पटनाःलोकसभा चुनाव का परिणाम आने के साथ ही ऑफर की सियासत तेज हो गई है. नीतीश कुमार और इंडिया गठबंधन के साथ आने की चर्चा इस कदर तेज हुई है कि अब नीतीश कुमार को खुलेआम ऑफर दिए जा रहे हैं. आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने सीएम को ऑफर दिया है. उन्होंने कहा है कि 'नीतीश कुमार कड़ा फैसला लें' बीजेपी को रोकने के लिए सीएम नीतीश साथ आएं.'
दूसरी ओर देश में बीजेपी का खराब प्रदर्शन पर राजद नेता मनोज झा ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि 'जनता ने बीजेपी को 272 सीटों तक नहीं पहुंचने दिया. मोदी की गारंटी, भैंस, मंगलसूत्र और मुजरा के बाद भी केवल 240 सीटें ही जीत पाए.' इस दौरान नीतीश कुमार और चंद्रबावू नायडू को लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया.
"मैं नीतीश कुमार की राजनीति से वाकिफ हूं, चंद्रबाबू जी की राजनीति से भी वाकिफ हूं, वो व्यक्ति केंद्रित विमर्श, आत्ममुग्ध नेतृत्व को या तो दुरुस्त कर देंगे या उसके साथ सहज नहीं होंगे."-मनोज झा, राज्यसभा सांसद सह राजद नेता
ऑफर पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज का तंज: इधर आरजेडी ने नीतीश कुमार को पाला बदलने का ऑफर दिया तो उधर बीजेपी भड़क गई. बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि, '400 पार नारा था हमारा, 231 सीट टुकड़े-टुकड़े गैंग को आयी है और बीजेपी को अकेले 244 सीट मिली है. ऐसे में वो लोग तो तेजस्वी के लिए नीतीश जी को न्यौता दे रहे है.' गिरिराज सिंह का कहना है कि तेजस्वी यादव बिहार के सीएम बनना चाहते हैं इसलिए यह ऑफर दिया जा रहा है.