जयपुर: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने X पर बयान जारी कर कहा कि भाजपा सरकार क्रेडिट लेने के लिए हमारी सरकार के कामों को रोक कर बैठी है. वे बोले- राजस्थान में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हमने प्रदेश में नई पीढ़ी के लिए नए अवसर देने के लिए प्रोफेशनल कोर्स वाले संस्थान खोले.
इनमें हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, राजीव गांधी फिनटेक डिजिटल यूनिवर्सिटी, डॉ. भीमराव अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय, मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी, महात्मा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ गवर्नेंस एंड सोशल साइंसेज शामिल हैं. लेकिन नई सरकार के आने के बाद इनकी प्रगति पर रोक सी लगा दी है. उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को संबोधित कर कहा कि हमें इन कामों का कोई क्रेडिट नहीं चाहिए. हमें बस प्रदेश के युवाओं के हित से सरोकार है. इसलिए इनका उद्घाटन जल्द से जल्द करना चाहिए.
#WATCH जयपुर: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, " उन्होंने(भाजपा) 1 साल बर्बाद कर दिया, वे कहते थे कि रिफाइनरी का काम 31 दिसंबर 2024 तक पूरा हो जाएगा लेकिन अब वे कह रहे हैं कि इसमें 1-2 महीने और लगेंगे... उन्हें देश में जहां भी पेट्रोकेमिकल… pic.twitter.com/etVqZ1kG64
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 10, 2025
भवन तैयार, शिफ्ट नहीं हो रही विश्वविद्यालय : गहलोत ने कहा कि हरिदेव जोशी विश्वविद्यालय का नया भवन जयपुर के दहमी कलां में तैयार है, लेकिन इसे खासा कोठी से वहां शिफ्ट नहीं किया जा रहा है. विश्वविद्यालय में हमारी सरकार द्वारा शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाफ की भर्ती करने की मंजूरी दी थी, लेकिन अभी तक भर्ती नहीं की जा सकी है. कमोबेश यही स्थिति डॉ. भीमराव अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय की है. यह भी अपने नए भवन की बजाय शिक्षा संकुल से ही संचालित हो रहा है. इन विश्वविद्यालयों को शैक्षणिक आवश्यकताओं के अनुरूप बनाई गई इमारतों में क्यों नहीं शिफ्ट किया जा रहा है?
इमारत तैयार, उद्घाटन का इंतजार : गहलोत ने आगे कहा कि जयपुर के जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर महात्मा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ गवर्नेंस एंड सोशल साइंसेज की इमारत भी तैयार है. इसका भी उद्घाटन नहीं किया जा रहा है. यह पुणे के टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज एवं MIT स्कूल ऑफ गवर्नेंस की तर्ज पर बना संस्थान है. इसे भी जल्द से जल्द से शुरुआत की जानी चाहिए.
जोधपुर में बना फिनटेक इंस्टीट्यूट : उन्होंने कहा कि फाइनेंस और टेक्नोलॉजी को मिलाकर फिनटेक का नया आयाम बना है. हमारे युवा इस फील्ड में भी पढ़ाई कर आगे बढ़ें एवं काम कर सकें. इसलिए हमने जोधपुर में राजीव गांधी फिनटेक डिजिटल इंस्टिट्यूट बनाया. इस संस्थान का काम भी जल्द से जल्द पूरा कर युवाओं के हित में समर्पित करना चाहिए.
नई सरकार को दी है किसी ने राय : गहलोत ने कहा कि ये सभी संस्थान पूरे देश में अपनी तरह के पहले संस्थान हैं. इनकी शुरुआत होने से देशभर में राजस्थान का नाम होगा. मुझे लगता है कि नई सरकार को किसी ने राय दी है कि जल्दी इनका उद्घाटन करने से क्रेडिट पिछली सरकार को मिल जाएगा. इसलिए इनका उद्घाटन अटकाकर रखना चाहिए. जिससे जनता को लगे कि ये निर्माण कार्य इस सरकार के कार्यकाल में हुआ है.
रिफाइनरी पर एक साल बर्बाद कर दिया : अशोक गहलोत ने कहा कि भाजपा सरकार ने एक साल साल बर्बाद कर दिया. वे कहते थे कि रिफाइनरी का काम 31 दिसंबर 2024 तक पूरा हो जाएगा, लेकिन अब वे कह रहे हैं कि इसमें एक-दो महीने और लगेंगे. देश में जहां भी पेट्रोकेमिकल (कॉम्प्लेक्स) हैं, सरकार को वहां टीमें भेजनी चाहिए और जानकारी लेकर तैयारी करनी चाहिए कि हमारे लोगों को रोजगार कैसे मिलेगा. मुख्यमंत्री को देखना चाहिए कि आने वाले समय में पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स से हम कैसे फायदा ले सकते हैं.