नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पांचवा मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय फैंस में तब खुशी की लहर दौड़ गई, जब जसप्रीत बुमराह की एंट्री हिंदुस्तान-पाकिस्तान मैच में हुई. इस दौरान उन्हें आईसीसी चेयरमैन और पूर्व बीसीसीआई सचिव जय शाह के साथ दुबई में देखा गया.
चैंपियंस ट्रॉफी में क्यों हुई जसप्रीत बुमराह की एंट्री
आपको बता दें कि, जसप्रीत बुमराह को 2024 में शानदार प्रदर्शन के लिए आईसीसी अवॉर्ड और टीम ऑफ द ईयर कैप्स मिले थे, जिसे रिसीव करने के लिए वह यहां पहुंचे हैं. उन्हें जय शाह द्वारा यह कैप दी गई. इसके साथ ही वो भारत-पाकिस्तान मैच देखने के लिए भी आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आए हैं. इस दौरान वह स्टेडियम में बैठकर अपनी टीम का हौसला बढ़ाते हुए नजर आएंगे.
THE GREATEST IN MODERN ERA - JASPRIT BUMRAH 🇮🇳
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 23, 2025
An Iconic Picture in Cricket history. pic.twitter.com/AOJlPhKTJ8
इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीता और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पहले गेंदबाजी करने का न्योता दिया. पाकिस्तान ने अब तक पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 25 रन बना लिए हैं. भारत की ओर से मोहम्मद शमी और हर्षित राणा गेंदबाजी कर रहे हैं.
- Men’s Cricketer of the Year.
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 23, 2025
- Test Player of the Year.
- Test Team of the Year Cap.
- T20 Team of the Year Cap.
ONE & ONLY JASPRIT BUMRAH 🐐 pic.twitter.com/JLzJEsHuuC
भारत पाकिस्तान की प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव
पाकिस्तान : इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद