नई दिल्ली:राजधानी में बुधवार को हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई, जो की गुरुवार को भी बरकरार रहने की उम्मीद है. दरसअल गुरुवार को हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. आज सुबह तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.
इससे पहले बुधवार को अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हवा में नमी का स्तर 70 से 100 प्रतिशत रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो 6 से 9 सितंबर के बीच आसमान में बादल छाए रहेंगे, जिसके दौरान हल्की बारिश होने का अनुमान है. इस दौरान अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. बारिश के बाद प्रदूषण में कमी आई है प्रदूषण के स्तर में सुधार हुआ है.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में गुरुवार सुबह एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 62 दर्ज किया गया. वहीं एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 47, गुरुग्राम में 66, गाजियाबाद में 166, ग्रेटर नोएडा में 63 और नोएडा में एक्यूआई 56 दर्ज किया गया. दिल्ली के इलाकों की बात करें तो आनंद विहार में 101, आया नगर में 103, शादीपुर में 55 और आईटीओ में एक्यूआई 78 दर्ज किया गया.