पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया में शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. एक ट्रक से 5418 लीटर शराब जब्त की है. सारे शराब विदेशी हैं जो पश्चिम बंगाल से लायी जा रही थी. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.
पश्चिम बंगाल से तस्करी: इस कार्रवाई की जानकारी एसपी कार्तिकेय शर्मा ने दी. जानकारी देते हुए एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल से एक कंटेनर ट्रक में भारी मात्रा में विदेशी शराब लायी जा रही है. जिसे पूर्णिया होते हुए नवगछिया जाना था. इसी सूचना के आधार पर एक टीम गठित की गई.
वाहन चेकिंग के दौरान कार्रवाई: पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान एक कंटेनर को रोका गया.चालक और खलासी से पूछताछ में बताया कि ट्रक में जूट की बोरी है. लेकिन छानबीन के दौरान पाया कि ट्रक में तहखाने बने हुए थे. इसमें 5418 लीटर विदेशी शराब रखी हुई थी. ट्रक पर उत्तर प्रदेश का नंबर अंकित है.