ETV Bharat / state

रेलवे आज से चलाएगा 25 महाकुंभ स्पेशल ट्रेन, जानिए समय और रूट - MAHAKUMBH SPECIAL TRAINS

गोरखपुर, प्रयागराज, रामबाग, छपरा और झूसी के लिए चलाई जाएंगीं स्पेशल ट्रेनें.

महाकुंभ स्पेशल ट्रेन
महाकुंभ स्पेशल ट्रेन (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 20, 2025, 7:26 AM IST

वाराणसी: महाकुंभ में यात्रियों के सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को 25 मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. जन संपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 25 ट्रेनों के अतिरिक्त गाड़ी संख्या 04111, 04112, 04113, 04114, 04120, 05101, 05102 एवं 05104 रिंग रेल चलाई जा रही हैं.



आपको बता दें कि बीते दिन 16 मेला विशेष ट्रेनें, 24 नियमित ट्रेन, 04 रिंग रेल एवं 06 लंबी दूरी की ट्रेनों सहित कुल 50 ट्रेनें चलाई गई. मेला स्पेशल ट्रेनों के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर डायल कर सकते हैं अथवा नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एन.टी.ई.एस.) वेब पोर्टल या मोबाइल एप पर प्राप्त कर सकते हैं.


बनारस से चलने वाली मेला स्पेशल ट्रेनें

  • 1.20 फरवरी, 2025 को 05109 बनारस-झूसी मेला स्पेशल ट्रेन, बनारस से 08.00 बजे चलाई जाएगी.
  • 2.20 फरवरी, 2025 को 05105 बनारस-प्रयागराज रामबाग मेला स्पेशल ट्रेन, बनारस से 12.30 बजे चलाई जाएगी.
  • 3.20 फरवरी, 2025 को 06004 बनारस-कन्याकुमारी मेला स्पेशल ट्रेन, बनारस से 18.05 बजे चलाई जाएगी.
  • 4.20 फरवरी, 2025 को 09414 बनारस-राजकोट मेला स्पेशल ट्रेन, बनारस से 19.30 बजे चलाई जाएगी.
  • 5.20 फरवरी, 2025 को 05107 बनारस-प्रयागराज रामबाग मेला स्पेशल ट्रेन, बनारस से 20.30 बजे चलाई जाएगी.




आज छपरा से चलने वाली मेला स्पेशल ट्रेनें

  • 05125 छपरा-प्रयागराज रामबाग मेला स्पेशल ट्रेन, छपरा से 10.05 बजे चलाई जाएगी.
  • 05129 छपरा-झूसी मेला स्पेशल ट्रेन, छपरा से 18.30 बजे चलाई जाएगी.



झूंसी से आज चलने वाली मेला स्पेशल ट्रेनें

  • 05003 झूंसी-गोरखपुर मेला स्पेशल ट्रेन, झूसी से 07.45 बजे चलाई जाएगी.
  • 05149 झूंसी-गोरखपुर मेला स्पेशल ट्रेन, झूसी से 11.15 बजे चलाई जाएगी.
  • 05268 झूंसी-मुजफ्फरपुर मेला स्पेशल ट्रेन, झूसी से 12.00 बजे चलाई जाएगी.
  • 05110 झूंसी-बनारस मेला स्पेशल ट्रेन, झूसी से 12.45 बजे चलाई जाएगी.
  • 05151 झूंसी-गोरखपुर मेला स्पेशल ट्रेन, झूसी से 15.15 बजे चलाई जाएगी.



प्रयागराज रामबाग से आज चलने वाली मेला स्पेशल ट्रेनें

  • 05108 प्रयागराज रामबाग-बनारस मेला स्पेशल ट्रेन, प्रयागराज रामबाग से 07.00 बजे चलाई जाएगी.
  • 05106 प्रयागराज रामबाग-बनारस मेला स्पेशल ट्रेन, प्रयागराज रामबाग से 16.30 बजे चलाई जाएगी.



    गोरखपुर से आज चलने वाली मेला स्पेशल ट्रेनें
  • 05150 गोरखपुर-झूसी मेला स्पेशल ट्रेन, गोरखपुर से 19.30 बजे चलाई जाएगी.
  • 05004 गोरखपुर-झूसी मेला स्पेशल ट्रेन, गोरखपुर से 21.30 बजे चलाई जाएगी.
  • 05152 गोरखपुर-झूसी मेला स्पेशल ट्रेन, गोरखपुर से 23.45 बजे चलाई जाएगी.

