उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एलडीए का फिर बड़ा एक्शन, गोमतीनगर समेत इन इलाकों में चला बुलडोजर - LDA NEWS

लखनऊ विकास प्राधिकरण की कार्रवाई से मचा हड़कंप. जमीन पर अवैध रूप से कब्जे हटवाए गए.

lda lucknow development authority latest news.
लखनऊ में फिर गरजा एलडीए का बुलडोजर. (photo credit: etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 4, 2025, 9:01 AM IST

लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम ने शुक्रवार को फिर बड़ी कार्यवाई की है. इसके तहत गोमती नगर विस्तार में चार, बीकेटी में दो व दुबग्गा में एक अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया गया. इस दौरान डेवलपर्स द्वारा स्थल पर अवैध रूप से विकसित की गयी सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवाॅल, साइट ऑफिस व गेट आदि को ध्वस्त कर दिया गया.

अवैध प्लाटिंग ढहाई गईः प्रवर्तन जोन एक के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि गोमती नगर विस्तार के ग्राम-मस्तेमऊ में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग कर अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी. इसी तरह मस्तेमऊ में भी अवैध प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था. इसके अलावा मस्तेमऊ में ही 10 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग की जा रही थी. वहीं, 05 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग हो रही थी. प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराए बिना की जा रही इन अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध ध्वस्तीकरण के आदेश पारित थे. इसके अनुपालन में चारों अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया.

लखनऊ में एलडीए का फिर बड़ा एक्शन. (photo credit: etv bharat)


बीकेटी में अवैध प्लाटिंग ध्वस्तः प्रवर्तन जोन-5 के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि बीकेटी के ग्राम-डिगोई में 30 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी. टिकरी रेलवे क्रासिंग के बगल लगभग 02 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग चल रही थी. प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इन दोनों अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गए थे. दोनों ही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया.

दुबग्गा में भी अवैध प्लाटिंग ध्वस्तः प्रवर्तन जोन सात के जोनल अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि दुबग्गा में काकोरी रोड पर ग्राम-कटौली में तीन बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था. इसे प्रवर्तन टीम द्वारा धवस्त कर दिया गया.

ये भी पढ़ेंः अजब प्रेम की गजब कहानी; अपने बालिग होने का छह माह तक किया इंतजार, 18 साल की होते ही पहुंच गई प्रेमी के घर, थाने में हुई शादी

ये भी पढ़ेंः आखिर 144 साल बाद ही क्यों आता है महाकुंभ; जानिए कुंभ, अर्धकुंभ से कितना अलग

ABOUT THE AUTHOR

...view details