हैदराबाद: साल 2024 समाप्त हो चुका है और नए साल 2025 की शुरुआत बुधवार 1 जनवरी से हो गई है. सभी जातकों ने नव वर्ष का धूमधाम से स्वागत किया. इस आने वाले साल में ग्रह-गोचर क्या रहेंगे. कुछ जातकों को करियर और कारोबार में मनमाफिक सफलता मिलेगी तो वहीं, कुछ लोगों को बीमारी से निजात. आइये लाल किताब के माध्यम से जानते हैं कि नया साल कैसा रहेगा. आइये जानते हैं लाल किताब के माध्यम से.
लखनऊ के ज्योतिषाचार्य डॉ. उमाशंकर मिश्र ने बताया कि यह सब जानने के लिए लाल किताब राशिफल 2025 को पढ़ना चाहिए ताकि पता चल सके कि आपको वर्ष 2025 के दौरान कौन से ऐसे उपाय करने हैं जिनको करने से आपको परेशानियों से काफी हद तक मुक्ति मिल सकती है और आप का जीवन सुखमय व्यतीत हो सकता है.
एक नजर राशियों पर
- मेष राशि
लाल किताब 2025 के अनुसार, मेष राशि के लोगों के लिए यह वर्ष आर्थिक मामलों में अच्छा रहेगा. वर्ष की शुरुआत में धन लाभ के प्रबल योग बनेंगे और प्रचुर मात्रा में धन आएगा, लेकिन वर्ष के उत्तरार्ध में खर्चों में बढ़ोतरी होगी. इस वर्ष आपकी कोई पुरानी इच्छा पूरी हो सकती है. परियोजनाएं आगे बढ़ेंगी. धन लाभ के साथ-साथ कोई संपत्ति खरीदने में भी आप सफल हो सकते हैं. वैवाहिक संबंधों के लिए यह वर्ष अच्छा रहेगा. जीवनसाथी के माध्यम से लाभ होने के योग बनेंगे. प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता और सच्चाई दिखाई देगी. भाग्य का साथ आपके साथ रहेगा जिससे आपको कम मेहनत में भी कई अच्छे परिणाम मिल सकते हैं. स्वास्थ्य कमजोर रहने की संभावना है.
मेष राशि के लिए लाल किताब के उपाय
आपको एक चांदी का सिक्का अपने पास रखना चाहिए.
काले और नीले रंग के कपड़े कम से कम पहनें.
कोई भी चीज किसी से मुफ्त में लेने से बचें.
अपने जीवनसाथी से अच्छा व्यवहार करें. - वृषभ राशि
लाल किताब 2025 के अनुसार वृषभ राशि के लोगों के लिए यह वर्ष बहुत हद तक अनुकूल रहने की संभावना है. स्वास्थ्य समस्याओं में कमी आएगी. धार्मिक क्रियाकलापों में मन लगेगा. घर में सुख और शांति रहेगी. परिवार का वातावरण खुशी देगा. संतान प्राप्ति की इच्छा पूरी हो सकती है. वैवाहिक संबंधों में प्रबलता आएगी. जीवनसाथी से संबंध सुधरेंगे. कुछ लोगों को प्रेम में धोखा मिल सकता है. कार्यक्षेत्र में आप खूब मेहनत करेंगे. काम में की गई मेहनत आपको सफलता देगी. वर्ष के उत्तरार्ध में धन लाभ के प्रबल योग बनेंगे. खूबसूरत यात्राएं होंगी और यात्राओं से लाभ होगा. व्यापार में उत्तरोत्तर वृद्धि होने के योग बनेंगे.
वृषभ राशि के लिए लाल किताब उपाय
घर में खाने-पीने के लिए चांदी के बर्तनों का इस्तेमाल करें.
दिव्यांगजनों और नेत्रहीनों की मदद करें और उन्हें भोजन कराएं.
इस वर्ष किसी न किसी पवित्र नदी में स्नान अवश्य करें.