यह भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! ये 14 ट्रेनें निरस्त, 12 ट्रेनों का बदला मार्ग, देखिए लिस्ट

यह भी पढ़ें: वाराणसी से महाकुंभ के लिए चलेगी मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन, देखें पूरा शेड्यूल



वाराणसी: महाकुंभ में यात्रियों के सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को 25 मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. जन संपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 25 ट्रेनों के अतिरिक्त गाड़ी संख्या 04111, 04112, 04113, 04114, 04120, 05101, 05102 एवं 05104 रिंग रेल चलाई जा रही हैं.



आपको बता दें कि बीते दिन 16 मेला विशेष ट्रेनें, 24 नियमित ट्रेन, 04 रिंग रेल एवं 06 लंबी दूरी की ट्रेनों सहित कुल 50 ट्रेनें चलाई गई. मेला स्पेशल ट्रेनों के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर डायल कर सकते हैं अथवा नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एन.टी.ई.एस.) वेब पोर्टल या मोबाइल एप पर प्राप्त कर सकते हैं.


बनारस से चलने वाली मेला स्पेशल ट्रेनें

  • 1.20 फरवरी, 2025 को 05109 बनारस-झूसी मेला स्पेशल ट्रेन, बनारस से 08.00 बजे चलाई जाएगी.
  • 2.20 फरवरी, 2025 को 05105 बनारस-प्रयागराज रामबाग मेला स्पेशल ट्रेन, बनारस से 12.30 बजे चलाई जाएगी.
  • 3.20 फरवरी, 2025 को 06004 बनारस-कन्याकुमारी मेला स्पेशल ट्रेन, बनारस से 18.05 बजे चलाई जाएगी.
  • 4.20 फरवरी, 2025 को 09414 बनारस-राजकोट मेला स्पेशल ट्रेन, बनारस से 19.30 बजे चलाई जाएगी.
  • 5.20 फरवरी, 2025 को 05107 बनारस-प्रयागराज रामबाग मेला स्पेशल ट्रेन, बनारस से 20.30 बजे चलाई जाएगी.




आज छपरा से चलने वाली मेला स्पेशल ट्रेनें

  • 05125 छपरा-प्रयागराज रामबाग मेला स्पेशल ट्रेन, छपरा से 10.05 बजे चलाई जाएगी.
  • 05129 छपरा-झूसी मेला स्पेशल ट्रेन, छपरा से 18.30 बजे चलाई जाएगी.



झूंसी से आज चलने वाली मेला स्पेशल ट्रेनें

  • 05003 झूंसी-गोरखपुर मेला स्पेशल ट्रेन, झूसी से 07.45 बजे चलाई जाएगी.
  • 05149 झूंसी-गोरखपुर मेला स्पेशल ट्रेन, झूसी से 11.15 बजे चलाई जाएगी.
  • 05268 झूंसी-मुजफ्फरपुर मेला स्पेशल ट्रेन, झूसी से 12.00 बजे चलाई जाएगी.
  • 05110 झूंसी-बनारस मेला स्पेशल ट्रेन, झूसी से 12.45 बजे चलाई जाएगी.
  • 05151 झूंसी-गोरखपुर मेला स्पेशल ट्रेन, झूसी से 15.15 बजे चलाई जाएगी.



प्रयागराज रामबाग से आज चलने वाली मेला स्पेशल ट्रेनें

  • 05108 प्रयागराज रामबाग-बनारस मेला स्पेशल ट्रेन, प्रयागराज रामबाग से 07.00 बजे चलाई जाएगी.
  • 05106 प्रयागराज रामबाग-बनारस मेला स्पेशल ट्रेन, प्रयागराज रामबाग से 16.30 बजे चलाई जाएगी.



    गोरखपुर से आज चलने वाली मेला स्पेशल ट्रेनें
  • 05150 गोरखपुर-झूसी मेला स्पेशल ट्रेन, गोरखपुर से 19.30 बजे चलाई जाएगी.
  • 05004 गोरखपुर-झूसी मेला स्पेशल ट्रेन, गोरखपुर से 21.30 बजे चलाई जाएगी.
  • 05152 गोरखपुर-झूसी मेला स्पेशल ट्रेन, गोरखपुर से 23.45 बजे चलाई जाएगी.

यह भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! ये 14 ट्रेनें निरस्त, 12 ट्रेनों का बदला मार्ग, देखिए लिस्ट

यह भी पढ़ें: वाराणसी से महाकुंभ के लिए चलेगी मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन, देखें पूरा शेड्यूल



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.