कोटा.लोकसभा चुनाव में कोटा-बूंदी सीट पर भाजपा प्रत्याशी और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल से है. प्रहलाद गुंजल ने लोकसभा चुनाव के पहले ऐन मौके पर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता छोड़ कांग्रेस ज्वाइन की है और पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार भी बनाया है. इस सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.
खुद के आंगन में ही भीषण संघर्ष :दूसरी तरफ भाजपा ने ओम बिरला को स्टार प्रचारक बनाया है. इसकी घोषणा हुए भी करीब एक महीना होने को आया है, लेकिन अभी तक वह एक भी दिन लोकसभा क्षेत्र के बाहर प्रचार करने नहीं जा पाए. कोटा बूंदी लोकसभा सीट पर करीब दो दशक बाद इस तरह का कड़ा मुकाबला देखने को मिला है. वरिष्ठ पत्रकार धीरेंद्र राहुल का मानना है कि ओम बिरला के खुद के आंगन में ही भीषण संघर्ष हो रहा है. ऐसे में दूसरी लोकसभा सीट पर जाकर प्रचार करने की अपेक्षा करना बेमानी होगा.
पढ़ें. ओम बिरला के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 20 अप्रैल को मांगेंगे वोट, गुंजल के लिए प्रियंका के आने की चर्चा
बीजेपी के लिए मंत्री तो कांग्रेस के लिए विधायक मैदान में :कोटा और बूंदी लोकसभा सीट की बात की जाए तो यहां पर आठ विधानसभा सीटों में चार-चार सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी का कब्जा है. ऐसे में कांग्रेस के लिए मंत्री शांति धारीवाल अलग-अलग मीटिंग ले रहे हैं. इसके अलावा पीपल्दा विधायक चेतन पटेल कोलाना, केशोरायपाटन में सीएल प्रेमी और बूंदी में हरिमोहन शर्मा लगातार प्रचार में जुटे हुए हैं. भाजपा के लिए रामगंजमंडी से मंत्री मदन दिलावर, सांगोद में मंत्री हीरालाल नागर, लाडपुरा में विधायक कल्पना देवी और कोटा दक्षिण में संदीप शर्मा ने कमान संभाली हुई है. दूसरी तरफ कांग्रेस के लिए प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष राखी गौतम, कांग्रेस नेता नरेश मीणा, हिंडोली विधायक और पूर्व मंत्री अशोक चांदना भी वोट मांग रहे हैं.