उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में फिर LDA का एक्शन, अब इस इलाके में सील हुए अवैध निर्माण - LDA NEWS

LDA News: लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण के खिलाफ फिर चलाया अभियान. व्यावसायिक कॉम्पलेक्स व भवनों को किया सील.

ldalucknow development authority news
लखनऊ में एलडीए का फिर सख्त एक्शन. (photo credit: etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 8, 2024, 6:41 AM IST

लखनऊः लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) का शहर में एक बार फिर अवैध निर्माण को लेकर सख्त एक्शन सामने आया है. प्राधिकरण के दस्ते ने शनिवार को दुबग्गा इलाके में अवैध निर्माण को लेकर कार्रवाई की. जोन सात की टीम ने दुबग्गा में अवैध रूप से बनाए जा रहे व्यावसायिक काॅम्पलेक्स व रो-हाउस भवनों को सील कर दिया.

लखनऊ विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन जोन-7 के जोनल अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि एक बिल्डर व अन्य द्वारा दुबग्गा में बेगरिया रोड पर लगभग 3000 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर अवैध रूप से व्यावसायिक काॅम्पलेक्स का निर्माण कराया जा रहा था. इसके अलावा दुबग्गा में 500 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर रो-हाउस भवनों का निर्माण कराया जा रहा था.

उन्होंने बताया कि प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराए बिना ये निर्माण कराए जा रहे थे. इसे लेकर कोर्ट में वाद दायर किया गया था. सीलिंग का आदेश पारित हुआ था. इस आदेश के अनुपालन में सहायक अभियंता जितेन्द्र कुमार के नेतृत्व में अवर अभियंता रवि प्रकाश यादव, अम्बरीष त्यागी व राहुल प्रताप विश्वकर्मा द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से उक्त अवैध निर्माणों को सील कर दिया गया. उन्होंने बताया कि अवैध निर्माण को लेकर प्राधिकरण की ओर से अभियान लगातार चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः 'परिवहन हेल्पर' पर बिना टेस्ट के जारी हो रहे DL, इस फर्जी एप से रहें सावधान, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान

ये भी पढ़ेंः महाकुंभ 2025; अटल अखाड़ा में शंभू पंच ही सर्वोपरि, गुजरात के गोंडवाना में हुई थी अखाड़े की स्थापना

ABOUT THE AUTHOR

...view details