एर्नाकुलम: केरल के कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक तीन साल के बच्चे की नाले में गिरने से मौत हो गई. बच्चा अपने माता-पिता के साथ एयरपोर्ट कैफेटेरिया में खेल रहा था, उसी वक्त यह दुखद हादसा हो गया. दंपती राजस्थान के गायत्री नगर के रहने वाले हैं.
आशंका जताई जा रही है कि, बच्चा खेलते समय फिसल गया और नाले में गिर गया. इस दौरान किसी का ध्यान उस बच्चे पर नहीं गया. जब दंपती को बच्चा आसपास नहीं मिला तो उसकी खोजबीन शुरू हुई. खोज तलाश के बाद बच्चा नाले में पड़ा हुआ मिला. आनन-फानन में बच्चे को एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
इस बीच, कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (CIAL) ने घटना के संबंध में एक बयान जारी किया है. बयान के मुताबिक, यह हादसा घरेलू टर्मिनल के बाहर अन्ना सारा कैफे के पीछे एक ऐसे इलाके में हुआ, जहां आम लोगों की पहुंच नहीं है. यह इलाका एक तरफ इमारत से घिरा है और दूसरी तरफ बोगनविलिया के पौधों से बनी बाड़ है. बच्चे के माता-पिता घूमते हुए यहां पहुंच गए थे.
कुछ समय बाद पता चला कि, उनका बच्चा गायब है. सीआईएएल सुरक्षा विभाग की मदद से उन्होंने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और पाया कि बच्चा बाड़ पार करने के बाद गड्ढे में गिर गया था.
बच्चे को तुरंत रेस्क्यू किया गया. उसके बाद पुलिस के साथ बच्चे को सीआईएएल वाहन में अंगमाली लिटिल फ्लावर अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि विशेष उपचार के दौरान दोपहर करीब 1 बजकर 42 मिनट पर बच्चे की मौत हो गई. सीआईएएल अधिकारी वर्तमान में आवश्यक कदमों के साथ परिवार की सहायता कर रहे हैं और उन्हें पूर्ण सहायता का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ें: कक्षा 4 की छात्रा के साथ कथित यौन शोषण, प्रिंसिपल समेत 5 लोग गिरफ्तार, POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज