ETV Bharat / state

महिला थाने से बाहर निकलते ही सड़क पर भिड़ गए दो पक्ष, समझौते के लिए बुलाए गए थे - MATHURA NEWS

मारपीट का वीडियो वायरल, दोनों पक्षों से हिरासत में लिए गए 8 लोग

मथुरा में मारपीट
मथुरा में मारपीट (Photo Credit; social media)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 20, 2025, 3:34 PM IST

मथुरा : महिला थाने में समझौता करने के बाद बाहर निकलते ही दो पक्ष आपस में भिड़ गए. सड़क पर ही मारपीट होने लगी. मामला सदर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत सिविल लाइंस क्षेत्र का है. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के कुल 8 लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

मथुरा में मारपीट (Video Credit; social media)

जानकारी के अनुसार छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत छाता क्षेत्र के प्रेमपाल की बेटी मनीषा की 2020 में फरीदाबाद के करण से शादी हुई थी. आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही दोनों में लड़ाई-झगड़ा शुरू हो गया. बात महिला थाने तक जा पहुंची. जिसके बाद महिला थाने में दोनों को सुलह के लिए बुलाया गया. दोनों पक्ष सोमवार दोपहर महिला थाने पहुंचे तो वहां समझा-बुझाकर घर जाने के लिए कहा गया.

थाने में समझौते के बाद जब दोनों पक्ष बाहर निकले तो किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई. जिसके बाद दोनों में जमकर लात घूंसे चलने लगे. जिसे देखकर आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. दोनों पक्ष एक दूसरे से भिड़ते रहे, इसमें महिलाएं भी शामिल थीं. हालांकि आसपास के लोगों ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने. काफी देर तक दोनों पक्षों में लड़ाई होती रही. जिसके बाद महिला थाने से थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिसकर्मी आए. इसके बाद हल्का बल प्रयोग कर मामले को शांत कराया गया. वहीं थाना सदर पुलिस द्वारा दोनों पक्षों की ओर से तहरीर लेकर पूरे मामले की जांच की जा रही है. वहीं इस बारे में सीओ सीटी भूषण वर्मा का कहना है कि दोनों पक्षों के कुल 8 लोग को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा ही है.

यह भी पढ़ें : विहिप के संगठन मंत्री मिलिंद परांडे बोले- हमारे एजेंडे में सिर्फ काशी, मथुरा और अयोध्या, बाकी जांच के विषय - VHP MILIND PARANDE STATEMENT

मथुरा : महिला थाने में समझौता करने के बाद बाहर निकलते ही दो पक्ष आपस में भिड़ गए. सड़क पर ही मारपीट होने लगी. मामला सदर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत सिविल लाइंस क्षेत्र का है. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के कुल 8 लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

मथुरा में मारपीट (Video Credit; social media)

जानकारी के अनुसार छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत छाता क्षेत्र के प्रेमपाल की बेटी मनीषा की 2020 में फरीदाबाद के करण से शादी हुई थी. आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही दोनों में लड़ाई-झगड़ा शुरू हो गया. बात महिला थाने तक जा पहुंची. जिसके बाद महिला थाने में दोनों को सुलह के लिए बुलाया गया. दोनों पक्ष सोमवार दोपहर महिला थाने पहुंचे तो वहां समझा-बुझाकर घर जाने के लिए कहा गया.

थाने में समझौते के बाद जब दोनों पक्ष बाहर निकले तो किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई. जिसके बाद दोनों में जमकर लात घूंसे चलने लगे. जिसे देखकर आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. दोनों पक्ष एक दूसरे से भिड़ते रहे, इसमें महिलाएं भी शामिल थीं. हालांकि आसपास के लोगों ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने. काफी देर तक दोनों पक्षों में लड़ाई होती रही. जिसके बाद महिला थाने से थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिसकर्मी आए. इसके बाद हल्का बल प्रयोग कर मामले को शांत कराया गया. वहीं थाना सदर पुलिस द्वारा दोनों पक्षों की ओर से तहरीर लेकर पूरे मामले की जांच की जा रही है. वहीं इस बारे में सीओ सीटी भूषण वर्मा का कहना है कि दोनों पक्षों के कुल 8 लोग को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा ही है.

यह भी पढ़ें : विहिप के संगठन मंत्री मिलिंद परांडे बोले- हमारे एजेंडे में सिर्फ काशी, मथुरा और अयोध्या, बाकी जांच के विषय - VHP MILIND PARANDE STATEMENT

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.