ETV Bharat / state

महाकुंभ: झांसी से स्पेशल ट्रेनों से 20 हजार यात्री रवाना, प्लेटफार्म पर दौड़ते नजर आए हजारों श्रद्धालु - MAHAKUMBH 2025

महाकुंभ स्नान के अंतिम स्नान महाशिवरात्रि से पहले बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं की रवानगी शुरू.

20 thousand pilgrims left Jhansi mahashivratri bath mahakumbh 2025.
महाकुंभ के लिए चला महारेला. (photo credit: etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 23, 2025, 10:15 AM IST

Updated : Feb 23, 2025, 1:49 PM IST

झांसीः प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का अंतिम स्नान 26 फरवरी यानी महाशिवरात्रि को है. ऐसे में लोगों में अब महाशिवरात्रि से पहले पहुंचकर पुण्य की डुबकी लगाने की होड़ सी मच गई है. इसी कड़ी में झांसी के प्लेटफार्म में शनिवार को 20 हजार यात्री पहुंच गए. इन यात्रियों को 5 स्पेशल ट्रेनों से प्रयागराज के लिए रवाना कराया गया है. बताया जा रहा है कि महाशिवरात्रि तक ऐसी ही स्थिति ट्रेनों की रहेगी.


दिल्ली हादसे के चलते जीआरपी-आरपीएफ सतर्कः दिल्ली के प्लेटफार्म हादसे के चलते झांसी में जीआरपी-आरपीएफ सतर्कता बरत रही है. यात्रियों को कतारबद्ध होकर धीरे-धीरे प्लेटफार्म पर प्रवेश दिया जा रहा है. हालांकि यात्री अनुमान से भी ज्यादा हैं, इस वजह से उन्हें व्यवस्थित तरीके से ट्रेनों से रवाना करना चुनौती है.

20 thousand pilgrims left Jhansi mahashivratri bath mahakumbh 2025
प्लेटफार्म पर ट्रेन पकड़ने की होड़. (photo credit: etv bharat)


26 फरवरी को है महाकुंभ की अंतिम स्नानः बता दें कि महाकुंभ का अंतिम स्नान 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर है. अब बड़ी संख्या में ऐसे श्रद्धालु स्नान के लिए चल पड़े हैं जिन्होंने अभी तक महाकुंभ स्नान नहीं किया है. बुंदेलखंड के ज्यादातर जिलों से अब बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ के लिए रवाना हो रहे हैं. बता दें कि 22 फरवरी तक महाकुंभ में 60 करोड़ 74 लाख श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. महाशिवरात्रि तक यह आंकड़ा 68-70 करोड़ के आसपास पहुंच सकता है. महाकुंभ के लिए महाभीड़ अब चलनी शुरू हो गई है.

प्लेटफार्म पर ट्रेन पकड़ने की होड़. (video credit: etv bharat)


झांसी में शनिवार को उमड़ी भारी भीड़ः शनिवार को शाम अचानक बुंदेलखंड के जिला ललितपुर, जालौन और उत्तर प्रदेश से सटे मध्य प्रदेश के जिलों से प्रयागराज जा रहे हजारों यात्रियों की संख्या ने झांसी वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर रेलवे प्रशासन के लिए परेशानी खड़ी कर दी.


यात्री क्या बोलेः ललितपुर से महाकुंभ जाने के लिए पहुंचे बालकदास ने बताया कि सालों बाद आए इस महाकुंभ में स्नान करने के लिए उन्होंने काफी समय पहले तैयारी कर रखी थी. महाकुंभ की शुरुआत में बहुत ज्यादा भीड़ होने और भगदड़ में कई मौतें होने के बाद अब महाकुंभ के आखिरी समय में स्नान की तैयारी की है. इसके लिए वह दोपहर दो बजे ललितपुर से बस के द्वारा परिवार सहित झांसी स्टेशन पहुंच गए थे. उनको ट्रेन तो मिली लेकिन वह उसमें सवार न हो सके. कई ट्रेनें उनके सामने से निकल गईं.

20 thousand pilgrims left Jhansi mahashivratri bath mahakumbh 2025.
प्लेटफार्म पर ट्रेन पकड़ने की होड़. (photo credit: etv bharat)
20 thousand pilgrims left Jhansi mahashivratri bath mahakumbh 2025.
ट्रेन फुल. (photo credit: etv bharat)
रेलवे अफसर क्या बोलेः रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी मनोज सिंह ने बताया कि शनिवार को प्रयागराज जाने के लिए अचानक स्टेशन पर दोपहर से यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी थी. दोपहर तक लगभग 5 स्पेशल ट्रेनों से यात्रियों को रवाना किया गया था. वहीं, रात तक स्टेशन पर भीड़ इकट्ठा हो गई. इसको संभालने के लिए आरपीएफ और जीआरपी को बुलाया गया. यात्रियों को सर्कुलेटिंग एरिया में रोककर सभी को एक-एक कर स्टेशन में प्रवेश दिया गया. इस दौरान सभी के टिकट भी चेक किए गए. रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पांच स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से लगभग 20 हजार यात्रियों को प्रयागराज के लिए रवाना किया गया है.

