राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूहों से फैल रहा यह खतरनाक रोग, Brucellosis के 61 मामले सामने आए - Disease from Rats - DISEASE FROM RATS

Leptospirosis and Brucellosis Disease, राजस्थान में लेप्टोस्पायरोसिस और ब्रुसेलोसिस रोग चूहों से फैल रहे हैं. प्रदेश में ब्रुसेलोसिस के अब तक 61 मामले सामने आ चुके हैं. इन बीमारियों के क्या हैं लक्षण और बचाव ? यहां जानिए...

DISEASE SPREADING FROM RATS
चूहों से फैल रहा लेप्टोस्पायरोसिस रोग (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 4, 2024, 6:40 AM IST

जयपुर. प्रदेश में लेप्टोस्पायरोसिस और ब्रुसेलोसिस बीमारी क मामलो में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. लेप्टोस्पायरोसिस बीमारी आमतौर पर चूहों से मनुष्य में फैलती है और पिछले चार महीने में इस बीमारी से जुड़े मरीज लगातार सामने आ रहे हैं. चिकित्साकों का कहना है कि लेप्टोस्पायरोसिस के लक्षण आमतौर पर सामान्य बुखार की तरह होते हैं और यह बीमारी जल्द पकड़ में नहीं आती.

चूहों के यूरीन से फैलने वाली लेप्टोस्पायरोसिस बीमारी के सबसे अधिक मामले जयपुर, अलवर, दौसा, अजमेर, टोंक, भरतपुर, करौली व सवाई माधोपुर में देखने को मिले हैं. राजस्थान में अब तक इस बीमारी के 32 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें सबसे अधिक 15 पॉजिटिव केस जयपुर से देखने को मिले हैं. लेप्टोस्पायरोसिस एक जूनोटिक बीमारी है, जिसका अर्थ है कि यह जानवरों से मनुष्यों के बीच फैलती है. लेप्टोस्पायरोसिस आमतौर पर जानवरों के पेशाब से मनुष्यों में फैलता है, जिसमें लेप्टोस्पाइरा बैक्टीरिया होता है.

पढ़ें :दौसा का मासूम गंभीर बीमारी से पीड़ित, ठीक होने के लिए चाहिए 19 लाख... पिता ने लगाई मदद की गुहार - Suffering From Serious Illness

लक्षण और बचाव :लेप्टोस्पायरोसिस से ग्रसित होने पर मरीज में सबसे पहले तेज बुखार देखने को मिलता है और उसके बाद शरीर पर हल्के फफोले पड़ना शुरू हो जाते हैं. इसके अलावा सिरदर्द, ठंड लगना, मांसपेशियों में दर्द, पेट में दर्द, उल्टी-दस्त जैसे भी लक्षण नजर आते हैं. चिकित्सकों का कहना है कि जिस क्षेत्र में चूहों की संख्या ज्यादा है, वहां इस बीमारी से ग्रसित मरीज अधिक पाए जाते हैं. दरअसल, चूहों के यूरीन के संपर्क में आने पर यह बीमारी फैलती है. ऐसे में यदि लक्षण दिखाई दे तो तुरंत इलाज की आवश्यकता होती है और सही समय पर इलाज नहीं मिलने पर कई बार मरीज की जान भी चली जाती है.

ब्रुसेलोसिस के 61 मामले : आमतौर पर ब्रुसेलोसिस बीमारी जानवरों में देखने को मिलती है, लेकिन अब यह बीमारी मनुष्य में भी देखने को मिल रही है और बीते चार महीनों में ब्रुसेलोसिस के 61 मामले प्रदेश में सामने आ चुके हैं. इस बीमारी के सर्वाधिक 34 मामले जयपुर से देखने को मिले हैं. इसके अलावा दौसा, अलवर, करौली, सवाई माधोपुर, अजमेर और भरतपुर में भी इस बीमारी से ग्रसित मरीज सामने आए हैं.

पढ़ें :पीलिया होने पर न करें लापरवाही, तुरंत चिकित्सक से लें परामर्श - Health Tips

ब्रुसेलोसिस बीमारी जीनस ब्रुसेला के बैक्टीरिया समूह से होती है जो जानलेवा नहीं है. इस बीमारी के लक्षण स्वाइन फ्लू जैसे हैं, जिसमे बुखार आना, भूख न लगना, पीठ दर्द, ठंड लगना, सुस्ती, चक्कर आना, सिर दर्द, पेट दर्द, जोड़ो में दर्द और वजन घटना प्रमुख लक्षणों में शामिल है. चिकित्सकों का कहना है कि कच्चे मांस का सेवन और कच्चे दूध के सेवन से इस बीमारी का खतरा अधिक बढ़ जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details