ETV Bharat / state

हाई प्रोफाइल बिटकॉइन माइनिंग का खुलासा, पटना के दोहरे हत्याकांड का तार नालंदा से जुड़ा - BITCOIN MINING IN NALANDA

नालंदा के नगरनौसा में हाई प्रोफाइल बिटकॉइन माइनिंग का खुलासा हुआ है. इसके तार पटना के दोहरे हत्याकांड से जुड़े हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Bitcoin mining in Nalanda
नालंदा में बिटक्वाइन माइनिंग (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 7, 2025, 12:52 PM IST

Updated : Feb 7, 2025, 1:28 PM IST

नालंदा: बिहार के पटना के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में दो दोस्तों की गोली मारकर हुई हत्या का तार नालंदा से जुड़ गया है. इस मामले की जांच के दौरान हाई प्रोफाइल बिटकॉइन माइनिंग (क्रिप्टो करेंसी लेनदेन) के खेल का खुलासा हुआ. निशानदेही पर माइनिंग मशीन भी बरामद की गई है. इसमें दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं.

बिटकॉइन माइनिंग से जुड़ा डबल मर्डर का तार: वहीं हत्या भी इस ठगी के धंधे में लेनदेन के विवाद को लेकर हुई थी. स्थानीय थाना की पुलिस के सहयोग से पटना जिला की पुलिस ने छापेमारी कर इस पूरे मामले का भंडाफोड़ किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से ठगी में इस्तेमाल होने वाले कई सामान बरामद किए गए हैं.

पटना में हुई थी दो युवकों की हत्या: घटना के संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार पवन ने बताया कि पटना में सौरभ कुमार और आनंद कुमार की गोली मारकर हत्या हुई थी. सौरभ नगरनौसा थाना क्षेत्र के भोभी गांव निवासी राजेश कुमार का पुत्र था. आनंद बेतिया जिले का रहने वाला था. इस मामले में शाहजहांपुर पुलिस ने पूछताछ के लए रोहित कुमार और सुमीत को हिरासत में लिया था.

"फतुहा डीएसपी के नेतृत्व में शाहजहांपुर और दनियावां थाना की पुलिस ने नगरनौसा पहुंची और उनके सहयोग से भोभी और सकरपुरा गांव में छापेमारी की. नालंदा और पटना की पुलिस ने भोभी गांव में रोहित के घर छापेमारी की तो बिटकॉइन माइनिंग मशीन बरामद हुआ."-पंकज कुमार पवन, थानाध्यक्ष

कैसे करते थे बिटकॉइन की माइनिंग: रोहित ने बताया कि वो सभी पार्टनर हैं. इस मशीन के माध्यम से बिटकॉइन की माइनिंग करते हैं. इससे होने वाले फायदे को आपस में बांट लेते हैं. सभी लोग मृत सौरभ के घर से काम करते थे. सौरभ के घर की तलाशी लेने पर छह मोबाइल, चार दर्जन एटीएम कार्ड, 24 चेकबुक, 10 पासबुक, लैपटॉप, 94 हजार रुपये नगद और अन्य सामान बरामद हुए हैं.

धोखाधड़ी का केस दर्ज: इस मामले में भोभी गांव निवासी रोहित कुमार और नवादा जिला के अकबरपुर थाना क्षेत्र के बकसंडा गांव निवासी सुमीत कुमार पर नगरनौसा थाना में धोखाधड़ी का केस किया गया है. दोनों ने बताया कि हिलसा थाना क्षेत्र के हसनी गांव निवासी गोलू उर्फ रणविजय कुमार अभी अपने ननिहाल सकरपुरा गांव में रहता है, वह भी साथी है.

बैंक एकाउंट में कई लाख रुपये: गोलू उर्फ रणविजय कुमार के खिलाफ सकरपुरा में उसके घर की तलाशी ली गई. जिसमें लैपटॉप, माइनिंग मशीन, मोबाइल, एक लाख 25 हजार रुपये व अन्य सामान मिले हैं. उसके खिलाफ अलग से मामला दर्ज किया गया है. साथ ही कई लाख रुपये बरामद बैंक एकाउंट में भी मिले हैं. जिसकी जांच चल रही है.

पटना में हुआ था डबल मर्डर: पटना के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के सरथुआ गांव के पास 3 दिन पहले 4 फरवरी को डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया गया था. मृतक दोनों युवक की उम्र 18 से 20 साल की बताई गई थी. मृतकों में एक युवक की पहचान नालंदा जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र निवासी सौरभ कुमार के और दूसरे युवक की शिनाख्त बेतिया जिले के नौतन गांव निवासी आनंद कुमार के तौर पर हुई थी.

बिटकॉइन माइनिंग क्या होता है: बिटकॉइन माइनिंग बिटकॉइन नेटवर्क पर लेनदेन को मान्य करने और रिकॉर्ड करने की प्रक्रिया को कहते हैं. बिटकॉइन माइनिंग का पहला उद्देश्य है धोखाधड़ी को रोकने के लिए लेनदेन को सत्यापित करना और ब्लॉकचेन में नए ब्लॉक जोड़ना. जिससे विकेंद्रीकृत तरीके से नए बिटकॉइन बनाए जा सकें.

