ETV Bharat / state

गर्मी-बरसात के बाद अब सता रही 'दिल्ली की सर्दी'! ठिठुरन भरा है साल का आखिरी दिन, पारा 8 डिग्री के करीब - DELHI NCR WEATHER UPDATE

दिल्ली-NCR में लोग कांप रहे हैं, शीतलहर ने जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. मौसम विभाग ने दो दिन का येलो अलर्ट दिया है.

DELHI NCR WEATHER UPDATE
दिल्ली पर भारी इस बार की सर्दी (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 31, 2024, 9:49 AM IST

नई दिल्ली: उत्तर भारत में भीषण सर्दी पड़ रही है, साल के आखिरी दिन दिल्ली-NCR में लोग कांपने को मजबूर हैं. तापमान में गिरावट दर्ज हुई है इसके अलावा शीत लहर का प्रकोप भी जारी है. इस बार नये साल की शुरूआत कोल्ड अटैक के साथ होने वाली है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 5 से 6 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 15 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 5.4 डिग्री कम 15.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.5 डिग्री ज्यादा 10.3 डिग्री रहा. वहां हवा में नमी का स्तर 98 से 74 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया. सफदरजंग पर सुबह साढ़े पांच बजे दृश्यता का स्तर केवल 600 मीटर तक दर्ज किया गया.

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मंगलवार को भी कमोबेश ऐसा ही मौसम बना रहेगा. सुबह स्मॉग एवं धुंध रहने की संभावना है. शाम व रात के वक्त भी यही स्थिति रहेगी. दिन में आसमान साफ बना रहेगा. अलबत्ता कहीं कहीं कोल्ड डे वाले हालात बने रहेंगे. अधिकतम तापमान 15 डिग्री जबकि न्यूनतम 8 डिग्री रह सकता है.

दिल्ली में कैसी है हवा ?
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 232 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 110, गुरुग्राम में 130, गाजियाबाद में 126, ग्रेटर नोएडा में 165 और नोएडा में 152 अंक बना हुआ है.

दिल्ली के तीन इलाकों में AQI लेवल 300 से ऊपर 400 के बीच में बना हुआ है. जहांगीरपुरी में 308, नेहरू नगर में 325, विवेक विहार में 313 अंक बना हुआ है.

जबकि दिल्ली के 22 इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर 300 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 256, अशोक विहार में 260, बवाना में 287, मथुरा रोड में 224, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 264, द्वारका सेक्टर 8 में 249, आईटीओ में 244, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 239, लोधी रोड में 205, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 285, मुंडका में 298,नरेला में 226, ओखला फेस 2 में 281, पटपड़गंज में 292, पंजाबी बाग में 270, पूसा में 257, आरके पुरम 276, रोहिणी में 273, सिरी फोर्ट में 294, वजीरपुर में 299 बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- उत्तर भारत में जबरदस्त ठंड बढ़ने का अलर्ट, 3-5 डिग्री तक गिर सकता है तापमान

ये भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड की आहट, तापमान में गिरावट के साथ IMD का Yellow Alert जारी

नई दिल्ली: उत्तर भारत में भीषण सर्दी पड़ रही है, साल के आखिरी दिन दिल्ली-NCR में लोग कांपने को मजबूर हैं. तापमान में गिरावट दर्ज हुई है इसके अलावा शीत लहर का प्रकोप भी जारी है. इस बार नये साल की शुरूआत कोल्ड अटैक के साथ होने वाली है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 5 से 6 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 15 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 5.4 डिग्री कम 15.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.5 डिग्री ज्यादा 10.3 डिग्री रहा. वहां हवा में नमी का स्तर 98 से 74 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया. सफदरजंग पर सुबह साढ़े पांच बजे दृश्यता का स्तर केवल 600 मीटर तक दर्ज किया गया.

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मंगलवार को भी कमोबेश ऐसा ही मौसम बना रहेगा. सुबह स्मॉग एवं धुंध रहने की संभावना है. शाम व रात के वक्त भी यही स्थिति रहेगी. दिन में आसमान साफ बना रहेगा. अलबत्ता कहीं कहीं कोल्ड डे वाले हालात बने रहेंगे. अधिकतम तापमान 15 डिग्री जबकि न्यूनतम 8 डिग्री रह सकता है.

दिल्ली में कैसी है हवा ?
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 232 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 110, गुरुग्राम में 130, गाजियाबाद में 126, ग्रेटर नोएडा में 165 और नोएडा में 152 अंक बना हुआ है.

दिल्ली के तीन इलाकों में AQI लेवल 300 से ऊपर 400 के बीच में बना हुआ है. जहांगीरपुरी में 308, नेहरू नगर में 325, विवेक विहार में 313 अंक बना हुआ है.

जबकि दिल्ली के 22 इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर 300 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 256, अशोक विहार में 260, बवाना में 287, मथुरा रोड में 224, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 264, द्वारका सेक्टर 8 में 249, आईटीओ में 244, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 239, लोधी रोड में 205, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 285, मुंडका में 298,नरेला में 226, ओखला फेस 2 में 281, पटपड़गंज में 292, पंजाबी बाग में 270, पूसा में 257, आरके पुरम 276, रोहिणी में 273, सिरी फोर्ट में 294, वजीरपुर में 299 बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- उत्तर भारत में जबरदस्त ठंड बढ़ने का अलर्ट, 3-5 डिग्री तक गिर सकता है तापमान

ये भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड की आहट, तापमान में गिरावट के साथ IMD का Yellow Alert जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.