ETV Bharat / state

महाकुंभ 2025: आस्था की डुबकी लगाने नेपाल से पहुंचे प्रयागराज, प्रधानमंत्री मोदी को दिया धन्यवाद - MAHAKUMBH 2025

मकर संक्रांति के पावन पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़.

नेपाल से प्रयागराज पहुंचे श्रद्धालु
नेपाल से प्रयागराज पहुंचे श्रद्धालु (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 15, 2025, 1:55 PM IST

प्रयागराज : महाकुंभ 2025 के पहले अमृत (शाही) स्नान के दिन संगम नगरी में करीब 4 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाई. इस अवसर पर देश और विदेश से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. मंगलवार को भारत के पड़ोसी देश नेपाल से श्रद्धालुओं का एक दल त्रिवेणी संगम तट पर पहुंचा. इस अवसर पर दिव्य स्नान कर यहां का मनोरम दृश्य देख अभिभूत हो गया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया.

'साधु संतों का मिला आशीर्वाद' : नेपाल से आए श्रद्धालुओं के दल में शामिल लोगों ने कहा कि आज संगम स्नान के साथ यहां पर साधु संतों का आशीर्वाद भी मिला. साधु संतों ने माला पहनाकर आशीर्वाद दिया, यहां पर आने का मानो उद्देश्य ही पूरा हो गया. उन्होंने कहा कि हम इस अवसर पर भारत सरकार को अपने यहां पशुपतिनाथ का दर्शन के लिए निमंत्रण भी देते हैं. साथ ही उन्हें बधाई भी देते हैं कि यहां पर जिस तरह से व्यवस्थाएं की गईं हैं वह निश्चित रूप से अलौकिक हैं.

दल में 15 लोग शामिल : महाकुंभ पहुंचे श्रद्धालुओं ने कहा कि इतने बड़े आयोजन में कहीं थोड़ा बहुत कमी रह जाती है तो उसको अनदेखा करना चाहिए. सभी को इसमें सहयोग करना चाहिए. उन्होंने कहा कि वह अपने निजी साधनों से संगम पहुंचे हैं और उनके दल में कुल 15 लोग शामिल हैं. यहां पर जगह-जगह जाकर व्यवस्थाओं को देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज मकर संक्रांति के पावन पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ यहां पर आई है. उन्होंने कहा कि त्रिवेणी संगम में स्नान कर भगवान हनुमान के दर्शन नहीं कर पाए.

यह भी पढ़ें : हैदराबाद से महाकुंभ पहुंचे श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, ईटीवी पूर्व चेयरमैन रामोजी राव को याद कर बोले ये हमारा चैनल है - MAHA KUMBH 2025

प्रयागराज : महाकुंभ 2025 के पहले अमृत (शाही) स्नान के दिन संगम नगरी में करीब 4 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाई. इस अवसर पर देश और विदेश से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. मंगलवार को भारत के पड़ोसी देश नेपाल से श्रद्धालुओं का एक दल त्रिवेणी संगम तट पर पहुंचा. इस अवसर पर दिव्य स्नान कर यहां का मनोरम दृश्य देख अभिभूत हो गया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया.

'साधु संतों का मिला आशीर्वाद' : नेपाल से आए श्रद्धालुओं के दल में शामिल लोगों ने कहा कि आज संगम स्नान के साथ यहां पर साधु संतों का आशीर्वाद भी मिला. साधु संतों ने माला पहनाकर आशीर्वाद दिया, यहां पर आने का मानो उद्देश्य ही पूरा हो गया. उन्होंने कहा कि हम इस अवसर पर भारत सरकार को अपने यहां पशुपतिनाथ का दर्शन के लिए निमंत्रण भी देते हैं. साथ ही उन्हें बधाई भी देते हैं कि यहां पर जिस तरह से व्यवस्थाएं की गईं हैं वह निश्चित रूप से अलौकिक हैं.

दल में 15 लोग शामिल : महाकुंभ पहुंचे श्रद्धालुओं ने कहा कि इतने बड़े आयोजन में कहीं थोड़ा बहुत कमी रह जाती है तो उसको अनदेखा करना चाहिए. सभी को इसमें सहयोग करना चाहिए. उन्होंने कहा कि वह अपने निजी साधनों से संगम पहुंचे हैं और उनके दल में कुल 15 लोग शामिल हैं. यहां पर जगह-जगह जाकर व्यवस्थाओं को देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज मकर संक्रांति के पावन पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ यहां पर आई है. उन्होंने कहा कि त्रिवेणी संगम में स्नान कर भगवान हनुमान के दर्शन नहीं कर पाए.

यह भी पढ़ें : हैदराबाद से महाकुंभ पहुंचे श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, ईटीवी पूर्व चेयरमैन रामोजी राव को याद कर बोले ये हमारा चैनल है - MAHA KUMBH 2025

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.