ETV Bharat / state

दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में फर्जी वोटर कार्ड बनाने का मामला, 6 गिरफ्तार - FAKE VOTER ID

-दिल्ली विधानसभा चुनावों से हरकत में पुलिस विभाग, फर्जी वोटर कार्ड बनवाने वालों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी, शाहीन बाग से अब तक 6 गिरफ्तार

FAKE VOTER ID CARD IN DELHI
फर्जी वोटर ID कार्ड बनाने के मामले में 6 गिरफ्तार (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 31, 2024, 7:02 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में पुलिस ने फर्जी वोट कार्ड बनाने के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से फर्जी कागजात बनाने में इस्तेमाल एक सीपीयू बरामद हुआ है. आरोपियों ने फर्जी आधार कार्ड व बिजली बिल देकर पहचान पत्र बनवाने की कोशिश की थी.

पुलिस नेटवर्क का लगा रही सुराग
पकड़े गये आरोपियों की पहचान शाहीन बाग निवासी 32 वर्षीय मोहम्मद नईम व 37 वर्षीय शबाना खातून, जामिया नगर स्थित बाटला हाउस निवासी 30 वर्षीय रिजवान उल हक, हरियाणा के फरीदाबाद सेक्टर 89 निवासी 27 वर्षीय रजत श्रीवास्तव, चिराग दिल्ली निवासी 51 वर्षीय त्रिलोक चंद, मालवीय नगर स्थित पंचशील विहार निवासी 27 वर्षीय सचिन कुमार के रूप में हुई है. पुलिस इनके गिरोह के नेटवर्क के बारे में पता लगाकर अन्य गुर्गों को पकड़ने की कोशिश कर रही है.

फर्जी तरीके से बनाया गया था बिजली बिल
दक्षिण पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने बताया कि पेशे से इलेस्ट्रीशियन मोहम्मद नईम ने फर्जी बिजली बिल देकर मतदाता पहचान पत्र बनवाने की कोशिश की थी. जबकि रिजवान ने फोटो शॉप की मदद से नईम का फर्जी बिजली बिल बनाया था. शबाना खातून ने फर्जी बिल का इस्तेमाल करके अपना पता बदलवाने की कोशिश की थी. मामले में गिरफ्तार रजत श्रीवास्तव जसोला में साइबर कैफे चलाता है और इसने ऑनलाइन पीडीएफ एडिटिंग टूल का इस्तेमाल करके कई लोगों के फर्जी बिजली बिल बनाए हैं. सचिन कुमार एक अस्पताल में हाउसकीपिंग का काम करता है.

25 दिसंबर को मिली थी फर्जी मतदाता पत्र बनवाने की शिकायत
पुलिस के मुताबिक, बीती 25 दिसंबर को ओखला विधानसभा (54) के ईआरओ विनोद कुमार ने शाहीन बाग थाने में चार लोगों द्वारा फर्जी मतदाता पहचान पत्र बनवाने की शिकायत दी थी. इसके बाद 29 दिसंबर को उन्होंने दोबारा चार अन्य फर्जी कागजात वाले आवेदन मिलने की शिकायत दी. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया.

यह मामला प्रकाश में आने के बाद दिल्ली बीजेपी ने भी इस मुद्दे को उठाया गया था. अब इस पूरे मामले में 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई है फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में एक मर्डर से खुला गिरफ्तार बांग्लादेशियों का बड़ा खेल, जानिए कैसे करते थे काम ?

ये भी पढ़ें- बांग्लादेशी घुसपैठियों के बन रहे थे वोटर और आधार कार्ड, 11 आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- दिल्ली में फर्जी आधार कार्ड और SC सर्टिफिकेट बनवा रही AAP', दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने लगाए आरोप

नई दिल्ली: दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में पुलिस ने फर्जी वोट कार्ड बनाने के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से फर्जी कागजात बनाने में इस्तेमाल एक सीपीयू बरामद हुआ है. आरोपियों ने फर्जी आधार कार्ड व बिजली बिल देकर पहचान पत्र बनवाने की कोशिश की थी.

पुलिस नेटवर्क का लगा रही सुराग
पकड़े गये आरोपियों की पहचान शाहीन बाग निवासी 32 वर्षीय मोहम्मद नईम व 37 वर्षीय शबाना खातून, जामिया नगर स्थित बाटला हाउस निवासी 30 वर्षीय रिजवान उल हक, हरियाणा के फरीदाबाद सेक्टर 89 निवासी 27 वर्षीय रजत श्रीवास्तव, चिराग दिल्ली निवासी 51 वर्षीय त्रिलोक चंद, मालवीय नगर स्थित पंचशील विहार निवासी 27 वर्षीय सचिन कुमार के रूप में हुई है. पुलिस इनके गिरोह के नेटवर्क के बारे में पता लगाकर अन्य गुर्गों को पकड़ने की कोशिश कर रही है.

फर्जी तरीके से बनाया गया था बिजली बिल
दक्षिण पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने बताया कि पेशे से इलेस्ट्रीशियन मोहम्मद नईम ने फर्जी बिजली बिल देकर मतदाता पहचान पत्र बनवाने की कोशिश की थी. जबकि रिजवान ने फोटो शॉप की मदद से नईम का फर्जी बिजली बिल बनाया था. शबाना खातून ने फर्जी बिल का इस्तेमाल करके अपना पता बदलवाने की कोशिश की थी. मामले में गिरफ्तार रजत श्रीवास्तव जसोला में साइबर कैफे चलाता है और इसने ऑनलाइन पीडीएफ एडिटिंग टूल का इस्तेमाल करके कई लोगों के फर्जी बिजली बिल बनाए हैं. सचिन कुमार एक अस्पताल में हाउसकीपिंग का काम करता है.

25 दिसंबर को मिली थी फर्जी मतदाता पत्र बनवाने की शिकायत
पुलिस के मुताबिक, बीती 25 दिसंबर को ओखला विधानसभा (54) के ईआरओ विनोद कुमार ने शाहीन बाग थाने में चार लोगों द्वारा फर्जी मतदाता पहचान पत्र बनवाने की शिकायत दी थी. इसके बाद 29 दिसंबर को उन्होंने दोबारा चार अन्य फर्जी कागजात वाले आवेदन मिलने की शिकायत दी. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया.

यह मामला प्रकाश में आने के बाद दिल्ली बीजेपी ने भी इस मुद्दे को उठाया गया था. अब इस पूरे मामले में 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई है फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में एक मर्डर से खुला गिरफ्तार बांग्लादेशियों का बड़ा खेल, जानिए कैसे करते थे काम ?

ये भी पढ़ें- बांग्लादेशी घुसपैठियों के बन रहे थे वोटर और आधार कार्ड, 11 आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- दिल्ली में फर्जी आधार कार्ड और SC सर्टिफिकेट बनवा रही AAP', दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने लगाए आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.