बगहा: वाल्मीकि टाइगर रिजर्व अंतर्गत वाल्मीकिनगर बगहा मुख्य मार्ग पर भजनी कुट्टी के समीप अचानक एक तेंदुआआराम फरमाते देखा गया. बगहा से वाल्मीकीनगर जा रहे पर्यटकों ने इसका वीडियो बना लिया, जिसमें साफ साफ देखा जा सकता है कि तेंदुआ सड़क किनारे खुली हवा में पेड़ के नीचे आराम फरमा रहा है. लेकिन जैसे ही पर्यटकों की गाड़ी उसके करीब पहुंचती है तो तेंदुआ चौकन्ना हो जाता है.
सड़क पर आराम फरमाते दिखा तेंदुआ: दरअसल सड़क किनारे एक मोटे पेड़ के तना के पास बैठे तेंदुए की आंख पर जब चार पहिया वाहन की रोशनी पड़ती है तो वह उठ खड़ा हो जाता है. इस दौरान तेंदुआ का गुस्सा भी आ जाता है क्योंकि इस गाड़ी की रोशनी ने उसके आराम में खलल डाल दी. तेंदुआ पर्यटकों को देखकर गुर्राता है.
कुछ देर तक पर्यटकों को घूरता रहा: इस दौरान पर्यटकों की घिग्घी बंध जाती है, लेकिन कुछ ही पल बाद तेंदुआ घने जंगल की तरफ मुड़ जाता है और फिर पर्यटकों की तरफ कुछ देर तक घूर कर देखता है. उसके बाद वह वापस अपने घर जंगल की ओर चला जाता है. इस बीच पर्यटक रोमांच के साथ साथ भय से सहमे रहते हैं.