देहरादून: बीते दिनों हुई भारी बारिश ने उत्तराखंड में जमकर कहर बरपाया है. हालांकि अब बारिश के लोगों को राहत मिलने जा रही है, लेकिन कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार बने हुए है. मौसम विभाग की माने तो अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में सामान्य बारिश होगी. बारिश को लेकर प्रदेश में किसी भी तरह का कोई अलर्ट नहीं है.
मौसम विभाग के अनुसार अगले हफ्ते तक आमतौर पर सामान्य बारिश की संभावना है. अगले एक सप्ताह तक उत्तराखंड में मौसम की कोई खास एक्टिविटी नहीं होने जा रही है. हालांकि 11 और 12 जुलाई को उत्तराखंड के कुछ स्थानों में भारी बारिश का दौर बना रह सकता, लेकिन प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में सामान्य बारिश ही होगी.