पढ़ें-पटना में फिर डबल मर्डर, 24 घंटे में 6 लोगों की हत्या - PATNA DOUBLE MURDER

नालंदा: बिहार के पटना के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में दो दोस्तों की गोली मारकर हुई हत्या का तार नालंदा से जुड़ गया है. इस मामले की जांच के दौरान हाई प्रोफाइल बिटकॉइन माइनिंग (क्रिप्टो करेंसी लेनदेन) के खेल का खुलासा हुआ. निशानदेही पर माइनिंग मशीन भी बरामद की गई है. इसमें दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं.

बिटकॉइन माइनिंग से जुड़ा डबल मर्डर का तार: वहीं हत्या भी इस ठगी के धंधे में लेनदेन के विवाद को लेकर हुई थी. स्थानीय थाना की पुलिस के सहयोग से पटना जिला की पुलिस ने छापेमारी कर इस पूरे मामले का भंडाफोड़ किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से ठगी में इस्तेमाल होने वाले कई सामान बरामद किए गए हैं.

पटना में हुई थी दो युवकों की हत्या: घटना के संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार पवन ने बताया कि पटना में सौरभ कुमार और आनंद कुमार की गोली मारकर हत्या हुई थी. सौरभ नगरनौसा थाना क्षेत्र के भोभी गांव निवासी राजेश कुमार का पुत्र था. आनंद बेतिया जिले का रहने वाला था. इस मामले में शाहजहांपुर पुलिस ने पूछताछ के लए रोहित कुमार और सुमीत को हिरासत में लिया था.

"फतुहा डीएसपी के नेतृत्व में शाहजहांपुर और दनियावां थाना की पुलिस ने नगरनौसा पहुंची और उनके सहयोग से भोभी और सकरपुरा गांव में छापेमारी की. नालंदा और पटना की पुलिस ने भोभी गांव में रोहित के घर छापेमारी की तो बिटकॉइन माइनिंग मशीन बरामद हुआ."-पंकज कुमार पवन, थानाध्यक्ष

कैसे करते थे बिटकॉइन की माइनिंग: रोहित ने बताया कि वो सभी पार्टनर हैं. इस मशीन के माध्यम से बिटकॉइन की माइनिंग करते हैं. इससे होने वाले फायदे को आपस में बांट लेते हैं. सभी लोग मृत सौरभ के घर से काम करते थे. सौरभ के घर की तलाशी लेने पर छह मोबाइल, चार दर्जन एटीएम कार्ड, 24 चेकबुक, 10 पासबुक, लैपटॉप, 94 हजार रुपये नगद और अन्य सामान बरामद हुए हैं.

धोखाधड़ी का केस दर्ज: इस मामले में भोभी गांव निवासी रोहित कुमार और नवादा जिला के अकबरपुर थाना क्षेत्र के बकसंडा गांव निवासी सुमीत कुमार पर नगरनौसा थाना में धोखाधड़ी का केस किया गया है. दोनों ने बताया कि हिलसा थाना क्षेत्र के हसनी गांव निवासी गोलू उर्फ रणविजय कुमार अभी अपने ननिहाल सकरपुरा गांव में रहता है, वह भी साथी है.

बैंक एकाउंट में कई लाख रुपये: गोलू उर्फ रणविजय कुमार के खिलाफ सकरपुरा में उसके घर की तलाशी ली गई. जिसमें लैपटॉप, माइनिंग मशीन, मोबाइल, एक लाख 25 हजार रुपये व अन्य सामान मिले हैं. उसके खिलाफ अलग से मामला दर्ज किया गया है. साथ ही कई लाख रुपये बरामद बैंक एकाउंट में भी मिले हैं. जिसकी जांच चल रही है.

पटना में हुआ था डबल मर्डर: पटना के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के सरथुआ गांव के पास 3 दिन पहले 4 फरवरी को डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया गया था. मृतक दोनों युवक की उम्र 18 से 20 साल की बताई गई थी. मृतकों में एक युवक की पहचान नालंदा जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र निवासी सौरभ कुमार के और दूसरे युवक की शिनाख्त बेतिया जिले के नौतन गांव निवासी आनंद कुमार के तौर पर हुई थी.

बिटकॉइन माइनिंग क्या होता है: बिटकॉइन माइनिंग बिटकॉइन नेटवर्क पर लेनदेन को मान्य करने और रिकॉर्ड करने की प्रक्रिया को कहते हैं. बिटकॉइन माइनिंग का पहला उद्देश्य है धोखाधड़ी को रोकने के लिए लेनदेन को सत्यापित करना और ब्लॉकचेन में नए ब्लॉक जोड़ना. जिससे विकेंद्रीकृत तरीके से नए बिटकॉइन बनाए जा सकें.

पढ़ें-पटना में फिर डबल मर्डर, 24 घंटे में 6 लोगों की हत्या - PATNA DOUBLE MURDER

Last Updated : Feb 7, 2025, 1:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.