कानपुर/इटावा : जिले में रविवार को पूर्व सीएम अखिलेश यादव एक शादी समारोह में शामिल हुए. इस मौके पर सपा मुखिया ने एक बार फिर भाजपा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस महाकुंभ के आयोजन में बीजेपी सरकार महाफेल साबित हुई है. इस दौरान उन्होंने महाघपले का भी आरोप लगाया.
एक सवाल के जवाब में पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि जब मैं कन्नौज के एक मंदिर में दर्शन के लिए गया था तो उस मंदिर को गंगाजल से धुलवाया गया था. सीएम आवास को भाजपाइयों ने गंगाजल से धुलवाया. अब जो मेरी डुबकी पर टिप्पणी कर रहे हैं, उनको जवाब देकर बताना चाहूंगा और उनसे पूछना चाहूंगा, मैंने गंगा में नहा लिया तो अब गंगा कैसे धुलोगे? सरकार मुझे बता दे.
बजट में पीडीए के लिए कुछ भी नहीं : पूर्व सीएम अखिलेश यादव से बजट में अल्पसंख्यकों की स्थिति को लेकर जब सवाल किया गया, तो उन्होंने जवाब में कहा कि सरकार ने बजट में पीडीए को अनदेखा कर दिया. पीडीए से किसी परिवार के सदस्य को कभी किसी संस्थान, विवि या अन्य कहीं पर कोई अहम पद नहीं दिया गया. पिछले नौ सालों के बजट में पीडीए के हाथ खाली रखे गए हैं. भाजपा सरकार पीडीए के साथ भेदभाव कर रही है, लेकिन हम बता दें सरकार को आने वाले चुनाव में पीडीए की मदद से भाजपा को रिकार्ड सीटों से हराएंगे. अब भाजपा की 403 में 420 नहीं चलेगी.
उन्होंने कहा कि इस महाकुंभ के आयोजन में भाजपा सरकार महाफेल साबित हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि जान जाने वाले लोगों की संख्या नहीं बता पाई है. हाईवे पर ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह धड़ाम है. सफाई व्यवस्था समेत अन्य प्रबंधों में भाजपा सरकार फेल हो गई. जिनकी मौत हुई उनके परिजनों को कोई मदद नहीं मिल रही.
इटावा में अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा : इटावा के जसवंतनगर में एक निजी शादी समारोह में रविवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग तो ऐसा प्रचार कर रहे है कि कुंभ पहले होता ही नहीं था. बीजेपी ही कुंभ करवा रही है. बीजेपी ने ये प्रचार करने की व ठप्पा लगाने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि जो लोग कुंभ को व्यापार समझ रहे हैं वो लोग सबसे ज्यादा हिन्दू धर्म को ठेस पहुंचा रहे हैं.