बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में एक करोड़ की शराब जब्त, पश्चिम बंगाल से ट्रक के तहखाने में लायी जा रही थी बिहार - LIQUOR SMUGGLING

पूर्णिया पुलिस ने एक करोड़ रुपए की शराब जब्त की है. तस्कर के द्वारा ट्रक के तहखाने में छिपाकर शराब लायी जा रही थी.

Liquor Seized In Purnea
पूर्णिया में शराब जब्त (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 13, 2025, 7:59 PM IST

पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया में शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. एक ट्रक से 5418 लीटर शराब जब्त की है. सारे शराब विदेशी हैं जो पश्चिम बंगाल से लायी जा रही थी. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.

पश्चिम बंगाल से तस्करी: इस कार्रवाई की जानकारी एसपी कार्तिकेय शर्मा ने दी. जानकारी देते हुए एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल से एक कंटेनर ट्रक में भारी मात्रा में विदेशी शराब लायी जा रही है. जिसे पूर्णिया होते हुए नवगछिया जाना था. इसी सूचना के आधार पर एक टीम गठित की गई.

वाहन चेकिंग के दौरान कार्रवाई: पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान एक कंटेनर को रोका गया.चालक और खलासी से पूछताछ में बताया कि ट्रक में जूट की बोरी है. लेकिन छानबीन के दौरान पाया कि ट्रक में तहखाने बने हुए थे. इसमें 5418 लीटर विदेशी शराब रखी हुई थी. ट्रक पर उत्तर प्रदेश का नंबर अंकित है.

यूपी का है तस्कर: पकड़े गए व्यक्ति का नाम इमरान और वसीम है, जो उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के केठोर थाना के रहने वाला है. पुलिस अब यह पता लगा रही है कि यह विदेशी शराब किसकी है. पश्चिम बंगाल में कहां लायी जा रही थी. शराब पूर्णिया खपाने का प्लान तो नहीं था. सारी बिंदु पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.

"गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी. एक यूपी नंबर के ट्रक के तहखाने से 5418 शराब जब्त की गयी. अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपए बतायी जा रही है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है."-कार्तिकेय शर्मा, एसपी, पूर्णिया

यह भी पढ़ें:बिना पैसे लिए ग्राहक को बेचते थे शराब, बदले में लेते थे सबसे कीमती समान

ABOUT THE AUTHOR

...view details