वाशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति का पदभार संभालते ही डोनाल्ड ट्रंप चुनाव के दौरान किए अपने वादे को पूरा करने में जुट गए. नई सरकार के पहले दिन ही इमिग्रेशन एंड कस्टम एनफोर्समेंट ने 300 से अधिक अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई की.
ट्रंप के कार्यकाल के पहले दिन 300 से अधिक अवैध प्रवासियों को हिरासत में लिया गया. इनमें विभिन आपराधों में शामिल लोगों की संख्या अधिक है. संघीय अधिकारियों ने अवैध प्रवासियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया. कई शहरों में छापेमारी की गई. पकड़े गए अवैध प्रवासी विभिन्न अपराधों में शामिल पाए गए. उन्हें निर्वासन के लिए हिरासत में लिया गया.
इमिग्रेशन एंड कस्टम एनफोर्समेंट (ICE) विभाग के अधिकारियों के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर बोस्टन, डेनवर, फिलाडेल्फिया, अटलांटा, सिएटल, वाशिंगटन डीसी और मियामी के आसपास के इलाकों में अभियान चलाया गया. फिलाडेल्फिया में इमिग्रेशन एंड कस्टम एनफोर्समेंट एजेंसी ने 22 वर्षीय ताजिकिस्तान नागरिक कोडिर मजीदोव को हिरासत में लिया गया.
डोनाल्ड ट्रंप का मानना है कि ऐसे लोग देश के लिए खतरा हैं. रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में ऐसे लोगों की बड़ी तादात है. बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण करने के बाद 200 एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर किए थे जिसमें एक अवैध अप्रवासियों को रोकना भी शामिल है. ट्रंप चुनावी रैली से लेकर शपथ ग्रहण समारोह के दौरान दिए गए भाषणों में उन्होंने अवैध प्रवासियों को निकालने की बात कही है.
कई रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका में दुनियां के सबसे अधिक अप्रवासी है. एक रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में सबसे अधिक अप्रवासी मेक्सिको, फिर भारत, चीन, फिलीपींस और अन्य देशों के लोग हैं.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार यह अभियान अमेरिका के अवैध प्रवासियों को बाहर निकालने के लिए नए सिरे से प्रयास का हिस्सा है. इमिग्रेशन एंड कस्टम एनफोर्समेंट डिपार्टमेंट ने आपराधिक रिकॉर्ड वाले अवैध प्रवासियों की एक सूची तैयार की है. उनसभी लोगों को हिरासत में लेकर निर्वासित करने का प्लान है. ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति बाइडेन की खुली सीमाओं की नीतियों का खुलकर विरोध किया. कहा जा रहा है कि बड़ी संख्या में लोग अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश कर गए.