चंदौली : मुगलसराय कोतवाली के जलीलपुर चौकी के सामने आज सुबह साढ़े पांच बजे दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. महाकुंभ ड्यूटी पर से लौट रहे दो होमगार्डों की बाइक सिक्स लेन पर खड़े एक ट्रेलर से जाकर टकरा गई. इस हादसे में सुरेश विश्वकर्मा नामक जवान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे जवान राम नारायण पांडे की ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई.
कुंभ मेले के मद्देनजर वाराणसी के जाल्हुपुर के रहने वाले सुरेश विश्वकर्मा और राम नारायण पांडे की ड्यूटी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर लगाई गईं थी. दोनों जवान ड्यूटी के बाद अपने घर लौट रहे थे. तभी यह हादसा हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही दोनों घायलों को पुलिस ने रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने घायल सुरेश विश्वकर्मा को मृत घोषित कर दिया गया. वही दूसरे होमगार्ड राम नारायण पांडे की हालत गंभीर होने पर उसे ट्रॉमा भेज दिया. जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई.
दुर्घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने तुरंत ट्रेलर को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जलीलपुर क्षेत्र में सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी और खड़े वाहनों के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं. स्थानीय निवासियों ने ट्रेलर चालक और सड़क पर खड़े वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
मुगलसराय कोतवाली प्रभारी विजय बहादुर सिंह ने बताया कि दोनों व्यक्तियों के परिजनों को सूचना दी गई है. वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.
यह भी पढ़ें : यूपी फायर ब्रिगेड ने 20 मिनट में कैसे बुझाई महाकुंभ में आग, क्या AI तकनीक ने रोकी भयानक तबाही
यह भी पढ़ें : कानपुर की 48 करोड़ की पार्किंग की दीवारों में प्लास्टिक की बोरी चुनवाई, डीएम बोले-जांच करो