बरेली : प्रेमनगर कोतवाली क्षेत्र के राजेंद्र नगर में काम करने वाली 20 वर्षीय युवती की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. परिजनों ने प्रेमी पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना का 51 सेकेंड का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसमें युवती के पास हेलमेट पहने एक संदिग्ध युवक नजर आ रहा है.
फतेहगंज पश्चिमी इलाके की रहने वाली युवती (20) राजेंद्र नगर में एक ऑफिस में काम करती थी. परिजनों के अनुसार शुक्रवार को वह रोजाना की तरह काम पर गई थी. इस दौरान किसी बात को लेकर प्रेमी से उसका विवाद हो गया. प्रेमी ने उसके साथ मारपीट की. उसे जहर खिला दिया. दोपहर करीब 2 बजे युवती की तबीयत बिगड़ने की सूचना ऑफिस से परिजनों को मिली.
इसके बाद परिवार के लोग युवती को लेकर शहर के एक अस्पताल में पहुंचे. वहां इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई. घटना के बाद शनिवार की सुबह परिजनों को 51 सेकेंड का एक सीसीटीवी फुटेज मिला. इसमें युवती के पास हेलमेट पहने एक युवक खड़ा है. उसने पीली जर्सी और काली पैंट पहनी हुई है.
युवती टेबल के पास बैठी है. कुछ ही देर में वह बेसुध होकर फर्श पर लेट जाती है. युवक उसके ऊपर अपना पैर रखता है. वीडियो सामने आने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई. सूचना पर पहुंचे थाना फतेहगंज पश्चिमी प्रभारी ने मामला प्रेमनगर का बताते हुए परिवार को वहां भेजा. युवती के भाई ने प्रेमनगर कोतवाली में तहरीर दी.
मामले में प्रेम नगर थाने के इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि घटना सीसीटीवी में कैद है. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है, रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : कार न मिलने पर पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, लाश अस्पताल में छोड़कर भागे