भोपाल। तो ये तय मानें कि बीजेपी ने दो महीने पहले एमपी से यूपी बिहार को साधने जो यादव कार्ड खेला था. लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी उस यादव कार्ड पर आगे बढ़ गई है. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यूपी की पिच पर पर अपने तय ओपनर एमपी के सीएम डॉ मोहन यादव को उतार दिया है. डॉ मोहन यादव 13 फरवरी को यूपी के आजमगढ़ क्लस्टर में आने वाली आजमगढ़ लालगंज घोसी बलिया और सलेमपुर समेत पांच लोकसभा सीटों पर पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक में शामिल होंगे. यूपी के जिन 12 जिलों में यादवों की आबादी 20 फीसदी से ज्यादा है, उनमें आजमगढ़ भी है. इस लिहाज से मोहन यादव का आजमगढ़ भेजा जाना भी बीजेपी का बड़ा सियासी दांव है.
यूपी की 5 विधानसभा में मोहन का यादव कार्ड
एक दिन के यूपी दौरे पर जा रहे एमपी के सीएम मोहन यादव खासतौर पर आजमगढ़ क्लस्टर के अंतर्गत आने वाले पांच लोकसभा सीटों के पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में शामिल होंगे. आजमगढ़ के अलावा लालगंज घोसी बलिया सलेमपुर की इन बैठकों में यादव जिलाध्यक्ष से लेकर जिला प्रभारी, लोकसभा संयोजक, लोकसभा प्रभारी, लोकसभा प्रबंध समिति के पदाधिकारी सांसद, विधायकों, विधानसभा के प्रत्याशियों समेत पंचायत और नगर पालिका नपगर पंचायत अध्यक्षों की बैठक लेंगे.