बिहार

bihar

ETV Bharat / state

UP नंबर की महंगी गाड़ी, ब्लॉक प्रमुख का लगा था स्टीकर, अंदर थी 240 लीटर विदेशी मदिरा - Liquor seized in Kaimur - LIQUOR SEIZED IN KAIMUR

Liquor Ban In Bihar : महंगी गाड़ी हो, ब्लॉक प्रमुख का स्टीकर लगा हो, सभी को यही लगेगा कि कोई बड़ा आदमी जा रहा है. यही सोचकर बिहार में शराब की तस्करी हो रही थी. जिसका खुलासा किया गया. पढ़ें पूरी खबर.

महंगी गाड़ी में शराब तस्करी
महंगी गाड़ी में शराब तस्करी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 12, 2024, 4:13 PM IST

कैमूर (भभुआ) :बिहार में वर्ष 2016 से पूर्ण शराबबंदी है. बावजूद इसके प्रदेश में लगातार शराब की तस्करी हो रही है. तस्कर एन-नए तरीकों को इजात कर अपने मंसूबों में कामयाब होने की कोशिश करते हैं. कभी एंबुलेंस में तो कभी डाक पार्सल वाले वैन में शराब को रखकर इसकी तस्करी में लगे रहते हैं. महंगी-महंगी गाड़ियों का भी इसमें बखूबी इस्तेमाल होता है.

कैमूर में शराब जब्त : इसी कड़ी में कैमूर में उत्पाद विभाग पुलिस को गुप्त सूचना मिली. शराब की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक सफारी गाड़ी को खदेड़कर भभुआ कुदरा बाईपास रोड में पकड़ा गया है. जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो सफारी गाड़ी से भारी मात्रा में शराब की बरामदगी हुई. बताया जाता है कि, पुलिस वालों को धोखा देने के लिए उत्तर प्रदेश से अंदर वाले रास्ते से कुदरा की तरफ शराब से लदी गाड़ी कोचस की तरफ जा रही थी.

240 लीटर विदेशी शराब बरामद :जानकारी के मुताबिक, गाड़ी में कुल 26 पेटी विदेशी शराब छिपाकर रखा गया था, जिसकी कुल मात्रा 240.12 लीटर बताई जा रही है. कार्रवाई करते हुए वाहन को जब्त कर आरोपी वाहन चालक आकाश यादव पिता अमरनाथ यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी आकाश उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के वरुना थाना का रहने वाला वाला बताया जा रहा है. जब्त की गई सफारी गाड़ी पर ब्लॉक प्रमुख का बोर्ड लगा हुआ था. जब्त शराब की कीमत लाखों में आंकी गई है.

''इस मामले में आरोपी से पूछताछ की जा रही है. साथ ही गाड़ी किसके नाम पर है, इसका पता लगाया जा रहा है. जांच के बाद मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल शराब के साथ पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.''-ओम प्रकाश कुमार, सब इंस्पेक्टर, उत्पाद विभाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details