बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'लाठी में तेल पिलाकर अत्याचार करने वाले आज वोट मांगने आ रहे' बोले चिराग- 'जंगलराज की याद आ गई' - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

CHIRAG MEETING IN KHAGARIA : खगड़िया में चिराग पासवान ने तेजस्वी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जिस तेजस्वी यादव की सभा में मेरी मां-बहन को गाली दी गई लेकिन कार्रवाई करने के बजाय उसे छोटी घटना बताई जा रही है, वह जंगलराज की याद दिलाती है. उन्होंने कहा कि 90 का वह दशक जनता नहीं भूली है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 30, 2024, 10:34 PM IST

खगड़िया में सभा को संबोधित करते चिराग पासवान

खगड़िया:लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्षचिराग पासवान ने आरजेडी और कांग्रेस पर हमला किया. उन्होंने कहा कि जो लोग आपातकाल लेकर आए थे, वह आज संविधान बचाने की बात कर रहे हैं. बिहार में लंबे समय तक जंगल राज रहा है. जिसकी गवाही बिहार के सभी लोग देते हैं. उन्होंने कहा कि 90 का वह दशक जनता नहीं भूली है. जिस समय बिहार में कत्लेआम और नरसंहार आम बात हुआ करता था.

बिहार के जनता देगी जवाब:उन्होंने कहा कि अलौली मेरे पिता की जन्मभूमि है और खगड़िया कर्मभूमि है. जिस तरह मेरे पिता को आपने अपनाया. उसी रिश्ते से आपसे आशीर्वाद मैं मांगने आया हूं. चिराग पासवान ने कहा कि मां बहनों को गाली देकर लालू परिवार अपनी परंपरा को आगे बढ़ने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि जो लोग लाठी में तेल पिलाकर लोगों पर अत्याचार करते थे. आज वह आपके पास वोट मांगने आ रहे हैं. बिहार की जनता अब सब कुछ समझ गई है इसका जवाब देगी.

जीतनराम मांझी के साथ चिराग पासवान

पैतृक गांव में तेजस्वी पर बरसे चिराग: दरअसल, चिराग पासवान खगड़िया में अपनी पैतृक भूमि अलौली पहुंचे. जहां उन्होंने एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा के समर्थन में चुनावी सभा की. उनके साथ बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन और जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा भी मौजूद रहे. इस दौरान वे जहां लालू परिवार पर बरसे. वहीं अपने दिवंगत पिता रामविलास पासवान की चर्चा की.

"अलौली मेरे पिता की जन्मभूमि है और खगड़िया कर्मभूमि है. जिस तरह मेरे पिता को आपने अपनाया. उसी रिश्ते से आपसे आशीर्वाद मैं मांगने आया हूं. तेजस्वी यादव ने अपनी सभा में मां बहनों को गाली देकर लालू परिवार अपनी परंपरा को आगे बढ़ने का काम कर रही है. बिहार की जनता अब सब कुछ समझ गई है इसका जवाब देगी."- चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोजपा (रामविलास)

एलजेपीआर अध्यक्ष चिराग पासवान

तीसरी बार जरूर मोदी बनेंगे पीएम:चिराग ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की अगवाई में आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है. आप लोग का साथ उनको चाहिए. वह तीसरी बार प्रधानमंत्री जरूर बनेंगे और देश बहुत आगे तक जाएगा. उन्होंने कहा कि 2005 के पहले का वह बिहार जहां कोई सुरक्षित नहीं था. उस शासन को याद करके आज भी रूह कांप उठता है. इसलिए खगड़िया से एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा को जीत दिलाइए जो आपकी बातों को प्रधानमंत्री तक पहुंच सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details