मेरठ: प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है और दो स्नान पर्वों पर करीब 6 करोड़ श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. UPSRTC की तरफ से पश्चिमी यूपी के मेरठ क्षेत्र के अलग-अलग डिपो से भी अलग-अलग समय पर स्पेशल बसों का संचालन हो रहा है, जबकि 430 बसें भी जल्द ही यहां से प्रयागराज के लिए संचालित होंगी. आइए जानते हैं मेरठ समेत वेस्ट यूपी से महाकुंभ जाने के लिए बस संचालन की क्या है पूरी प्लानिंग.
430 बसें कुंभ मेले के लिए आरक्षित: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के मेरठ क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप नायक बताते हैं कि मेरठ क्षेत्र की अगर बात करें तो यहां 850 बसें हैं, जिनमें से 430 बसें यहां से कुंभ मेले के लिए आरक्षित की गई हैं. ये बसें 24 जनवरी से 7 फरवरी तक मेला क्षेत्र में रहेंगी. 20 जनवरी से बसें रवाना की जाने लगेंगी. बताते हैं कि महाकुंभ के आयोजन को लेकर विभाग पूरी तैयारी पहले ही कर चुका है. मेरठ के अलावा बागपत से एक बस अभी हर दिन शाम 5 बजे जाएगी, वहीं मेरठ के सोहराब गेट डिपो से भी बसों का संचालन किया गया है.
रिजर्व में रहेंगी बसें: बताया कि इसके अलावा एक-दो बसें रिजर्व में भी रखी जाएंगी, ताकि अगर अधिक यात्री कुंभ में जाना चाहते हैं तो उनके लिए बस की उपलब्धता बनी रहे. अगर यात्री कुंभ जाने के लिए पहले से ही आरक्षण कराना चाहते हैं तो रिजर्वेशन करा सकते हैं. वह बताते हैं कि सभी रोडवेज बस डिपो पर लोग पूछताछ कर रहे हैं, लोग प्रयागराज के लिए बसों की उपलब्धता के बारे में जानकारी कर रहे हैं. कहते हैं कि संभावना है कि जल्द ही बुकिंग शुरु हो जाएगी. क्षेत्रीय प्रबंधक का कहना है कि क्योंकि कोहरे का समय है और ऐसे मे कोशिश यही है कि यात्रियों को कोई असुविधा नहीं हो. सभी सुरक्षित पहुंच जाएं और रात्रि में रुकने के लिए भी यात्रियों को अतिरिक्त व्यय न करना पड़े.
बसों की उपलब्धता: आरएम ने बताया कि एक बस हर दिन अब बड़ौत डिपो से शाम को मिलेगी, वहीं मेरठ से भी बसें शाम को उपलब्ध रहेंगी. इस तरह से समय का निर्धारण भी कर रहे हैं, जिससे सुबह प्रयागराज महाकुंभ में पहुंच जाएं. अगर एक साथ बस से 50 टिकट निर्गत होते हैं तो उस जत्थे में दो यात्री निःशुल्क यात्रा कर सकेंगे. वह बताते हैं कि पहले से ही नियम है कि अगर तीन सौ किलोमीटर से अधिक दूरी के लिए निगम की बसें संचालित होती हैं तो ऐसी स्थिति में दो चालक गाड़ी पर रहते हैं. यहां भी क्योंकि लगभग साढ़े छह सौ किलोमीटर का सफर है और ऐसे में प्रत्येक बस में यात्रियों की सुविधा की दृष्टी से दो चालक तैनात रहेंगे. मेरठ से प्रयागराज बस का किराया 975 रुपया है.
प्रतिदिन 4 स्पेशल बसों का संचालन: मेरठ के सोहराब गेट डिपो के वरिष्ठ स्टेशन प्रभारी सैयद आसिफ अली ने ईटीवी भारत को बताया कि प्रयागराज कुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए अलग-अलग समय पर प्रतिदिन चार स्पेशल बसों का संचालन कर दिया गया है, जिनमें एक बस सुबह 6 बजे, दूसरी स्पेशल बस 7 बजकर 45 मिनट पर, तीसरी बस सुबह 9 बजे उसके बाद फिर दोपहर बाद 4 बजे भी सोहराब गेट से स्पेशल रोडवेज बस जाएगी. उसके बाद शाम को 7 बजे भी एक बस उपलब्ध रहेगी. बताते हैं कि महाकुंभ के लिए यात्रियों को सुगमता पूर्वक पहुंचाने के लिए चालक परिचालकों में भी उत्साह है. मेरठ के अलग अलग ब्लॉक से भी रोडवेज बसों को महाकुंभ मेले के लिए भेजा जाएगा. मेरठ के हस्तिनापुर, किठौर, माछरा समेत सभी ब्लॉक से भी बसों को भेजने के लिए तैयारी कर ली गई है.
130 बसें जाएंगी: बताया कि 130 बसें महाकुंभ के लिए यहां से जाएंगी, नई रोडवेज बसें भी प्राप्त हुई हैं. इतना ही नहीं, सोहराबगेट डिपो की बस अमरोहा और गौतमबुद्ध नगर से भी प्रयागराज के लिए चलेंगी. बता दें कि प्रयागराज महाकुम्भ के लिए दूसरे चरण में मेरठ से बसों का संचालन होना है. मेरठ से जो बसें संचालित होंगी, वह प्रयागराज के कटका झूंसी में पहुंचेंगी. यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो उसके लिए वहां भी परिवहन विभाग की पर्याप्त बसों का इंतजाम रहेगा.
यह भी पढ़ें : महाकुंभ का सबसे बड़ा स्नान कब? जानिए- क्या है इसका महत्व, इस दिन संगम स्नान कितना फलदायी - MAUNI AMAVASYA FESTIVAL