ETV Bharat / state

'ज्यादा चालाकी की तो मार दूंगा', पटना में कपड़ा व्यवसायी से मांगी एक करोड़ रंगदारी - EXTORTION IN PATNA

पटना में एक कपड़ा व्यवसायी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. दुकानदार को अपराधियों ने पत्र भेजकर धमकी दी है.

extortion in Patna
पटना में कपड़ा व्यवसायी से रंगदारी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 7, 2025, 2:15 PM IST

Updated : Feb 7, 2025, 2:42 PM IST

पटना: राजधानी में एक बार फिर अपराधियों ने एक कारोबारी को अपना निशाना बनाते हुए एक करोड़ की रंगदारी की मांगी है. जिसको लेकर कारोबारी ने पीरबहोर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. घटना के बाद से इलाके कारोबारियों के बीच भय का माहौल बना हुआ है. वहीं पुलिस शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच में जुट गई है.

कपड़ा व्यवसायी से 1 करोड़ की रंगदारी: ताजा मामला पीरबहोर थाना अंतर्गत स्थित सुपर खेतान मार्केट का है. कपड़ा का कारोबार करने वाले कारोबारी अजय कुमार मोर से रजिस्ट्री डाक के माध्यम से पत्र भेजकर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है. रंगदारी की रकम 15 दिनों में नहीं देने पर कारोबारी और उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई है. यह धमकी उन्हें रजिस्ट्री डाक से उनके पते पर भेजा गया है.

extortion in Patna
पटना में कपड़ा व्यवसायी से मांगी एक करोड़ रंगदारी (ETV Bharat)

जान से मारने की दी धमकी: रजिस्ट्री के लिफाफे के ऊपर भेजने वाले का नाम दानापुर के रहने वाले राजीव कुमार लिखा है. साथ ही लिफाफे पर दो मोबाइल नंबर लिखा हुआ है. धमकी भरे पत्र में यह भी लिखा है कि 'अगर ज्यादा चालाकी की तो मेरा आदमी हत्या कर देगा.' इसके बाद पीड़ित कपड़ा कारोबारी अजय कुमार मोर ने पीरबहोर थाने में इसकी जानकारी दी. वहीं पीरबहोर थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

क्या कहती है पुलिस?: पूरे मामले की जानकारी देते हुए पीरबहोर थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि कारोबारी के दिए गए आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है. जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर पुलिस के द्वारा सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

"एक कपड़ा व्यवसायी से पत्र लिखकर 1 करोड़ की रंगदारी मांगी गई है. मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है." -अब्दुल हलीम, थानाध्यक्ष, पीरबहोर

पढ़ें-बिहार के मंत्री से मांगी थी 30 लाख की रंगदारी, योगी की पुलिस ने 30 मिनट में आरोपी को दबोचा

पटना: राजधानी में एक बार फिर अपराधियों ने एक कारोबारी को अपना निशाना बनाते हुए एक करोड़ की रंगदारी की मांगी है. जिसको लेकर कारोबारी ने पीरबहोर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. घटना के बाद से इलाके कारोबारियों के बीच भय का माहौल बना हुआ है. वहीं पुलिस शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच में जुट गई है.

कपड़ा व्यवसायी से 1 करोड़ की रंगदारी: ताजा मामला पीरबहोर थाना अंतर्गत स्थित सुपर खेतान मार्केट का है. कपड़ा का कारोबार करने वाले कारोबारी अजय कुमार मोर से रजिस्ट्री डाक के माध्यम से पत्र भेजकर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है. रंगदारी की रकम 15 दिनों में नहीं देने पर कारोबारी और उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई है. यह धमकी उन्हें रजिस्ट्री डाक से उनके पते पर भेजा गया है.

extortion in Patna
पटना में कपड़ा व्यवसायी से मांगी एक करोड़ रंगदारी (ETV Bharat)

जान से मारने की दी धमकी: रजिस्ट्री के लिफाफे के ऊपर भेजने वाले का नाम दानापुर के रहने वाले राजीव कुमार लिखा है. साथ ही लिफाफे पर दो मोबाइल नंबर लिखा हुआ है. धमकी भरे पत्र में यह भी लिखा है कि 'अगर ज्यादा चालाकी की तो मेरा आदमी हत्या कर देगा.' इसके बाद पीड़ित कपड़ा कारोबारी अजय कुमार मोर ने पीरबहोर थाने में इसकी जानकारी दी. वहीं पीरबहोर थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

क्या कहती है पुलिस?: पूरे मामले की जानकारी देते हुए पीरबहोर थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि कारोबारी के दिए गए आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है. जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर पुलिस के द्वारा सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

"एक कपड़ा व्यवसायी से पत्र लिखकर 1 करोड़ की रंगदारी मांगी गई है. मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है." -अब्दुल हलीम, थानाध्यक्ष, पीरबहोर

पढ़ें-बिहार के मंत्री से मांगी थी 30 लाख की रंगदारी, योगी की पुलिस ने 30 मिनट में आरोपी को दबोचा

Last Updated : Feb 7, 2025, 2:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.