किसी भी महत्वपूर्ण कागजात पर दस्तखत करने से पहले उसे अवश्य पढ़ लें. - मिथुन राशि
मिथुन राशि के लिए वर्ष 2025 पूर्वार्ध में आपको कुछ परेशानियां दे सकता है. व्यर्थ की यात्राएं, शारीरिक थकान, कमजोरी और स्वास्थ्य समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं. आपकी वाणी में कड़वाहट पारिवारिक संबंधों में समस्या उत्पन्न कर सकती है. लाल किताब 2025 यह संकेत करता है कि वैवाहिक संबंधों में अहम का टकराव आपके रिश्ते के लिए खराब रहेगा और आपके रिश्ते को कमजोर करेगा. आपको सावधानी से चलना होगा. प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी. आपका प्रेम विवाह होने के योग बनेंगे. कार्यक्षेत्र में जल्दबाजी में काम करने से बचें और सावधानी रखें. व्यवसाय कर रहे जातकों को सरकारी क्षेत्र में काम करने से लाभ तो होगा, लेकिन किसी विधि विरुद्ध कार्य से बचें, नहीं तो समस्या हो सकती है.
मिथुन राशि के लिए लाल किताब उपाय 2025
जरूरतमंद लोगों के लिए दूध और जल वितरित करने की व्यवस्था करें.
सोने का कोई आभूषण धारण करें.
किसी के लिए बुरा बोलने से बचें और झूठ न बोलें.
चमड़े की वस्तुओं का प्रयोग करने से बचें. - कर्क राशि
यह वर्ष कर्क राशि के जातकों के लिए क्रोध पर नियंत्रण रखने की सलाह देता है. हालांकि इस वर्ष आपको उत्तम आर्थिक लाभ होगा. व्यवसाय में उन्नति होगी. आप कोई नया व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. यदि पहले से कोई व्यवसाय कर रहे हैं तो उसका विस्तार हो सकता है. जीवनसाथी से संबंध मधुर बनेंगे. ससुराल में किसी की शादी में जाने का मौका मिल सकता है. लाल किताब 2025 के मुताबिक आपके जीवन साथी मधुर व्यवहार और मधुर वाणी से आपका दिल जीतेंगे. आपके बीच की स्थितियां अनुकूल रहेंगी. संतान प्राप्ति का सुख मिल सकता है. प्रेम संबंधों के लिए भी अनुकूल समय रहेगा. प्रेम विवाह होने के योग भी बन सकते हैं. इस वर्ष आप शेयर बाजार से लाभ कमा सकते हैं. लंबी यात्राओं के योग बनेंगे. पवित्र नदियों में स्नान कर सकते हैं. काम के सिलसिले में भाग दौड़ रहेगी. आर्थिक लाभ होगा.
कर्क राशि के लिए लाल किताब उपाय
दूध में केसर मिलाकर नियमित रूप से पिएं.
प्रातः काल मस्तक पर चंदन का तिलक लगाएं.
परिवार के बुजुर्गों, ब्राह्मणों, पुरोहित और पिता का सम्मान करें.
शनिवार के दिन बादाम का दान करें. - सिंह राशि
यह वर्ष आपके लिए अनुकूल रहने की अच्छी संभावना दिखाई दे रही है. आपके व्यावसायिक संबंधों में मधुरता आएगी. व्यावसायिक साझेदार से संबंध मजबूत होंगे और इसका लाभ आपको अपने व्यापार में मिलेगा. आप विदेशी माध्यमों से भी अपने व्यापार में तरक्की प्राप्त कर सकते हैं. व्यापार सुदूर दिशाओं में होगा. व्यवसायिक यात्राओं से भी लाभ होगा. नौकरी पेशा लोगों को अपने अनुभव और अपने ज्ञान का लाभ मिलेगा. कार्यक्षेत्र में आपके कार्यों को प्रशंसा मिलेगी. कभी-कभी वैवाहिक संबंधों में तनाव बढ़ सकता है, लेकिन आप अपने अच्छे व्यवहार से अपने जीवनसाथी को प्रसन्न कर लेंगे. प्रेम संबंधों में अहम का टकराव समस्या दे सकता है. विशेष रूप से ऐसा आपके प्रियतम की ओर से हो सकता है इसलिए आपको ही थोड़ा धैर्य रखना होगा. लाल किताब 2025 के अनुसार, स्वास्थ्य के मोर्चे पर आपको सतर्क रहना होगा. व्यर्थ के भोजन से स्वास्थ्य समस्याएं ज्यादा परेशान कर सकती हैं. आंखों में जलन दर्द या दृष्टि कमजोर होना जैसी समस्याएं हो सकती हैं. विरोधियों से सतर्क रहें.
