बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कौन अखिलेश? SP प्रमुख पर आगबबूला ललन सिंह, बोले- नेताजी की आत्मा कराह रही होगी - LALAN SINGH

अखिलेश यादव के बयान ने नया सियासी उबाल ला दिया है. वैसे तो यह बयान यूपी में दिया गया, पर असर बिहार में है.

ललन सिंह
ललन सिंह (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 12, 2024, 9:15 PM IST

Updated : Oct 12, 2024, 9:23 PM IST

पटना : सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा था कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एनडीए का साथ छोड़ देना चाहिए. इस बयान के बाद से एनडीए नेताओं ने वार करना शुरू कर दिया है. केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने भी अखिलेश यादव को आड़े हाथों लिया है.

''नेताजी (मुलायाम सिंह) की आत्मा कराह रही होगी. जिस 74 में नेताजी आंदोलन करके जेल गए. जिसके कारण जेल में रहना पड़ा. आज उनके बेटे उसी कांग्रेस की गोद में जाकर बैठ गए हैं.''-ललन सिंह, केंद्रीय मंत्री

ललन सिंह का बयान. (Etv Bharat)

'JP के मूल्य को अखिलेश ने अपनाया?' : बता दें कि इससे पहले भी जेडीयू के अन्य नेताओं ने अखिलेश सिंह पर पलटवार किया था. उनकी बात सामने आने के बाद तुरंत जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा था कि अखिलेश यादव को देश को बताना चाहिए कि जय प्रकाश के कौन से मूल्य उन्हें प्रेरित करते हैं और क्या उन्होंने उनमें से किसी को अपनाया या उनकी पार्टी ने उन्हें अपनाया?

"समाजवादी पार्टी में कोई आंतरिक लोकतंत्र नहीं है. एक परिवार विशेष का कब्जा है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में उन जीवन मूल्यों को अपनाया है, हमारे यहां परिवारवाद की कोई गुंजाइश नहीं मिलेगी. केंद्र में हम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए के साथ हैं और बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए जेपी के जीवन मूल्यों के आधार पर काम कर रहा है, तो फिर हमें रिश्ते तोड़ने की सलाह देने का क्या मतलब है?"-राजीव रंजन, जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता

'अखिलेश यादव चिरकुट समाजवादी' : जेडीयू ही नहीं बीजेपी के रविशंकर प्रसाद से लेकर राजीव प्रताप रूडी ने भी अखिलेश सिंह के बयान पर हमला किया था. इतना ही नहीं बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने यहां तक कह दिया था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अखिलेश यादव जैसे चिरकुट समाजवादी से सलाह लेने की जरूरत नहीं है.

क्या है पूरा मामला? :दरअसल, लोकनायक जयप्रकाश की जयंति के अवसर पर अखिलेश यादव ने कहा था लोकतंत्र और जेपी का अपमान करने वालों का साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को छोड़ देना चाहिए. क्योंकि नीतीश कुमार जेपी के आंदोलन से जुड़े हुए थे.

ये भी पढ़ें :-

'NDA का साथ छोड़ें नीतीश' जेपी के बहाने अखिलेश हुए गरम, BJP ने कहा 'चिरकुट'

'भ्रष्टाचारी और उन्माद की राजनीति करने वालों से कोई नाता नहीं'- JDU का अखिलेश पर पलटवार

Last Updated : Oct 12, 2024, 9:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details