पूर्णिया:एक इंसान अपने साथ कुछ लेकर नहीं जाता है. अंत में मात्र दो गज जमीन उसके हिस्से में आती है, लेकिन चंद टुकड़े जमीन के लिए भाईचारा और इंसानियत का खून हो गया. हम बात कर रहे हैं पूर्णिया की. जहां रविवार को जमीन के चंद टुकड़ों के लिए भाई ने ही भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना रुपौली थाना के सुपौली गांव की है.
पूर्णिया में दस कट्ठा जमीन के लिए बवाल:घटना के बाबत मृतक का चचेरा भाई पिंटू मंडल ने बताया कि दहोली मंडल ने 10 कट्ठा जमीन खरीदा था. इस जमीन को लेकर अपने भाइयों से झगड़ा चल रहा था. मृतक तीन भाई है. कुछ दिन पहले बड़े भाई ने जमीन खरीदा था. दोनों भाई अपने बड़े भाई से उस खरीदी हुई जमीन में हिस्सा मांग रहे थे. इसको लेकर आये दिन विवाद होने लगा. रविवार को दोनों भाईयों ने पहले चाकू से वार किया फिर गोली मारकर हत्या कर दी.
"आरोपी बिंदेश्वरी मंडल और बनारसी मंडल ने तीन दिन पूर्व मृतक को हत्या की धमकी दी थी. पुलिस सारी बिंदु पर जांच कर रही है. जल्दी मामले का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजेगी."- संदीप कुमार, सीडीपीओ
सगे भाईयों ने दी घटना को अंजाम:मृतक की पहचान दहोली मंडल के रूप में हुई हैं. मृतक सिंहपुर दियारा निवासी है. वहीं घटना के बाद स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंचे शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेजा. मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि बिंदासी मंडल और बनारसी मंडल दोनों सगे भाई है. स्थानीय थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाते हुए बिंदेश्वरी मंडल एवं बनाससी मंडल को आरोपी बनाया गया है.