सिंह राशि के लिए लाल किताब उपाय
इस वर्ष अपनी माता को कोई उपहार जरूर दें.
नियम पूर्वक मंदिर जाएं और ईश्वर के दर्शन अवश्य करें.
काले कुत्ते को भोजन खिलाएं.
अपने मस्तक पर केसर या हल्दी का तिलक लगाएं. - कन्या राशि
इस वर्ष कन्या राशि के जातकों को भाग्य का पूरा सहारा मिलेगा. इससे आपके कोई भी काम रुकेंगे नहीं और ईश्वर की कृपा आपको मिलती रहेगी. ईश्वर की कृपा आपके ऊपर है जिससे आप हर काम में सफलता प्राप्त करेंगे. परिवार के बुजुर्गों और आपके माता-पिता का आशीर्वाद आपको मिलेगा. आप किसी सरकारी काम से अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं. सरकारी नौकरी मिलने के योग भी हैं. जो लोग पहले से नौकरी कर रहे हैं, उन्हें कठिन मेहनत के बाद अच्छी सफलता के योग बनेंगे. लाल किताब 2025 के अनुसार, आपके पास धन प्रचुर मात्रा में आएगा और आर्थिक स्थिति मजबूत होगीय आपकी बहनों से आपको विशेष सहयोग मिल सकता है. व्यापार कर रहे जातकों को कुछ नई नीतियों को अपनाना होगा और बाजार की चाल को समझते हुए काम करने से आपको लाभ होगा. स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव बने रहेंगे और आपके खर्च भी बढ़ेंगेय आप अपने आप में स्वयं सिद्ध होंगेय बहुत मेहनत करेंगे और खुद पर आपका विश्वास बना रहेगा जिससे आपको सभी कार्यों में सफलता मिलेगी. जीवनसाथी से तकरार होने के योग बार-बार बनेंगे इसलिए आपको वैवाहिक जीवन पर ध्यान देना होगा. प्रेम संबंधों में भी कुछ हद तक तनाव बढ़ सकता है इसलिए सतर्कता बरतें और अपने प्रियतम से अच्छा व्यवहार करें.
कन्या राशि के लिए लाल किताब उपाय
अपना कोई भी राज़ किसी से साझा ना करें.
अनामिका उंगली में सोने की अंगूठी पहनें.
दिव्यांग लोगों को भोजन कराएं.
