बिहार

bihar

कलम की जगह चाकू कहां से आया ? लखीसराय में 7वीं क्लास के छात्रों के बीच चाकूबाजी, 3 छात्र घायल - STABBING BETWEEN STUDENTS

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 2, 2024, 10:58 PM IST

LAKHISARAI STABBING BETWEEN 7th CLASS STUDENTS: जिन हाथों में कलम होनी चाहिए, उन हाथों में चाकू कहां से आ गये, सवाल बड़ा है और उतनी ही बड़ी घटना है 7वीं क्लास के छात्रों के बीच चाकूबाजी, घटना लखीसराय की है और आखिर मासूमों के बीच चाकूबाजी क्यों हुई, पढ़िये पूरी खबर,

कहां से आया चाकू ?
कहां से आया चाकू ? (ETV BHARAT)

लखीसरायः घटना बेहद खतरनाक तो है ही, परेशान करनेवाली है. आप भी हैरान-परेशान होंगे जब आपको पचा चलेगा कि 7वीं क्लास के छात्रों के बीच चाकूबाजी की घटना हुई है. जी हां, लखीसराय के बड़हिया के एक स्कूल में हुई इस चाकूबाजी में 3 छात्र गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. सभी घायल छात्रों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

लंच ब्रेक के दौरान हुआ झगड़ाः घटना बड़हिया नगर परिषद के श्रीकृष्ण मध्य विद्यालय की है. जानकारी के मुताबिक लंच ब्रेक के दौरान दो छात्रों के बीच झगड़ा होने लगा. इसी दौरान एक छात्र ने अपनी जेब में रखा चाकू निकाला और दूसरे छात्र पर हमला कर दिया.इस दौरान चाकू लिए छात्र ने बीच बचाव के लिए दो छात्रों को भी चाकू मारकर घायल कर दिया.

रेफरल अस्पताल में इलाज जारीः इस घटना से पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया. स्कूल के शिक्षकों ने चाकूबाजी में घायल तीनो छात्रों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया.घायल तीन छात्रों में एक आठवी औ दो सातवीं कक्षा के छात्र हैं.वही आरोपी छात्र सातवीं क्लास का है.

"विद्यालय में लंच ब्रेक के दौरान दो छात्रों ने आपस मे किसी बात को लेकर झगड़ा कर लिया.इसी दौरान एक छात्र ने चाकू से तीन छात्रों पर हमला कर दिया. घायल छात्रों की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर है"-पुरुषोत्तम कुमार, प्रिंसिपल, श्रीकृष्ण मध्य विद्यालय

पूछताछ में जुटी पुलिसःइस घटना की खबर पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और आरोपी छात्र से पूछताछ कर रही है. पुलिस इस बात का पता लगाने में भी जुटी है कि आखिर 7वीं क्लास के छात्र के पास चाकू कहां से आया.

यो भी पढ़ेंःबेखौफ अपराधियों ने चाकू घोंपकर शिक्षक को मार डाला, एक गिरफ्तार - Murder in Madhubani

ABOUT THE AUTHOR

...view details