ETV Bharat / state

मेरठ सामूहिक हत्याकांड; महाराष्ट्र में दो कारोबारियों और दिल्ली में रिश्तेदार की हत्या कर चुका है मुख्य आरोपी नईम, इनाम राशि 50 हजार करने की तैयारी - MEERUT NEWS

महाराष्ट्र और दिल्ली पुलिस को कई सालों से है नईम की तलाश, की हैं चार-पांच शादियां

मेरठ हत्याकांड में पुलिस का खुलासा.
मेरठ हत्याकांड में पुलिस का खुलासा. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 15, 2025, 2:07 PM IST

मेरठ: लिसाड़ीगेट के सुहेल गार्डन में राजमिस्त्री मोईन, पत्नी आसमा और उनकी तीन बेटियों की हत्या में नामजद नईम तांत्रिक शातिर अपराधी निकला. पुलिस ने नईम और उसके भाई तसलीम का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल लिया है. जिसमें पता चला है कि नईम पहले भी हत्याएं कर चुका है. पुलिस नईम की तलाश में हर उस जगह दबिश दे रही है.

2 कारोबारियों और रिश्तेदार की कर चुका है हत्या: 5 हत्याओं के आरोपी नईम के बारे में पुलिस की छानबीन में सामने आया है कि नईम महाराष्ट्र के मुंब्रा में 22 जनवरी 2007 में प्रॉपर्टी के लिए दो कारोबारियों आजमगढ़ निवासी शादाब और उसके साथी असद की हत्या कर चुका है. यही नहीं, दिल्ली में 2005 में रिश्तेदार की भी हत्या नईम कर चुका है. इसमें उसका भाई तसलीम भी शामिल था. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद नईम ठिकाना बदलने के साथ-साथ नाम और बीवी बदल लेता था. शायद यही वजह है कि अभी तक दोनों भाइयों को महाराष्ट्र और दिल्ली पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है नईम पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित करने की तैयारी है.

महाराष्ट्र-दिल्ली पुलिस भी कई सालों से तलाश में: सुहेल गार्डन में नौ जनवरी को दंपती और तीन मासूम बच्चियों की हत्या कर दी गई थी. मृतका आसमा के भाई आमिर अहमद ने जीजा मोईन के सौतेले भाई नईम, तसलीम, नजराना व अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने तसलीम और नजराना को तो गिरफ्तार कर लिया, लेकिन नईम को अभी तक नहीं पकड़ पाई है. एसएसपी विपिन ताडा ने 25 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ है. पुलिस ने नईम व तसलीम का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल लिया है. जिसमें पता चला है कि महाराष्ट्र और दिल्ली पुलिस भी नईम की तलाश में कई साल से तलाश में लगी हैं.

अजमेर और महाराष्ट्र के नासिक में छिपा हो सकता है: जानकारी मिली है कि नईम और तसलीम शातिर अपराधी हैं. वह अपने नाम बदलकर दिल्ली और महाराष्ट्र में रहते थे. महाराष्ट्र में दो कारोबारियों की हत्या के बाद दोनों के शव उसी प्लॉट में दबा दिए थे. दिल्ली, महाराष्ट्र और मेरठ पुलिस ने नईम की तलाश तेज कर दी. अनुमान लगाया जा रहा है कि नईम अजमेर और महाराष्ट्र के नासिक में छिपा हो सकता है, इसका अंदेशा देखते हुए मेरठ पुलिस की दो टीमों ने वहां पर डेरा डाल लिया है, जबकि पुलिस की एक टीम उत्तराखंड में है.

नाम बदलकर दे रहा धोखा: पुलिस की जांच में आया है कि नईम महाराष्ट्र में अपना नाम हुसैन ओर दिल्ली में गुड्डू रखकर लोगों को धोखा दे रहा था. उसने चार-पांच शादिया की हुई हैं. तीनो राज्यों में उसकी पत्निया रहती हैं, जिनसे उसके बच्चे भी हैं. नईम प्रापर्टी के लिए कब किसकी हत्या कर दे, इसके बारे में कोई नहीं जानता. ये एक शातिर अपराधी है. पुलिस जांच में पता चला है कि मोईन का परिवार जनता था कि नईम एक अपराधी है. पूरा परिवार उससे डरता था.

50 हजार के इनाम की तैयारी: एसएसपी मेरठ विपिन ताडा का कहना है कि नईम पर 50 हजार के इनाम की तैयारी की जा रही है. एसएसपी ने संस्तुति कर दी है. अब इस मामले में डीआईजी रेंज कलानिधि नैथानी को भेजी जाएगी. उसके मकान की कुर्की वारंट लेने की भी तैयारी की जा रही है. वहीं पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगा है. वृहस्पतिवार को एक बाइक पर 9:30 बजे के आसपास नईम ओर सलमान जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिसके बाद सलमान को भी हत्या में शामिल होने पर मुकदमे में शामिल किया है. सलमान नईम का पुत्र बताया जा रहा है.इस सामूहिक हत्याकांड में नईम तस्लीम के साथ परिवार की भूमिका संदिग्ध है. एसएसपी मेरठ विपिन ताडा ने सलमान पर भी 25 हजार का इनाम घोषित किया है.

