ETV Bharat / state

ताजमहल में पर्यटकों को 3 दिन मिलेगी फ्री एंट्री, शहंशाह और बेगम की असली कब्रें भी देख सकेंगे - TAJ MAHAL FREE ENTRY

शाहजहां के तीन दिवसीय उर्स की 26 जनवरी से होगी शुरुआत, सुरक्षा व्यवस्था रहेगी पुख्ता.

पर्यटकों के लिए बड़ी सहूलियत.
पर्यटकों के लिए बड़ी सहूलियत. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 23, 2025, 2:09 PM IST

Updated : Jan 23, 2025, 2:17 PM IST

आगरा : ताजमहल में 26, 27 और 28 जनवरी को प्रवेश निशुल्क रहेगा. इतना ही नहीं पर्यटक शहंशाह शाहजहां और बेगम मुमताज की असली कब्रों का दीदार भी कर सकेंगे. शाहजहां के 3 दिवसीय 370वें उर्स की शुरुआत 26 जनवरी से होगी. ताजमहल के तहखाने में स्थित मुगल बादशाह शाहजहां व उनकी बेगम मुमताज की असली कब्रों पर उर्स की रस्में होंगी. फूलों की चादरपोशी और हिंदुस्तानी सतरंगी चादर भी चढ़ेगी. ऐसे में कुल 3 दिनों तक प्रवेश फ्री रहेगा.

उर्स के पहले और दूसरे दिन जायरीन व पर्यटकों की दोपहर से फ्री एंट्री रहेगी जबकि तीसरे दिन सूर्योदय से सूर्यास्त तक सभी की ताजमहल में फ्री एंट्री रहेगी. ताजमहल या तेजामहालय के विवाद की वजह से उर्स में सुरक्षा के विशेष इंतजाम रहेंगे. हिंदूवादी नेता ताजमहल में उर्स मनाए जाने का विरोध कर रहे हैं. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई), एम्मरर शाहजहां उर्स सेलिब्रेशन कमेटी, ताज सुरक्षा पुलिस और सीआईएसएफ के अधिकारियों की बैठक इंतजाम बनाए जाने को लेकर हो चुकी है.

मुगल बादशाह शहंशाह शाहजहां का उर्स हर साल हिजरी कैलेंडर के रजब माह के 25, 26 और 27 तारीख को मनाया जाता है. इस वर्ष यह तारीख 26, 27 और 28 जनवरी को है. इस दौरान ही शहंशाह शाहजहां का 370वां उर्स मनाया जाएगा. शाहजहां के उर्स में आखिरी दिन 28 जनवरी को कुल के छींटों के साथ कुरानख्वानी, फातिहा और चादरपोशी होगी. चादरपोशी शाम तक चलेगी.

जायरीन और पर्यटकों की दोपहर से फ्री एंट्री : उर्स रविवार दोपहर से ताजमहल में शुरू होगा. उर्स के पहले दिन दोपहर दो बजे से जायरीन और पर्यटकों को ताजमहल में फ्री एंट्री रहेगी. इसके साथ ही एम्मरर शहंशाह शाहजहां उर्स सेलीब्रेशन कमेटी समेत अन्य कमेटी और एएसआई के कर्मचारियों पहले दिन दोपहर में ताजमहल के मुख्य मकबरे के तहखाने में उर्स की सभी रस्में करेंगे. ऐसे ही सोमवार दोपहर दो बजे से जायरीन और पर्यटकों को ताजमहल फ्री एंट्री मिलेगी. उर्स के तीसरे दिन 28 जनवरी को ताजमहल में देखने आने वाले पर्यटक और जायरीनों की सुबह सूर्योदय से सूर्यास्त तक फ्री एंट्री रहेगी.

पानी की बोतल पर प्रतिबंध की मांग करेंगे : एम्मरर शाहजहां उर्स सेलिब्रेशन कमेटी के अध्यक्ष इब्राहिम जैदी ने बताया कि उर्स को लेकर एएसआई, सीआईएसएफ के साथ ही बैठक हो चुकी है. आज शाम को भी एक बैठक है. उर्स के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बेहतर रहे. इसकी मांग करेंगे. सावन मास में ताजमहल में गंगाजल चढ़ाने की घटनाएं हुईं थी. उर्स के दौरान ऐसा कुछ न हो इसके लिए सुरक्षा के बेहतर इंतजाम रहेंगे. तीनों दिन ही ताजमहल के मुख्य मकबरे पर पानी की बोतल पर प्रतिबंध लगाने की मांग करेंगे.

