पटना:एक तरफ लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए वोटिंग हो रही है. सभी पार्टियों के दिलों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं, वहीं आरजेडी में खुशी की लहर है. क्योंकि आज ही के दिन लालू और राबड़ी शादी के बंधन में बंधे थे. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवीकी आज शादी की सालगिरह है.
लालू-राबड़ी की मैरिज एनिवर्सरी आज: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी आज अपनी शादी की 51वीं सालगिरह मना रहे हैं. लालू प्रसाद यादव ने गुलाब फूल देकर राबड़ी देवी को शादी की सालगिरह की बधाई दी. राजद सुप्रीमो की शादी एक जून 1973 को हुई थी. उस वक्त लालू यादव की उम्र 25 साल थी और राबड़ी 14 साल की थी.
शादी के समय मिला था उपहार: लालू प्रसाद की शादी अरेंज मैरेज थी, लेकिन उनकी शादी में जबरदस्त हंगामा हुआ था. राबड़ी देवी के कई परिजन इस बात से नाराज थे कि दूल्हा साधारण परिवार से है.राबड़ी देवी के परिवार के लोग शादी के बाद धीरे-धीरे लालू प्रसाद को स्वीकार करने लगे. लालू प्रसाद की शादी में उनको ससुराल से खूब उपहार मिला था.
फूस का घर देख घबरा गई थीं राबड़ी:राबड़ी देवी के पिता ने शादी के समय सोना, 20 हजार रुपए नकद, पांच बीघा जमीन और दो गाय उपहार में दी थी.जब राबड़ी ने गौने के बाद पहली बार लालू के घर कदम रखा तो फूस की घर देख राबड़ी देवी घबरा गई थीं, लेकिन राबड़ी ने एडजस्ट किया और बुरे वक्त में भी लालू के साथ खड़ी रहीं.
बिहार की राजनीति में शिखर पर:छात्र आंदोलन से निकले लालू प्रसाद यादव धीरे-धीरे राजनीति में अपना रंग जमाने लगे थे. 1977 में पहली बार लोकसभा के सदस्य बने. फिर 1990 में बिहार के मुख्यमंत्री बने और इसके बाद लालू प्रसाद यादव ने राजनीति में मुड़कर पीछे नहीं देखा.