कोटा:ग्रामीण पुलिस ने जादू टोने से ठगी करने के मामले में एक तांत्रिक को गिरफ्तार किया है. इस तांत्रिक ने कोटा और मध्य प्रदेश के युवकों को झांसे में लेकर चांदी की ईंट, सिक्के और नकदी को दुगना करने का झांसा दिया था. लालच में आए लोगों से आरोपी ने 10.50 लाख रुपए ऐंठ लिए थे. इस मामले में आरोपी के खिलाफ खातौली थाने में धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज था. आरोपी 7 महीने से फरार था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उससे पूछताछ की जा रही है. जिसके तहत उस ठगी गई राशि भी बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है.
इस पूरे मामले पर कोटा ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर ने बताया कि मध्य प्रदेश के बड़ौदा के गिरधरपुरा निवासी जितेंद्र शर्मा और कोटा के इंदिरा मार्केट निवासी दीपक सोनी ने मुकदमा दर्ज कराया था. जिसमें बताया था कि खातौली निवासी महावीर बैरागी उर्फ बाबा ने जादू टोना कर घटना को अंजाम दिया. हमें लाखों रुपए को चार गुना करने का झांसा दिया था. उसकी बातों में आकर ठगी हो गई.