रेड जोन और यलो जोन में रहेगी सुरक्षा : ताजमहल की सुरक्षा तीन जोन में की जाती है. यलो और ग्रीन जीन की सुरक्षा का जिम्मा ताज सुरक्षा पुलिस के पास रहता है. ताजमहल परिसर (अंदर परिसर) यानी रेड जोन की सुरक्षा व्यवस्था की कमान सुरक्षा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जिम्मे है. एसीपी ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि उर्स के दौरान यलो जोन यानी ताजमहल के बाहर ताज के पश्चिमी गेट और पूर्वी गेट बैरियर पर पहले से फोर्स लगा हुआ है. उर्स के दाैरान अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा. यलो जोज में ताज सुरक्षा पुलिस के साथ ही पीएसी के जवान तैनात रहेंगे. इसके साथ ही यमुना किनारे भी पुलिस-पीएसी कर्मी रहेंगे.

सुरक्षा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के वरिष्ठ कमांडेंट वीके दुबे ने बताया कि शाहजहां के तीन दिवसीय उर्स को लेकर ताजमहल में सुरक्षा के बेहतर इंतजाम रहेंगे. डयूटी के प्वाइंट तय किए हैं. हर प्वाइंट पर अतिरिक्त जवानों को तैनाती की जाएगी. इसके साथ ही ताजमहल परिसर में आने वाले पर्यटक और जायरीनों की सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जाएगी.

उर्स में तीन दिन होंगी ये रस्में : 26 जनवरी को उर्स के पहले दिन रविवार दोपहर दो बजे ताजमहल के मुख्य मकबरे में शहंशाह शाहजहां और मुमताज की बेगम की कब्रों पर गुस्ल की रस्म होगी. इसके बाद अजान होगी. 27 जनवरी को उर्स के दूसरे दिन सोमवार दोपहर दो बजे शाहजहां और मुमताज की क्रबों पर संदल चढ़ाया जाएगा. मिलाद उन नवी पढ़ा जाएगा. इसके साथ ही ताजमहल बंद होने तक कव्वाली होगी. 28 जनवरी को उर्स के तीसरे दिन मंगलवार की सुबह कुल शरीफ के बाद कुरानख्वानी, फातिहा पढ़ा जाएगा. सुबह से शाम तक चादरपोशी, गुलपोशी औश्र पंखे चढ़ाए जाएंगे. इसके साथ ही शाम को फोरकोर्ट में लंगर तकसीम किया जाएगा.

इन सामानों पर रहेगा प्रतिबंध : एएसआई ने उर्स के दौरान जायरीन और आम पर्यटक अपने साथ ताजमहल में प्रतिबंधित वस्तु सिगरेट, बीड़ी, गुटखा, तंबाकू, पान मसाला, किसी भी प्रकार का झंडा, बैनर, पोस्टर, किताब, 36 इंच से बड़ा ढोल, बैंड-बाजा, पेचकस, लाइटर, चाकू समेत अन्य सामान नहीं ले जा सकेंगे.

यह भी पढ़ें : ताजमहल या तेजोमहालय केस ; एएसआई और मुस्लिम पक्ष ने फिर मांगा समय, अगली तारीख छह मार्च

आगरा : ताजमहल में 26, 27 और 28 जनवरी को प्रवेश निशुल्क रहेगा. इतना ही नहीं पर्यटक शहंशाह शाहजहां और बेगम मुमताज की असली कब्रों का दीदार भी कर सकेंगे. शाहजहां के 3 दिवसीय 370वें उर्स की शुरुआत 26 जनवरी से होगी. ताजमहल के तहखाने में स्थित मुगल बादशाह शाहजहां व उनकी बेगम मुमताज की असली कब्रों पर उर्स की रस्में होंगी. फूलों की चादरपोशी और हिंदुस्तानी सतरंगी चादर भी चढ़ेगी. ऐसे में कुल 3 दिनों तक प्रवेश फ्री रहेगा.

उर्स के पहले और दूसरे दिन जायरीन व पर्यटकों की दोपहर से फ्री एंट्री रहेगी जबकि तीसरे दिन सूर्योदय से सूर्यास्त तक सभी की ताजमहल में फ्री एंट्री रहेगी. ताजमहल या तेजामहालय के विवाद की वजह से उर्स में सुरक्षा के विशेष इंतजाम रहेंगे. हिंदूवादी नेता ताजमहल में उर्स मनाए जाने का विरोध कर रहे हैं. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई), एम्मरर शाहजहां उर्स सेलिब्रेशन कमेटी, ताज सुरक्षा पुलिस और सीआईएसएफ के अधिकारियों की बैठक इंतजाम बनाए जाने को लेकर हो चुकी है.

मुगल बादशाह शहंशाह शाहजहां का उर्स हर साल हिजरी कैलेंडर के रजब माह के 25, 26 और 27 तारीख को मनाया जाता है. इस वर्ष यह तारीख 26, 27 और 28 जनवरी को है. इस दौरान ही शहंशाह शाहजहां का 370वां उर्स मनाया जाएगा. शाहजहां के उर्स में आखिरी दिन 28 जनवरी को कुल के छींटों के साथ कुरानख्वानी, फातिहा और चादरपोशी होगी. चादरपोशी शाम तक चलेगी.

