायल हो गए हैं.

सिर और पैर में चोट: घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मंत्री रत्नेश सदा नववर्ष के उपलक्ष्य में मंगलवार की रात अपने गांव गए थे. सुबह में अपने गार्ड के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ऑटो से टक्कर हो गयी. आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल लाया गया. करीब तीन घंटे तक इलाज चला. जानकारी के अनुसार उनके सिर और पैर में चोट लगी है.

मंत्री रत्नेश सदा (ETV Bharat)

'अब स्वस्थ हूं': मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'अब स्वस्थ हूं.' उन्होंने कहा कि नया साल के मौके पर महिषी थाना क्षेत्र के बलिया सिमर गांव गए थे. गांव में ही सुबह में टहल रहे थे इसी दौरान हादसा हो गया. कोई दिक्कत की बात नहीं है. जानकारी दी कि उनके सिर और पैर में चोट लगी है.

Ratnesh Sada Accident In Saharsa
मंत्री रत्नेश सदा हादसे का शिकार (ETV Bharat)

"नव वर्ष के उलक्ष्य में गांव गए थे. वहीं सुबह में यह हादसा हो गया. सिर और पैर में चोट है. अब स्वस्थ हूं. कोई दिक्कत नहीं है." -रत्नेश सदा, मद्य निषेध मंत्री, बिहार

Ratnesh Sada Accident In Saharsa
मंत्री रत्नेश सदा हादसे का शिकार (ETV Bharat)

ऑटो चालक गिरफ्तार: घटना बुधवार की सुबह 5 बजे की बतायी जा रही है. घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. इधर, घटना की सूचना पर काफी संख्या में समर्थक सदर अस्पताल पहुंच गए थे. सभी ने मंत्रियों के स्वास्थ्य की जांच ली.

यह भी पढ़ें:

'नीतीश कुमार को कोई हाईजैक नहीं कर सकता', बोले मंत्री रत्नेश सदा- 'अपनी मर्जी से फैसला लेते हैं CM'

'लालू-राबड़ी राज में अत्याचार होने लगा तो भगवान ने नीतीश कुमार को भेजा'- कैमूर में बोले, रत्नेश सदा

सरहसा: बिहार के सरहसा से बड़ी खबर आयी है. बिहार सरकार के मंत्री रत्नेश सदा हादसे का शिकार हो गए हैं. उन्हें सहरसा सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. इस घटना में उनके सुरक्षा गार्ड भी घायल हो गए हैं.

सिर और पैर में चोट: घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मंत्री रत्नेश सदा नववर्ष के उपलक्ष्य में मंगलवार की रात अपने गांव गए थे. सुबह में अपने गार्ड के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ऑटो से टक्कर हो गयी. आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल लाया गया. करीब तीन घंटे तक इलाज चला. जानकारी के अनुसार उनके सिर और पैर में चोट लगी है.

मंत्री रत्नेश सदा (ETV Bharat)

'अब स्वस्थ हूं': मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'अब स्वस्थ हूं.' उन्होंने कहा कि नया साल के मौके पर महिषी थाना क्षेत्र के बलिया सिमर गांव गए थे. गांव में ही सुबह में टहल रहे थे इसी दौरान हादसा हो गया. कोई दिक्कत की बात नहीं है. जानकारी दी कि उनके सिर और पैर में चोट लगी है.

Ratnesh Sada Accident In Saharsa
मंत्री रत्नेश सदा हादसे का शिकार (ETV Bharat)

"नव वर्ष के उलक्ष्य में गांव गए थे. वहीं सुबह में यह हादसा हो गया. सिर और पैर में चोट है. अब स्वस्थ हूं. कोई दिक्कत नहीं है." -रत्नेश सदा, मद्य निषेध मंत्री, बिहार

Ratnesh Sada Accident In Saharsa
मंत्री रत्नेश सदा हादसे का शिकार (ETV Bharat)

ऑटो चालक गिरफ्तार: घटना बुधवार की सुबह 5 बजे की बतायी जा रही है. घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. इधर, घटना की सूचना पर काफी संख्या में समर्थक सदर अस्पताल पहुंच गए थे. सभी ने मंत्रियों के स्वास्थ्य की जांच ली.

यह भी पढ़ें:

'नीतीश कुमार को कोई हाईजैक नहीं कर सकता', बोले मंत्री रत्नेश सदा- 'अपनी मर्जी से फैसला लेते हैं CM'

'लालू-राबड़ी राज में अत्याचार होने लगा तो भगवान ने नीतीश कुमार को भेजा'- कैमूर में बोले, रत्नेश सदा

Last Updated : Jan 1, 2025, 11:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.