वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने अपने रूसी और यूक्रेनी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन और जेलेंस्की से फोन पर बात की. रूस और यूक्रेन दोनों देशों के बीच चल रहे युद्ध को समाप्त करने के बारे में ट्रंप ने दोनों नेताओं से बातचीत की है. इस सिलसिले में उन्होंने अपने विदेश मंत्री रुबियो, सीआईए निदेशक रैटक्लिफ, एनएसए माइकल वाल्ट्स और राजदूत स्टीव विटकॉफ को निर्देश भी दिया है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी.
बुधवार (स्थानीय समय) को एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए, लेविट ने कहा कि जेलेंस्की और ट्रंप के बीच बातचीत सकारात्मक रही और इसमें 'शांति समझौते' और रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध को समाप्त करने के लिए अमेरिकी सरकार की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई. ट्रंप का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका और यूक्रेन के राष्ट्रपति ने शुक्रवार को म्यूनिख में होने वाली बैठक के बारे में बात की, जहां अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे.
I had a long and detailed conversation with President Trump. I appreciate his genuine interest in our shared opportunities and how we can bring about real peace together.
— Volodymyr Zelenskyy / Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) February 12, 2025
We discussed many aspects—diplomatic, military, and economic—and President Trump informed me about what… pic.twitter.com/flmigxqtbl
कैरोलिन लेविट ने कहा कि राष्ट्रपति ने अभी-अभी रूस के राष्ट्रपति पुतिन से बात की है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन की तरह दोनों नेता भी शांति चाहते हैं. हमने युद्ध से जुड़े कई विषयों पर चर्चा की, लेकिन मुख्य रूप से शुक्रवार को म्यूनिख में होने वाली बैठक पर बात हुई, जिसका उप राष्ट्रपति जेडी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि बहुत जल्द दोनों देशों के बीच युद्ध को रोका जा सकता है. वहीं, पुतिन ने बातचीत के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को रूस आने का न्यौता दिया है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने भी ट्रंप के साथ अपनी बातचीत के बारे में जानकारी शेयर की है. उन्होंने ट्रंप की वास्तविक रुचि और साथ मिलकर शांति लाने के तरीके की सराहना की. उन्होंने सोशल मीडिया 'एक्स' पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि मैंने राष्ट्रपति ट्रंप के साथ लंबी और विस्तृत बातचीत की. मैं हमारे साझा अवसरों में उनकी वास्तविक रुचि की सराहना करता हूं और हम कैसे एक साथ वास्तविक शांति ला सकते हैं. हमने कई पहलुओं पर चर्चा की - कूटनीतिक, सैन्य और आर्थिक - और राष्ट्रपति ट्रंप ने मुझे बताया कि पुतिन ने उन्हें क्या बताया. हमारा मानना है कि यूक्रेन और हमारे सभी भागीदारों के साथ मिलकर अमेरिका की ताकत रूस को शांति की ओर धकेलने के लिए पर्याप्त है.
जेलेंस्की से बात करने से पहले ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फ़ोन पर बातचीत की. ट्रंप ने बताया कि उनके साथ उनकी फोन पर बातचीत काफी सकारात्मक रही, जिसमें उन्होंने यूक्रेन में संघर्ष को तुरंत समाप्त करने के उद्देश्य से बातचीत शुरू करने पर सहमति जताई.
पढ़ें: मदद के बदले ट्रंप ने यूक्रेन से मांगे दुर्लभ पृथ्वी खनिज, जानें क्यों हैं ये सामरिक रूप से अहम