छपरा: बिहार के छपरा में सिविल कोर्ट के वकील पिता-पुत्र की हत्याकर दी गई. मुफस्सिल थाना क्षेत्र का मेथवलिया इलाका सुबह-सुबह गोलियों की आवाज से थर्रा उठा. जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक छपरा सिविल कोर्ट जाने के दौरान एक ही बाइक पर जा बैठे अधिवक्ता पिता-पुत्र की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पाकर मुफस्सिल थाना पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है.
कोर्ट जाने के दौरान पिता-पुत्र की हत्या: मृतक की पहचान राम अयोध्या प्रसाद यादव और उनके सुनील कुमार राय के रूप में हुई है. दोनों एक साथ बाइक से अपने घर मेथवालिया से छपरा कचहरी जा रहे थे, तभी दूधिया पुल के पास घात लगाए अपराधियों ने पिता-पुत्र पर फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने से दोनों पिता-पुत्र बाइक से नीचे गिर पड़े और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.
"राम अयोध्या राय और उनके पुत्र सुनील राय एक ही बाइक से सुबह-सुबह तैयार होकर छपरा सिविल कोर्ट के लिए अपने घर से निकले थे. मेथवलिया से रवाना हुए, तभी मेथवलिया के दुधई पुल के पास अपराधियों ने दोनों पिता पुत्र को घेर कर उनकी बाइक रुकवाई और ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी. जिससे दोनों पिता-पुत्र वहीं पर गिर गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. "-रवि किरण, स्थानीय निवासी