ETV Bharat / state

लखनऊ के होटल में मशरूम की जगह परोस दिया चिली चिकन, हंगामा - HOTEL STAFF SERVED CHILLI CHICKEN

गोमतीनगर के 5 सितारा होटल में डिनर करने गए कस्टमर ने पुलिस से की शिकायत.

ETV Bharat
ETV Bharat (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 15, 2025, 1:53 PM IST

लखनऊ : लखनऊ के गोमतीनगर के 5 सितारा होटल में अपने दोस्तों के साथ डिनर करने गए लोगों ने खाने के लिए मशरूम का आर्डर दिया. होटल कर्मचारियों ने चिली मशरूम की जगह, चिली चिकन परोस दिया. कस्टमर के विरोध करने पर गलती भी मानी, लेकिन समाधान नहीं किया. इसके बाद कस्टमर थाना पहुंचा और होटल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सत्येंद्र प्रताप सिंह लखनऊ के शालीमार पैराडाइज में रहते हैं, वह बाराबंकी में पिछड़ा वर्ग कल्याण में अधिकारी हैं, मंगलवार डिनर करने अपने दोस्त पीयूष सिंह, आदर्श सिंह, रितेश गुप्ता और डी.पी सिंह के साथ गोमतीनगर स्थित 5 स्टार होटल पहुंचे थे. वहां डी.पी. सिंह और पीयूष सिंह ने चिली मशरूम मंगवाया ऑर्डर आने पर वेटर से चिली मशरूम डिश का कंफर्मेशन भी किया गया.

आरोप है कि खाने के बाद पता चला कि वो चिली मशरूम नहीं बल्कि चिली चिकन था. इस पर होटल के मैनेजर से बात की गई. टेबल पर 2 लोग वेजीटेरियन, 3 लोग नॉन वेजीटेरियन थे. सत्येंद्र ने गोमती नगर थाने में होटल स्टाफ के खिलाफ शिकायत की है.

इंस्पेक्टर गोमती नगर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि टेबल पर दो लोग वेजीटेरियन और तीन लोग नॉन वेजीटेरियन थे. इस वजह से होटल की तरफ से गलती हुई है. मामले की जांच करके आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : कानपुर में स्कूल संचालक से क्रेडिट कार्ड अपडेट करने के नाम पर 59 लाख की ठगी

यह भी पढ़ें : नए साल की डायरी की जगह रामायण-गीता गिफ्ट करने का क्रेज बढ़ा, कितनी बढ़ी डिमांड जानिए

लखनऊ : लखनऊ के गोमतीनगर के 5 सितारा होटल में अपने दोस्तों के साथ डिनर करने गए लोगों ने खाने के लिए मशरूम का आर्डर दिया. होटल कर्मचारियों ने चिली मशरूम की जगह, चिली चिकन परोस दिया. कस्टमर के विरोध करने पर गलती भी मानी, लेकिन समाधान नहीं किया. इसके बाद कस्टमर थाना पहुंचा और होटल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सत्येंद्र प्रताप सिंह लखनऊ के शालीमार पैराडाइज में रहते हैं, वह बाराबंकी में पिछड़ा वर्ग कल्याण में अधिकारी हैं, मंगलवार डिनर करने अपने दोस्त पीयूष सिंह, आदर्श सिंह, रितेश गुप्ता और डी.पी सिंह के साथ गोमतीनगर स्थित 5 स्टार होटल पहुंचे थे. वहां डी.पी. सिंह और पीयूष सिंह ने चिली मशरूम मंगवाया ऑर्डर आने पर वेटर से चिली मशरूम डिश का कंफर्मेशन भी किया गया.

आरोप है कि खाने के बाद पता चला कि वो चिली मशरूम नहीं बल्कि चिली चिकन था. इस पर होटल के मैनेजर से बात की गई. टेबल पर 2 लोग वेजीटेरियन, 3 लोग नॉन वेजीटेरियन थे. सत्येंद्र ने गोमती नगर थाने में होटल स्टाफ के खिलाफ शिकायत की है.

इंस्पेक्टर गोमती नगर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि टेबल पर दो लोग वेजीटेरियन और तीन लोग नॉन वेजीटेरियन थे. इस वजह से होटल की तरफ से गलती हुई है. मामले की जांच करके आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : कानपुर में स्कूल संचालक से क्रेडिट कार्ड अपडेट करने के नाम पर 59 लाख की ठगी

यह भी पढ़ें : नए साल की डायरी की जगह रामायण-गीता गिफ्ट करने का क्रेज बढ़ा, कितनी बढ़ी डिमांड जानिए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.