ये भी पढ़ेंः वाराणसी में प्लॉट लेने का अच्छा मौका; VDA नई सिटी में लाया स्कीम, जानिए ऑक्शन में कैसे हों शामिल?

ये भी पढ़ेंः विदेशों तक पसंद की जाती थी 60 नंबर लोई, लाल इमली मिल में एक बार फिर से तैयार होंगे कपड़े!

झांसीः प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का अंतिम स्नान 26 फरवरी यानी महाशिवरात्रि को है. ऐसे में लोगों में अब महाशिवरात्रि से पहले पहुंचकर पुण्य की डुबकी लगाने की होड़ सी मच गई है. इसी कड़ी में झांसी के प्लेटफार्म में शनिवार को 20 हजार यात्री पहुंच गए. इन यात्रियों को 5 स्पेशल ट्रेनों से प्रयागराज के लिए रवाना कराया गया है. बताया जा रहा है कि महाशिवरात्रि तक ऐसी ही स्थिति ट्रेनों की रहेगी.


दिल्ली हादसे के चलते जीआरपी-आरपीएफ सतर्कः दिल्ली के प्लेटफार्म हादसे के चलते झांसी में जीआरपी-आरपीएफ सतर्कता बरत रही है. यात्रियों को कतारबद्ध होकर धीरे-धीरे प्लेटफार्म पर प्रवेश दिया जा रहा है. हालांकि यात्री अनुमान से भी ज्यादा हैं, इस वजह से उन्हें व्यवस्थित तरीके से ट्रेनों से रवाना करना चुनौती है.

20 thousand pilgrims left Jhansi mahashivratri bath mahakumbh 2025
प्लेटफार्म पर ट्रेन पकड़ने की होड़. (photo credit: etv bharat)


26 फरवरी को है महाकुंभ की अंतिम स्नानः बता दें कि महाकुंभ का अंतिम स्नान 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर है. अब बड़ी संख्या में ऐसे श्रद्धालु स्नान के लिए चल पड़े हैं जिन्होंने अभी तक महाकुंभ स्नान नहीं किया है. बुंदेलखंड के ज्यादातर जिलों से अब बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ के लिए रवाना हो रहे हैं. बता दें कि 22 फरवरी तक महाकुंभ में 60 करोड़ 74 लाख श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. महाशिवरात्रि तक यह आंकड़ा 68-70 करोड़ के आसपास पहुंच सकता है. महाकुंभ के लिए महाभीड़ अब चलनी शुरू हो गई है.

प्लेटफार्म पर ट्रेन पकड़ने की होड़. (video credit: etv bharat)


झांसी में शनिवार को उमड़ी भारी भीड़ः शनिवार को शाम अचानक बुंदेलखंड के जिला ललितपुर, जालौन और उत्तर प्रदेश से सटे मध्य प्रदेश के जिलों से प्रयागराज जा रहे हजारों यात्रियों की संख्या ने झांसी वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर रेलवे प्रशासन के लिए परेशानी खड़ी कर दी.


यात्री क्या बोलेः ललितपुर से महाकुंभ जाने के लिए पहुंचे बालकदास ने बताया कि सालों बाद आए इस महाकुंभ में स्नान करने के लिए उन्होंने काफी समय पहले तैयारी कर रखी थी. महाकुंभ की शुरुआत में बहुत ज्यादा भीड़ होने और भगदड़ में कई मौतें होने के बाद अब महाकुंभ के आखिरी समय में स्नान की तैयारी की है. इसके लिए वह दोपहर दो बजे ललितपुर से बस के द्वारा परिवार सहित झांसी स्टेशन पहुंच गए थे. उनको ट्रेन तो मिली लेकिन वह उसमें सवार न हो सके. कई ट्रेनें उनके सामने से निकल गईं.

20 thousand pilgrims left Jhansi mahashivratri bath mahakumbh 2025.
प्लेटफार्म पर ट्रेन पकड़ने की होड़. (photo credit: etv bharat)
20 thousand pilgrims left Jhansi mahashivratri bath mahakumbh 2025.
ट्रेन फुल. (photo credit: etv bharat)
रेलवे अफसर क्या बोलेः रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी मनोज सिंह ने बताया कि शनिवार को प्रयागराज जाने के लिए अचानक स्टेशन पर दोपहर से यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी थी. दोपहर तक लगभग 5 स्पेशल ट्रेनों से यात्रियों को रवाना किया गया था. वहीं, रात तक स्टेशन पर भीड़ इकट्ठा हो गई. इसको संभालने के लिए आरपीएफ और जीआरपी को बुलाया गया. यात्रियों को सर्कुलेटिंग एरिया में रोककर सभी को एक-एक कर स्टेशन में प्रवेश दिया गया. इस दौरान सभी के टिकट भी चेक किए गए. रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पांच स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से लगभग 20 हजार यात्रियों को प्रयागराज के लिए रवाना किया गया है.

ये भी पढ़ेंः वाराणसी में प्लॉट लेने का अच्छा मौका; VDA नई सिटी में लाया स्कीम, जानिए ऑक्शन में कैसे हों शामिल?

ये भी पढ़ेंः विदेशों तक पसंद की जाती थी 60 नंबर लोई, लाल इमली मिल में एक बार फिर से तैयार होंगे कपड़े!

Last Updated : Feb 23, 2025, 1:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.