लखनऊः लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) अपनी मोहान रोड योजना के सेक्टर-3, 4, 6 एवं 7 के भूखण्डों का पंजीकरण एक साथ खोलेगा. इसके लिए प्रथम चरण में इन चार सेक्टरों का रेरा में पंजीकरण कराया जाएगा. प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने मंगलवार को योजना का निरीक्षण करके इस संबंध में दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि मशीन व श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर विकास एवं निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए.
LDA की मोहान रोड योजना में 1617 प्लॉट और 56 एकड़ में ग्रुप हाउसिंग, 4 सेक्टरों का एक साथ होगा रजिस्ट्रेशन - LUCKNOW DEVELOPMENT AUTHORITY
लोगों को घूमने टहलने के लिए बनेंगे 18 बड़े-बड़े पार्क, LDA के उपाध्यक्ष ने निरीक्षण कर विकास कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Dec 17, 2024, 8:47 PM IST
|Updated : Dec 18, 2024, 8:17 AM IST
56 एकड़ में ग्रुप हाउसिंग के 22 भूखंडःवर्तमान में ग्राम-कलियाखेड़ा की अर्जित भूमि पर सेक्टर-6 का विकास कार्य किया जा रहा है. जिसमें सड़क की मार्किंग, सरफेस ड्रेसिंग व लेवलिंग का कार्य करते हुए ले-आउट को धरातल पर उतार दिया गया है. इसके बाद लगभग 25 करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण, नाली व सीवर का कार्य कराया जाएगा. निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष ने निर्देश दिये कि पेड़ आदि परिसम्पत्तियों का मुआवजा वितरित करते हुए सेक्टर-3, 4 एवं 7 में भी विकास कार्य शुरू करवाया जाए. उपाध्यक्ष ने बताया कि सेक्टर-3, 6 एवं 7 में 112.50 वर्गमीटर से लेकर 450 वर्गमीटर क्षेत्रफल के कुल 1617 भूखण्ड विकसित किये जाएंगे. इसके अलावा सेक्टर-4 में लगभग 56 एकड़ क्षेत्रफल में ग्रुप हाउसिंग के 22 भूखण्ड नियोजित किये जाएंगे. सेक्टरों में लोगों की सुविधा के लिए 18 बड़े-बड़े पार्क भी विकसित किये जाएंगे.