जायरीन और पर्यटकों की दोपहर से फ्री एंट्री : उर्स रविवार दोपहर से ताजमहल में शुरू होगा. उर्स के पहले दिन दोपहर दो बजे से जायरीन और पर्यटकों को ताजमहल में फ्री एंट्री रहेगी. इसके साथ ही एम्मरर शहंशाह शाहजहां उर्स सेलीब्रेशन कमेटी समेत अन्य कमेटी और एएसआई के कर्मचारियों पहले दिन दोपहर में ताजमहल के मुख्य मकबरे के तहखाने में उर्स की सभी रस्में करेंगे. ऐसे ही सोमवार दोपहर दो बजे से जायरीन और पर्यटकों को ताजमहल फ्री एंट्री मिलेगी. उर्स के तीसरे दिन 28 जनवरी को ताजमहल में देखने आने वाले पर्यटक और जायरीनों की सुबह सूर्योदय से सूर्यास्त तक फ्री एंट्री रहेगी.

पानी की बोतल पर प्रतिबंध की मांग करेंगे : एम्मरर शाहजहां उर्स सेलिब्रेशन कमेटी के अध्यक्ष इब्राहिम जैदी ने बताया कि उर्स को लेकर एएसआई, सीआईएसएफ के साथ ही बैठक हो चुकी है. आज शाम को भी एक बैठक है. उर्स के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बेहतर रहे. इसकी मांग करेंगे. सावन मास में ताजमहल में गंगाजल चढ़ाने की घटनाएं हुईं थी. उर्स के दौरान ऐसा कुछ न हो इसके लिए सुरक्षा के बेहतर इंतजाम रहेंगे. तीनों दिन ही ताजमहल के मुख्य मकबरे पर पानी की बोतल पर प्रतिबंध लगाने की मांग करेंगे.

रेड जोन और यलो जोन में रहेगी सुरक्षा : ताजमहल की सुरक्षा तीन जोन में की जाती है. यलो और ग्रीन जीन की सुरक्षा का जिम्मा ताज सुरक्षा पुलिस के पास रहता है. ताजमहल परिसर (अंदर परिसर) यानी रेड जोन की सुरक्षा व्यवस्था की कमान सुरक्षा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जिम्मे है. एसीपी ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि उर्स के दौरान यलो जोन यानी ताजमहल के बाहर ताज के पश्चिमी गेट और पूर्वी गेट बैरियर पर पहले से फोर्स लगा हुआ है. उर्स के दाैरान अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा. यलो जोज में ताज सुरक्षा पुलिस के साथ ही पीएसी के जवान तैनात रहेंगे. इसके साथ ही यमुना किनारे भी पुलिस-पीएसी कर्मी रहेंगे.

सुरक्षा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के वरिष्ठ कमांडेंट वीके दुबे ने बताया कि शाहजहां के तीन दिवसीय उर्स को लेकर ताजमहल में सुरक्षा के बेहतर इंतजाम रहेंगे. डयूटी के प्वाइंट तय किए हैं. हर प्वाइंट पर अतिरिक्त जवानों को तैनाती की जाएगी. इसके साथ ही ताजमहल परिसर में आने वाले पर्यटक और जायरीनों की सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जाएगी.

उर्स में तीन दिन होंगी ये रस्में : 26 जनवरी को उर्स के पहले दिन रविवार दोपहर दो बजे ताजमहल के मुख्य मकबरे में शहंशाह शाहजहां और मुमताज की बेगम की कब्रों पर गुस्ल की रस्म होगी. इसके बाद अजान होगी. 27 जनवरी को उर्स के दूसरे दिन सोमवार दोपहर दो बजे शाहजहां और मुमताज की क्रबों पर संदल चढ़ाया जाएगा. मिलाद उन नवी पढ़ा जाएगा. इसके साथ ही ताजमहल बंद होने तक कव्वाली होगी. 28 जनवरी को उर्स के तीसरे दिन मंगलवार की सुबह कुल शरीफ के बाद कुरानख्वानी, फातिहा पढ़ा जाएगा. सुबह से शाम तक चादरपोशी, गुलपोशी औश्र पंखे चढ़ाए जाएंगे. इसके साथ ही शाम को फोरकोर्ट में लंगर तकसीम किया जाएगा.

इन सामानों पर रहेगा प्रतिबंध : एएसआई ने उर्स के दौरान जायरीन और आम पर्यटक अपने साथ ताजमहल में प्रतिबंधित वस्तु सिगरेट, बीड़ी, गुटखा, तंबाकू, पान मसाला, किसी भी प्रकार का झंडा, बैनर, पोस्टर, किताब, 36 इंच से बड़ा ढोल, बैंड-बाजा, पेचकस, लाइटर, चाकू समेत अन्य सामान नहीं ले जा सकेंगे.

यह भी पढ़ें : ताजमहल या तेजोमहालय केस ; एएसआई और मुस्लिम पक्ष ने फिर मांगा समय, अगली तारीख छह मार्च

Last Updated : Jan 23, 2025, 2:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.