नीले और काले रंग के वस्त्रों से परहेज करें. - तुला राशि
इस वर्ष तुला राशि के लोग अपने करियर में उत्तम सफलता अर्जित करेंगे. जो लोग सरकारी सेवा में या वर्दी वाली नौकरी करते हैं, उन्हें जबरदस्त पदोन्नति मिलने के योग बनेंगे. उनके काम की सराहना होगी. व्यापार करने वाले जातकों को भी अच्छी सफलता मिलने के योग बन रहे हैं. यदि आप व्यावसायिक साझेदार के साथ मिलकर व्यापार करते हैं तो आपके व्यावसायिक साझेदार का योगदान आपके काम में ज्यादा रहेगा. वैवाहिक संबंधों में प्रगति आएगी. आपस में प्रेम बढ़ेगा और आप अपने जीवनसाथी के साथ अच्छी-अच्छी जगहों पर घूमने जाएंगे जिससे आपके संबंध में मजबूती आएगी. आपके ससुराल में कोई खुशखबरी आ सकती है. लाल किताब 2025 के अनुसार, आर्थिक दृष्टिकोण से यह वर्ष उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. आमदनी अच्छी होगी, धन संचय होगा, लेकिन खर्च भी अप्रत्याशित रूप से सामने आएंगे. आपके विरोधी चारों खाने चित होंगे और आपकी सर्वत्र विजय होगी. कचहरी संबंधित मामलों में भी आपको सफलता मिलेगी. प्रेम संबंधी मामलों में कुछ तनाव के बाद स्थितियां सामान्य होंगी. रूमानियत से भरे रिश्ते से आपको लाभ मिलेगा. मन में धार्मिक विचार रहेंगे. परिवार का सहयोग रहेगा.
तुला राशि के लिए लाल किताब उपाय
किसी निर्धन व्यक्ति की आर्थिक सहायता करें.
अपने चरित्र को संभाल कर रखें.
पानी पीने के लिए चांदी की कटोरी या गिलास का इस्तेमाल करें.
प्रतिदिन मंदिर जाने की आदत डालें. - वृश्चिक राशि
लाल किताब 2025 के अनुसार, वृश्चिक राशि के जातक अपनी चतुराई और बुद्धिमानी से सभी क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करेंगे. आपका हंसी मजाक का तरीका लोगों को बहुत पसंद आएगा और आप लोगों के दिलों को जीत लेंगे और सबसे नजदीकियां बढ़ेंगी. आपके रिश्ते मजबूत होंगे. वैवाहिक संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी. जीवनसाथी समर्पित होकर आपके साथ सहयोग करते हुए काम करेंगे जिससे आपको लाभ होगा. जीवनसाथी का केवल निजी जीवन में ही नहीं बल्कि आपके व्यावसायिक क्षेत्र में भी मिलेगा. आप उनके नाम से या उनके साथ मिलकर व्यापार करते हैं तो आशातीत लाभ होगा, नहीं तो आप इस दिशा में आगे बढ़ सकते हैं. वैसे व्यवसाय के दृष्टिकोण से भी यह वर्ष आपको अच्छी सफलता प्रदान करेगा. जो जातक नौकरी करने वाले हैं, उन्हें अपने कार्यक्षेत्र में अनुकूल माहौल मिलेगा और उससे उनके प्रदर्शन में सुधार होगा. आमदनी भी अच्छी रहेगी. आप कुछ हद तक धन संचित करने में भी सफल हो सकते हैं. संतान को लेकर कुछ चिंताएं होंगी. प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे. आप अपने प्रेम में बहुत हद तक डूबे रहेंगे. धार्मिक यात्राएं हो सकती हैं. नौकरी करने वाले जातकों का तबादला इस वर्ष किसी दूर जगह पर हो सकता है. सेहत ठीक-ठाक रहने की संभावना है.
वृश्चिक राशि के लिए लाल किताब उपाय
गले में चांदी की चेन धारण करें.
मंगलवार के दिन हनुमान जी को चार केले अर्पित करें.
अपने भाइयों, बहनों और दोस्तों को धोखा न दें.
