अयोध्या: राम जन्मभूमि परिसर में चल रहे मंदिरों के निर्माण के कार्य की समीक्षा बैठक के लिए अयोध्या पहुंचे अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने निर्माण कार्यों की जानकारी देते हुए बताया, मुख्य रूप से लोअर प्लींथ की जो राम कथा का कार्य हुआ है, जो पत्थर के म्यूअरल बनाएं गए है और जो परकोटे में ब्रांस के म्यूअरल बनाएं गए, उनके बारे में चर्चा थी. क्योंकि हमारे जो आर्टिस्ट है वासुदेव कामत जी वो पुणे से आए थे. उन्होनें उनको देखा अपनी राय दी है.
उन्होंने कहा कि आज और कल में हम निर्माण कार्य की प्रगति और कठिनाइयां है उसके बारे में चर्चा करेंगे. कुंभ के कारण बहुत यात्री जो कुंभ में गए वो अयोध्या में भी आए. औसतन प्रति दिन दो लाख के ऊपर श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे है. इतनी संख्या में श्रद्धालु आने से निर्माण कार्य में थोड़ा सा बाधा पड़ रही है. सबसे अधिक प्राथमिकता श्रद्धालुओं की सुरक्षा की है. उसको हम पहले सुनिश्चित करते है.
वहीं, जहां-जहां मौका मिल रहा है. वहां निर्माण कार्य कर रहे हैं, लेकिन कुछ जगहों पे निर्माण कार्य श्रद्धालुओं के हित के लिए हमें रोकना पड़ा. यह अनुमान है कि 4 फरवरी तक वो निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाएगा. ऐसा अनुमान हमे पहले भी था कि निर्माण कार्य लगभग 15 दिनों तक कठिनाई आयेगी. इसके अलावा अगले दो दिनों में आने मंदिर निर्माण में आने वाली कठिनाई पे चर्चा करेंगे.
यह भी पढ़ें: प्रयागराज महाकुंभ; मेले में हो रहे अयोध्या वाले रामलला के दर्शन, बाल स्वरूप की मिलती-जुलती प्रतिमा स्थापित
यह भी पढ़ें: राम मंदिर की वर्षगांठ मनाने साढ़े तीन लाख श्रद्धालु पहुंचे अयोध्या, रामलला के समक्ष हुए विभिन्न आयोजन