फर्रुखाबाद: जिले में तेज रफ्तार कार और टेंपो में आमने-सामने बुधवार देर रात टक्कर हो गई. हादसे में घायल टेंपो चालक सहित दो लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरौन में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने चालक को मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायल किशोर को जिला लोहिया अस्पताल रेफर किया गया. जहां, उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई.
मृतक के परिजनों के मुताबिक, थाना मऊदरवाजा क्षेत्र में कायमगंज बाईपास मार्ग पर बुधवार देर रात टेंपो व कार में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. घटना में टेंपो चालक गांव उलियापुर निवासी 40 वर्षीय राजीव कुमार यादव व गांव मंझना निवासी 15 वर्षीय किशोर सचिन घायल हो गए. दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरौन भर्ती कराया गया. ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने चालक राजीव कुमार यादव को मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से घायल सचिन को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. इसके बाद सचिन को जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया गया. जहां कुछ देर बाद उसकी भी मौत हो गई.
राजीव तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. उनकी शादी नहीं हुई थी. वह हथियापुर की तरफ से टेंपो लेकर घर जा रहे थे. जबकि कार कायमगंज की तरफ से फर्रुखाबाद आ रही थी. दुर्घटना के बाद कार सवार मौके से भाग गए. जिला अस्पताल लोहिया प्रशासन ने मृतक किशोर सचिन के शव को मोर्चरी में रखवा कर पुलिस सूचना भेज दी. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें: यूपी में रफ्तार का कहर: फर्रुखाबाद में दो युवकों और झांसी में शिक्षक की मौत
यह भी पढ़ें: आगरा एक्सप्रेस-वे के टोल प्लाजा के पास ट्रेलर में घुसी कार, 3 की मौत, 2 की हालत गंभीर