किसी भी महत्वपूर्ण कार्य से पहले अपनी माता जी का आशीर्वाद अवश्य लें - धनु राशि
लाल किताब 2025 के अनुसार, यह वर्ष धनु राशि के जातकों के लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहने की संभावना है. वैसे तो आपको अच्छा लाभ मिलेगा और आपको अपने व्यक्तित्व में अच्छा सुधार देखने को मिलेगा, लेकिन आपके अंदर अहम की भावना बढ़ सकती है और इससे आपको बहुत समस्या होगी क्योंकि इससे न केवल आपके निजी बल्कि व्यावसायिक संबंधों में भी असर पड़ सकता है. आपको अपने जीवनसाथी से अच्छा व्यवहार करना होगा क्योंकि आप उन पर हुक्म चलाने की स्थिति रखेंगे जो उन्हें पसंद नहीं आएगी और इससे आपके रिश्ते में तनाव बढ़ सकता है. प्रेम संबंधों के लिए अच्छा साल रहेगा. इस वर्ष आपको अपने प्रियतम का पूरा सहयोग मिलेगा और आप उनसे शादी की बात कर सकते हैं. व्यवसाय करने वाले जातकों को सरकारी क्षेत्र के साथ मिलकर काम करने से बहुत ज्यादा लाभ मिलेगा, लेकिन आपको अपनी-अपनी चलाने से बचना होगा. नौकरी करने वाले जातकों के लिए कुछ कठिन चुनौतियां सामने आएंगी. आपको मन लगाकर काम करना होगा. भाई-बहनों का सहयोग आपके कार्यों में रहेगा. परिवार की आर्थिक आमदनी में बढ़ोतरी होगी. स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा, लेकिन वसा जनित समस्याओं के प्रति सावधान रहना होगा. आप इस वर्ष एक नौकरी बदलकर दूसरी नौकरी में जा सकते हैं.
धनु राशि के लिए लाल किताब उपाय
प्रतिदिन पक्षियों को दाना अवश्य डालें.
चापलूसों से दूर रहें.
तर्जनी अंगुली में सोने की अंगूठी पहनें.
संभव हो तो गुड़ खाने से परहेज करें. - मकर राशि
लाल किताब राशिफल 2025 के अनुसार, यह वर्ष आपके लिए सावधानी से भरा रहेगा लेकिन कुछ अच्छे कार्य भी इस वर्ष होने वाले हैं. आपके विदेश जाने के योग बनेंगे और विदेशों में सफलता मिल सकती है. आपके धन प्राप्ति के सुंदर योग बनेंगे. इस पूरे वर्ष आपके पास धन आता रहेगा. धन की कोई कमी नहीं होगी. धन संचित करने में भी सफलता मिलेगी. आपकी नौकरी से भी आमदनी बढ़ेगी और व्यापार में भी अच्छे योग बनेंगे. विवाहित जातकों को दांपत्य जीवन में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है. आपके जीवन साथी उग्र स्वभाव दिखाकर गुस्से में बात कर सकते हैं और उनका रवैया आपको पसंद ना आने के कारण आपके बीच तल्खियां बढ़ सकती हैं. इस मुद्दे को शांति से निपटाने की कोशिश करें. प्रेम संबंधों के लिए यह वर्ष अनुकूल रहेगा. आपको भरपूर प्रेम मिलेगा और आपके प्रियतम का सहयोग आपके साथ बना रहेगा. आप नौकरी में बदलाव करना चाहते हैं तो इस वर्ष आपको अच्छी सफलता मिलेगी. वैसे भी नौकरी से आपको अच्छा आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकता है. पारिवारिक संबंध प्रगाढ़ होंगे. पारिवारिक सामंजस्य भी बढ़ेगा. आप धार्मिक यात्राएं भी करेंगे. स्वास्थ्य सामान्य से कुछ बेहतर रहेगा.
मकर राशि के लिए लाल किताब उपाय
चीटियों के लिए आटा और चीनी डालें.
घर पर आए किसी भी व्यक्ति को आदर सत्कार किया बिना और कुछ खिलाए बिना न जाने दें.
लोहे का छल्ला धारण करें.
