बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश कुमार को लालू की पार्टी का खुला ऑफर, सुनिए क्या बोले RJD नेता - NITISH KUMAR - NITISH KUMAR

LALU YADAV OFFER TO NITISH KUMAR: सीएम नीतीश कुमार को राजद की ओर से इंडिया गठबंधन में आने के लिए खुला ऑफर दिया गया है. रिजल्ट आने के बाद से ही नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडु को लेकर चर्चा तेज हो गयी है. पढ़ें पूरी खबर.

नीतीश कुमार को लालू की पार्टी का खुला ऑफर
नीतीश कुमार को लालू की पार्टी का खुला ऑफर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 5, 2024, 1:09 PM IST

पटनाःलोकसभा चुनाव का परिणाम आने के साथ ही ऑफर की सियासत तेज हो गई है. नीतीश कुमार और इंडिया गठबंधन के साथ आने की चर्चा इस कदर तेज हुई है कि अब नीतीश कुमार को खुलेआम ऑफर दिए जा रहे हैं. आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने सीएम को ऑफर दिया है. उन्होंने कहा है कि 'नीतीश कुमार कड़ा फैसला लें' बीजेपी को रोकने के लिए सीएम नीतीश साथ आएं.'

दूसरी ओर देश में बीजेपी का खराब प्रदर्शन पर राजद नेता मनोज झा ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि 'जनता ने बीजेपी को 272 सीटों तक नहीं पहुंचने दिया. मोदी की गारंटी, भैंस, मंगलसूत्र और मुजरा के बाद भी केवल 240 सीटें ही जीत पाए.' इस दौरान नीतीश कुमार और चंद्रबावू नायडू को लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया.

"मैं नीतीश कुमार की राजनीति से वाकिफ हूं, चंद्रबाबू जी की राजनीति से भी वाकिफ हूं, वो व्यक्ति केंद्रित विमर्श, आत्ममुग्ध नेतृत्व को या तो दुरुस्त कर देंगे या उसके साथ सहज नहीं होंगे."-मनोज झा, राज्यसभा सांसद सह राजद नेता

ऑफर पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज का तंज: इधर आरजेडी ने नीतीश कुमार को पाला बदलने का ऑफर दिया तो उधर बीजेपी भड़क गई. बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि, '400 पार नारा था हमारा, 231 सीट टुकड़े-टुकड़े गैंग को आयी है और बीजेपी को अकेले 244 सीट मिली है. ऐसे में वो लोग तो तेजस्वी के लिए नीतीश जी को न्यौता दे रहे है.' गिरिराज सिंह का कहना है कि तेजस्वी यादव बिहार के सीएम बनना चाहते हैं इसलिए यह ऑफर दिया जा रहा है.

खराब प्रदर्शन को लेकर होगी चर्चाः बिहार, यूपी और पश्चिम बंगाल में बीजेपी के पिछड़ने पर गिरिराज सिंह ने कहा कि इसकी समीक्षा की जाएगी. पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में काम किया है लेकिन आशा के अनुरूप रिजल्ट नहीं आए हैं. इसपर चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी एक बार फिर पीएम बनने जा रहे हैं.

''बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में चुनाव परिणाम आशा के विपरीत होने पर उसकी समीक्षा की जाएगी. नरेंद्र मोदी की सरकार ने पूरे देश में विकास का काम किया लेकिन आशा के अनुरूप परिणाम नहीं आए हैं.''- गिरिराज सिंह, बीजेपी नेता

क्या है बिहार का रिजल्टः बिहार में 40 लोकसभा सीट पर एनडीए को 30 सीट, इंडिया गठबंधन को 9 सीट और एक सीट पर निर्दलीय पप्पू यादव की जीत हुई है. एनडीए को 30 सीट में बीजेपी और जदयू को 12-12, चिराग पासवान की पार्टी को 5 और हम पार्टी जीतन राम मांझी एक सीट पर दर्ज की है. इंडिया गठबंधन पर 9 सीट में राजद 4, कांग्रेस 3 और CPI ML को 2 सीटों पर जीत मिली है. 2019 के मुकाबले एनडीए को 9 सीट का नुकसान तो इंडिया को 8 सीटों का फायदा हुआ.

यह भी पढ़ेंः

ABOUT THE AUTHOR

...view details