यह भी पढ़ें : मेरठ में सामूहिक नरसंहार: एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या, 3 बच्चों के शव बेड के बॉक्स में मिले - MEERUT MASS MURDER

मेरठ: लिसाड़ीगेट के सुहेल गार्डन में राजमिस्त्री मोईन, पत्नी आसमा और उनकी तीन बेटियों की हत्या में नामजद नईम तांत्रिक शातिर अपराधी निकला. पुलिस ने नईम और उसके भाई तसलीम का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल लिया है. जिसमें पता चला है कि नईम पहले भी हत्याएं कर चुका है. पुलिस नईम की तलाश में हर उस जगह दबिश दे रही है.

2 कारोबारियों और रिश्तेदार की कर चुका है हत्या: 5 हत्याओं के आरोपी नईम के बारे में पुलिस की छानबीन में सामने आया है कि नईम महाराष्ट्र के मुंब्रा में 22 जनवरी 2007 में प्रॉपर्टी के लिए दो कारोबारियों आजमगढ़ निवासी शादाब और उसके साथी असद की हत्या कर चुका है. यही नहीं, दिल्ली में 2005 में रिश्तेदार की भी हत्या नईम कर चुका है. इसमें उसका भाई तसलीम भी शामिल था. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद नईम ठिकाना बदलने के साथ-साथ नाम और बीवी बदल लेता था. शायद यही वजह है कि अभी तक दोनों भाइयों को महाराष्ट्र और दिल्ली पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है नईम पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित करने की तैयारी है.

महाराष्ट्र-दिल्ली पुलिस भी कई सालों से तलाश में: सुहेल गार्डन में नौ जनवरी को दंपती और तीन मासूम बच्चियों की हत्या कर दी गई थी. मृतका आसमा के भाई आमिर अहमद ने जीजा मोईन के सौतेले भाई नईम, तसलीम, नजराना व अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने तसलीम और नजराना को तो गिरफ्तार कर लिया, लेकिन नईम को अभी तक नहीं पकड़ पाई है. एसएसपी विपिन ताडा ने 25 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ है. पुलिस ने नईम व तसलीम का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल लिया है. जिसमें पता चला है कि महाराष्ट्र और दिल्ली पुलिस भी नईम की तलाश में कई साल से तलाश में लगी हैं.

अजमेर और महाराष्ट्र के नासिक में छिपा हो सकता है: जानकारी मिली है कि नईम और तसलीम शातिर अपराधी हैं. वह अपने नाम बदलकर दिल्ली और महाराष्ट्र में रहते थे. महाराष्ट्र में दो कारोबारियों की हत्या के बाद दोनों के शव उसी प्लॉट में दबा दिए थे. दिल्ली, महाराष्ट्र और मेरठ पुलिस ने नईम की तलाश तेज कर दी. अनुमान लगाया जा रहा है कि नईम अजमेर और महाराष्ट्र के नासिक में छिपा हो सकता है, इसका अंदेशा देखते हुए मेरठ पुलिस की दो टीमों ने वहां पर डेरा डाल लिया है, जबकि पुलिस की एक टीम उत्तराखंड में है.

नाम बदलकर दे रहा धोखा: पुलिस की जांच में आया है कि नईम महाराष्ट्र में अपना नाम हुसैन ओर दिल्ली में गुड्डू रखकर लोगों को धोखा दे रहा था. उसने चार-पांच शादिया की हुई हैं. तीनो राज्यों में उसकी पत्निया रहती हैं, जिनसे उसके बच्चे भी हैं. नईम प्रापर्टी के लिए कब किसकी हत्या कर दे, इसके बारे में कोई नहीं जानता. ये एक शातिर अपराधी है. पुलिस जांच में पता चला है कि मोईन का परिवार जनता था कि नईम एक अपराधी है. पूरा परिवार उससे डरता था.

50 हजार के इनाम की तैयारी: एसएसपी मेरठ विपिन ताडा का कहना है कि नईम पर 50 हजार के इनाम की तैयारी की जा रही है. एसएसपी ने संस्तुति कर दी है. अब इस मामले में डीआईजी रेंज कलानिधि नैथानी को भेजी जाएगी. उसके मकान की कुर्की वारंट लेने की भी तैयारी की जा रही है. वहीं पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगा है. वृहस्पतिवार को एक बाइक पर 9:30 बजे के आसपास नईम ओर सलमान जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिसके बाद सलमान को भी हत्या में शामिल होने पर मुकदमे में शामिल किया है. सलमान नईम का पुत्र बताया जा रहा है.इस सामूहिक हत्याकांड में नईम तस्लीम के साथ परिवार की भूमिका संदिग्ध है. एसएसपी मेरठ विपिन ताडा ने सलमान पर भी 25 हजार का इनाम घोषित किया है.

यह भी पढ़ें : मेरठ में सामूहिक नरसंहार: एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या, 3 बच्चों के शव बेड के बॉक्स में मिले - MEERUT MASS MURDER

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.