भोजन में नमक की मात्रा कम से कम रखें. - कुंभ राशि
लाल किताब 2025 के अनुसार, यह वर्ष आपकी राशि के लोगों के लिए अच्छा रहने की संभावना है. आपके दिल में प्यार की भावना रहेगी. आप सबसे अच्छा व्यवहार करेंगे. कभी-कभी कड़वे होंगे लेकिन सच्चे होंगे. इस वर्ष पारिवारिक संबंध बहुत ज्यादा प्रगाढ़ होंगे. परिवार की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी. आप कोई बड़ी संपत्ति खरीदने में कामयाब हो सकते हैं और अपना घर बनाने में भी कामयाब हो सकते हैं. ट्रैवलिंग के काम से लाभ होने की स्थिति बनेगी. सरकारी क्षेत्र से भी लाभ मिल सकता है. सरकारी क्षेत्र से अच्छी आर्थिक स्थिति प्राप्त हो सकती है. आप विदेश जाने में कामयाब हो सकते हैं. प्रेम संबंधों में यह वर्ष उतार-चढ़ाव दिखाता है, लेकिन आपका प्रेम परवान चढ़ेगा. विवाहित जातकों की बात करें तो आपके संबंधों में कभी-कभी समस्याएं तो आएंगी लेकिन वे ज्यादा बड़ी नहीं होंगी. आपस में रूमानियत बढ़ेगी और आपका रिश्ता परिपक्व होगा. आपका मन धार्मिक क्रियाकलापों में भी बहुत लगेगा. भोजन पर ध्यान न देने के कारण कई बार शारीरिक समस्याएं परेशान कर सकती हैं. नौकरी करने वाले लोगों को अपनी हाजिर जवाबी और बुद्धिमानी का पूरा लाभ मिलेगा. आपकी कम्युनिकेशन मजबूत होगी जिससे आपको सफलता मिलेगी.
कुंभ राशि के लिए लाल किताब उपाय
किसी धार्मिक स्थल पर जाकर सुबह के समय साफ सफाई करें.
मांस, मछली और अंडे से दूर रहने की कोशिश करें.
घर में चांदी के बर्तनों का इस्तेमाल करें.
कोई भी लोहे या सीमेंट से निर्मित मूर्ति अपने कमरे में न रखें. - मीन राशि
लाल किताब 2025 के अनुसार मीन राशि के जातकों को कुछ समस्याओं पर ध्यान देने की आवश्यकता होगी. आप अति आत्मविश्वास का शिकार हो सकते हैं. इससे बचने की जितनी कोशिश करेंगे, उतना आपको लाभ मिलेगा. मितव्ययिता का परिचय देना आपके लिए लाभदायक रहेगा क्योंकि इस वर्ष आपके खर्चों में उत्तरोत्तर बढ़ोतरी होगी. हालांकि अच्छी आमदनी भी होगी लेकिन खर्च हद से ज्यादा हो सकते हैं जो आपको परेशानी में डाल सकते हैं. सरकारी नौकरी प्राप्त करने का सपना पूरा हो सकता है. आपको सरकारी क्षेत्र से लाभ होगा. नौकरी करने वाले जातकों के लिए वर्ष अच्छा रहेगा. आपको आपके काम का पूरा मेहनताना मिलेगा और आपकी पदोन्नति भी वर्ष के मध्य में हो सकती है. धार्मिक यात्राओं से लाभ होगा. नौकरी में बदलाव भी संभव है. भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा और उनसे प्रेम बढ़ेगा. वैवाहिक संबंधों में तनाव बढ़ने की स्थिति रहेगी. आपसी रिश्तों में गलतफहमियों के कारण वैवाहिक संबंध बिगड़ सकते हैं. व्यवसायिक संबंधों पर भी असर पड़ सकता है. व्यवसाय करने वाले जातकों को सावधानी के साथ काम करना होगा. प्रेम संबंधों में आपस में गलत बोलना और गुस्से का मिजाज नुकसानदायक साबित हो सकता है. किसी अनुभवी व्यक्ति का साथ आपको बहुत लाभ पहुंचाएगा.
मीन राशि के लिए लाल किताब उपाय
वृद्ध एवं बुजुर्गों की सहायता करें.
कौवों को कुछ खाने को अवश्य दें.
शराब का सेवन करने से बचें.
गरीब अथवा मजदूरों को भोजन कराएं.