नई दिल्ली: नया साल आने में कुछ घंटों का ही इंतजार बाकी है और दिल्ली वाले पूरी तरह से जश्न के मिजाज में नजर आ रहे हैं. पार्टीज़, आउटिंग्स और लोगों की भीड़ के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने भी कमर कस ली है. पुलिस अलर्ट मोड पर है, शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी है और महिला सुरक्षा को लेकर भी पुलिस की पैनी नजर है.
नए साल के अवसर पर सुरक्षा के दृष्टिगत, दक्षिण पश्चिम जिला पुलिस ने जिले में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए हैं. जहां एक ओर नए साल के जश्न में सार्वजनिक भीड़ के बढ़ने की उम्मीद है, वहीं दूसरी ओर पुलिस ने किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए निगरानी और संसाधनों को सख्ती से सक्रिय किया है.
साल 2025 के जश्न से पहले दक्षिण पश्चिम जिला पुलिस की ओर से एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें 31 दिसंबर की रात नए साल के सेलिब्रेशन को लेकर जिले के तमाम एसीपी, थाने के एसएचओ समेत होटल, रेस्टोरेंट, क्लब,मॉल के संचालकों को बुलाया गया और सभी को दिशा निर्देश दिए गए कि इस बार जश्न में कोई विघ्न न पड़े. सभी से अपील की गई कि अगर कोई भी संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को दें.
जश्न की रात, दिल्ली पुलिस ने किये ये इंतजाम
1. दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक चेकिंग प्वाइंट्स पर ब्रीथ एनालाइजर लगाए हैं. 27 स्थानों पर चेकपॉइंट्स स्थापित किए गए हैं जहां वाहनों की जांच के लिए बैरियर लगाए गए हैं और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर नजर रखी जाएगी. |
2. क्विक रिएक्शन टीम (QRT):14 त्वरित प्रतिक्रिया टीमों को प्रमुख स्थानों पर तैनात किया गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति का तुरंत जवाब दिया जा सके |
3. PCR वैन तैनाती: 16 PCR वैन को जिले में विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है, जिससे पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया और गति सुनिश्चित हो सके. |
4. सशक्त पिकेट्स: 57 पिकेट्स पर बैरियर लगाए गए हैं. जहां संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी की जाएगी और ट्रैफिक की जांच की जाएगी. |
5. उत्सव स्थल पर सुरक्षा: 35 प्रमुख स्थानों को खास सुरक्षा कवच दिया गया है जहां भीड़भाड़ हो सकती है. |
6. महत्वपूर्ण स्थानों की निगरानी: 5 मॉल, मोटल, सिनेमा हॉल और अन्य प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी. |
7. पब्लिक ट्रांसपोर्ट सुरक्षा: 21 बस स्टॉप्स पर सुरक्षा स्टाफ तैनात किया जाएगा ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। |
8. संवेदनशील मार्गों पर गश्त:60 मोटरसाइकिलों पर सवार पुलिसकर्मियों को संवेदनशील मार्गों पर तैनात किया जाएगा ताकि मार्ग पर कोई अव्यवस्था न हो. |
9. महत्वपूर्ण होटलों पर सुरक्षा: 8 प्रमुख होटलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. |
10. हौज खास विलेज: इस लोकप्रिय पार्टी हब में उच्च-स्तरीय सुरक्षा और स्टाफ की तैनाती की जाएगी. |
कर्मचारी तैनाती: दक्षिण पश्चिम जिला पुलिस ने सुरक्षा के लिए एक मजबूत टीम तैनात की है, जिसमें नियमित गश्त और पेट्रोलिंग स्टाफ शामिल हैं. इस टीम में 7 सहायक पुलिस आयुक्त (ACsP), 38 निरीक्षक, 329 उप-निरीक्षक (SI) और सहायक उप-निरीक्षक (ASI), 161 महिला कर्मी शामिल हैं.
इस तैनाती में पैदल गश्त और वाहन गश्त की व्यवस्था की गई है ताकि सुरक्षा की गहरी निगरानी, ट्रैफिक प्रबंधन और तत्काल प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जा सके.
जनता से अपील
इसके अलावा पुलिस विभाग ने दिल्ली वालों से अपील की हैक कि वो जिम्मेदारी से जश्न मनाएं और ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों के साथ सहयोग करें. किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस अधिकारी को या इमरजेंसी हेल्पलाइन #112 पर दी जाए.
ये भी पढ़ें- नोएडा में 3000 पुलिसकर्मियों की निगरानी में होगा नए साल का जश्न, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
ये भी पढ़ें- दिल्ली वालों को नए साल का तोहफा, बिजली सरचार्ज में कटौती, बिल में आएगी कमी