नई दिल्ली: दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में पुलिस ने फर्जी वोट कार्ड बनाने के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से फर्जी कागजात बनाने में इस्तेमाल एक सीपीयू बरामद हुआ है. आरोपियों ने फर्जी आधार कार्ड व बिजली बिल देकर पहचान पत्र बनवाने की कोशिश की थी.
पुलिस नेटवर्क का लगा रही सुराग
पकड़े गये आरोपियों की पहचान शाहीन बाग निवासी 32 वर्षीय मोहम्मद नईम व 37 वर्षीय शबाना खातून, जामिया नगर स्थित बाटला हाउस निवासी 30 वर्षीय रिजवान उल हक, हरियाणा के फरीदाबाद सेक्टर 89 निवासी 27 वर्षीय रजत श्रीवास्तव, चिराग दिल्ली निवासी 51 वर्षीय त्रिलोक चंद, मालवीय नगर स्थित पंचशील विहार निवासी 27 वर्षीय सचिन कुमार के रूप में हुई है. पुलिस इनके गिरोह के नेटवर्क के बारे में पता लगाकर अन्य गुर्गों को पकड़ने की कोशिश कर रही है.
#WATCH | Delhi | DCP South East Ravi Kumar Singh says, " we received two complaints from the electoral registration officer, okhla which was against a total of 8 people. two firs have been lodged. after investigation, we have arrested six people...the cyber cafe owner has been… pic.twitter.com/JhVLeG8l0V
— ANI (@ANI) December 30, 2024
फर्जी तरीके से बनाया गया था बिजली बिल
दक्षिण पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने बताया कि पेशे से इलेस्ट्रीशियन मोहम्मद नईम ने फर्जी बिजली बिल देकर मतदाता पहचान पत्र बनवाने की कोशिश की थी. जबकि रिजवान ने फोटो शॉप की मदद से नईम का फर्जी बिजली बिल बनाया था. शबाना खातून ने फर्जी बिल का इस्तेमाल करके अपना पता बदलवाने की कोशिश की थी. मामले में गिरफ्तार रजत श्रीवास्तव जसोला में साइबर कैफे चलाता है और इसने ऑनलाइन पीडीएफ एडिटिंग टूल का इस्तेमाल करके कई लोगों के फर्जी बिजली बिल बनाए हैं. सचिन कुमार एक अस्पताल में हाउसकीपिंग का काम करता है.
25 दिसंबर को मिली थी फर्जी मतदाता पत्र बनवाने की शिकायत
पुलिस के मुताबिक, बीती 25 दिसंबर को ओखला विधानसभा (54) के ईआरओ विनोद कुमार ने शाहीन बाग थाने में चार लोगों द्वारा फर्जी मतदाता पहचान पत्र बनवाने की शिकायत दी थी. इसके बाद 29 दिसंबर को उन्होंने दोबारा चार अन्य फर्जी कागजात वाले आवेदन मिलने की शिकायत दी. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया.
यह मामला प्रकाश में आने के बाद दिल्ली बीजेपी ने भी इस मुद्दे को उठाया गया था. अब इस पूरे मामले में 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई है फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में एक मर्डर से खुला गिरफ्तार बांग्लादेशियों का बड़ा खेल, जानिए कैसे करते थे काम ?
ये भी पढ़ें- बांग्लादेशी घुसपैठियों के बन रहे थे वोटर और आधार कार्ड, 11 आरोपी गिरफ्तार
ये भी पढ़ें- दिल्ली में फर्जी आधार कार्ड और SC सर्टिफिकेट बनवा रही AAP', दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने लगाए आरोप