ETV Bharat / state

योगी सरकार की अनूठी पहल, जेल में बंद कैदी संगम के जल से करेंगे स्नान - MAHA KUMBH MELA 2025

सभी जेलों में त्रिवेणी के जल से पवित्र स्नान की मिलेगी सुविधा, पूजा-अर्चना भी कर सकेंगे कैदी.

महाकुंभ
महाकुंभ (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 21, 2025, 9:52 AM IST

लखनऊ : प्रदेश की जेलों में निरुद्ध बंदी जो महाकुंभ 2025 संगम के पवित्र जल में आस्था की डुबकी लगाना चाहते हैं, उनके लिए योगी सरकार ने एक अनूठी पहल की शुरुआत की है. बंदी भी पुण्य प्राप्ति से वंचित न रहें, उनकी धार्मिक भावनाओं व आस्थाओं का सम्मान करते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है. 90 हजार बंदी प्रदेश के कारागारों में निरुद्ध हैं. संगम के पवित्र जल से स्नान के इच्छुक कैदियों के लिए जेल प्रशासन जेलों ने स्नान की व्यवस्था कराएगा.

इसके लिए तीर्थराज प्रयाग संगम से कलश में जल लाकर जेलों में स्थापित पानी के कुण्ड व टब में डाला जाएगा और इच्छुक बंदियों को स्नान का अवसर प्रदान किया जाएगा. इस तरह जेल में निरुद्ध कैदियों को महाकुंभ के अस्था के स्नान का पुण्य प्राप्त होगा.

इस कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार को प्रदेश के कारागार मंत्री शदारा सिंह चौहान, प्रमुख सचिव कारागार अनिल गर्ग एवं महानिदेशक कारागार पीवी रामाशास्त्री की मौजूदगी में लखनऊ स्थित आदर्श कारागार से की जाएगी. इसके साथ ही प्रदेश की सभी जेलों में त्रिवेणी के संगम जल से पवित्र स्नान एवं पूजा अर्चना का अवसर प्रदान किया जाएगा. डीआईजी कारागार लखनऊ रेंज डॉ. रामधनी ने बताया कि इस तरह की व्यवस्थाओं से जेल में बंद बंदियों को अध्यात्मिक शांति एवं मानसिक सुकून मिलेगा.

लखनऊ : प्रदेश की जेलों में निरुद्ध बंदी जो महाकुंभ 2025 संगम के पवित्र जल में आस्था की डुबकी लगाना चाहते हैं, उनके लिए योगी सरकार ने एक अनूठी पहल की शुरुआत की है. बंदी भी पुण्य प्राप्ति से वंचित न रहें, उनकी धार्मिक भावनाओं व आस्थाओं का सम्मान करते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है. 90 हजार बंदी प्रदेश के कारागारों में निरुद्ध हैं. संगम के पवित्र जल से स्नान के इच्छुक कैदियों के लिए जेल प्रशासन जेलों ने स्नान की व्यवस्था कराएगा.

इसके लिए तीर्थराज प्रयाग संगम से कलश में जल लाकर जेलों में स्थापित पानी के कुण्ड व टब में डाला जाएगा और इच्छुक बंदियों को स्नान का अवसर प्रदान किया जाएगा. इस तरह जेल में निरुद्ध कैदियों को महाकुंभ के अस्था के स्नान का पुण्य प्राप्त होगा.

इस कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार को प्रदेश के कारागार मंत्री शदारा सिंह चौहान, प्रमुख सचिव कारागार अनिल गर्ग एवं महानिदेशक कारागार पीवी रामाशास्त्री की मौजूदगी में लखनऊ स्थित आदर्श कारागार से की जाएगी. इसके साथ ही प्रदेश की सभी जेलों में त्रिवेणी के संगम जल से पवित्र स्नान एवं पूजा अर्चना का अवसर प्रदान किया जाएगा. डीआईजी कारागार लखनऊ रेंज डॉ. रामधनी ने बताया कि इस तरह की व्यवस्थाओं से जेल में बंद बंदियों को अध्यात्मिक शांति एवं मानसिक सुकून मिलेगा.

यह भी पढ़ें: बनारस रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ जैसा नजारा; उमड़ रहा जनसैलाब, ट्रेनों में यात्रा करने के लिए मारामारी-धक्कामुक्की

यह भी पढ़ें: महाकुंभ 37वां दिन; साउथ के मशहूर अभिनेता पवन कल्याण और अभिनेत्री जूही चावला ने भी किया स्नान, मेला एक्सटेंशन की खबर को डीएम ने बताया अफवाह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.