लखीसरायः घटना बेहद खतरनाक तो है ही, परेशान करनेवाली है. आप भी हैरान-परेशान होंगे जब आपको पचा चलेगा कि 7वीं क्लास के छात्रों के बीच चाकूबाजी की घटना हुई है. जी हां, लखीसराय के बड़हिया के एक स्कूल में हुई इस चाकूबाजी में 3 छात्र गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. सभी घायल छात्रों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
लंच ब्रेक के दौरान हुआ झगड़ाः घटना बड़हिया नगर परिषद के श्रीकृष्ण मध्य विद्यालय की है. जानकारी के मुताबिक लंच ब्रेक के दौरान दो छात्रों के बीच झगड़ा होने लगा. इसी दौरान एक छात्र ने अपनी जेब में रखा चाकू निकाला और दूसरे छात्र पर हमला कर दिया.इस दौरान चाकू लिए छात्र ने बीच बचाव के लिए दो छात्रों को भी चाकू मारकर घायल कर दिया.
रेफरल अस्पताल में इलाज जारीः इस घटना से पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया. स्कूल के शिक्षकों ने चाकूबाजी में घायल तीनो छात्रों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया.घायल तीन छात्रों में एक आठवी औ दो सातवीं कक्षा के छात्र हैं.वही आरोपी छात्र सातवीं क्लास का है.